नई दिल्ली
Samsung ने आखिरकार अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट 9 से पर्दा उठा दिया है। Samsung Galaxy Note 9 को अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया गया। नया फैबलेट पिछले साल आए सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 का अपग्रेडेड वेरियंट है। नया गैलेक्सी नोट 9 पहले से बेहतर एस पेन स्टायलस के साथ आता है। फोन के टॉप-ऐंड मॉडल में 512 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है और 512 जीबी तक स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। यानी यूज़र के पास कुल 1 टीबी तक स्टोरेज पाने का विकल्प होगा। अमेरिका में फोन को स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है जबकि भारत में फोन सैमसंग के एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर के साथ आएगा।
Samsung Galaxy Note 9 की कीमत और उपलब्धता
गैलेक्सी नोट 9 स्मार्टफोन ब्लैक, कॉपर, पर्पल और ब्लू कलर वेरियंट में पेश किया गया है। फोन के 128GB वेरियंट की कीमत 999.99 डॉलर (करीब 68,700 रुपये) और 512GB वेरियंट (करीब 85,900 रुपये) की कीमत 1249.99 डॉलर रखी है। फोन के लिए अमेरिका में प्री-ऑर्डर्स 10 अगस्त, शुक्रवार से शुरू होंगे। वहीं हैंडसेट को 24 जुलाई को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Samsung Galaxy Note 9 के स्पेसिफिकेशन्स
नए सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 फैबलेट में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड(1440x2960 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस हैंडसेट में 2.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर दिया गया है। इस फैबलेट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प भी मिलेगा। दोनों वेरियंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। गैलेक्सी नोट 9 ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी नोट 9 में 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर हैं जो ऑटोफोकस और ड्यूल पिक्सल OIS से लैस हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन के साथ आने वाला S पेन पहले से बेहतर हुआ है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। सैमसंग का कहना है कि नया S पेन 40 सेकंड्स में चार्ज हो जाता है। गैलेक्सी नोट 8 में इनबिल्ट डेक्स सपॉर्ट है। नया नोट 9 आईपी68 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि फोन पानी में भीगने पर सुरक्षित रहेगा।
Samsung ने आखिरकार अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट 9 से पर्दा उठा दिया है। Samsung Galaxy Note 9 को अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया गया। नया फैबलेट पिछले साल आए सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 का अपग्रेडेड वेरियंट है। नया गैलेक्सी नोट 9 पहले से बेहतर एस पेन स्टायलस के साथ आता है। फोन के टॉप-ऐंड मॉडल में 512 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है और 512 जीबी तक स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। यानी यूज़र के पास कुल 1 टीबी तक स्टोरेज पाने का विकल्प होगा। अमेरिका में फोन को स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है जबकि भारत में फोन सैमसंग के एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर के साथ आएगा।
Samsung Galaxy Note 9 की कीमत और उपलब्धता
गैलेक्सी नोट 9 स्मार्टफोन ब्लैक, कॉपर, पर्पल और ब्लू कलर वेरियंट में पेश किया गया है। फोन के 128GB वेरियंट की कीमत 999.99 डॉलर (करीब 68,700 रुपये) और 512GB वेरियंट (करीब 85,900 रुपये) की कीमत 1249.99 डॉलर रखी है। फोन के लिए अमेरिका में प्री-ऑर्डर्स 10 अगस्त, शुक्रवार से शुरू होंगे। वहीं हैंडसेट को 24 जुलाई को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Samsung Galaxy Note 9 के स्पेसिफिकेशन्स
नए सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 फैबलेट में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड(1440x2960 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस हैंडसेट में 2.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर दिया गया है। इस फैबलेट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प भी मिलेगा। दोनों वेरियंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। गैलेक्सी नोट 9 ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी नोट 9 में 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर हैं जो ऑटोफोकस और ड्यूल पिक्सल OIS से लैस हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन के साथ आने वाला S पेन पहले से बेहतर हुआ है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। सैमसंग का कहना है कि नया S पेन 40 सेकंड्स में चार्ज हो जाता है। गैलेक्सी नोट 8 में इनबिल्ट डेक्स सपॉर्ट है। नया नोट 9 आईपी68 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि फोन पानी में भीगने पर सुरक्षित रहेगा।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment