वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए 'ब्लॉक' हमेशा से ही अच्छा फीचर रहा है। इस फीचर की सबसे खास बात यही है कि किसी अंजान या कॉन्टेक्ट लिस्ट में मौजूद वॉट्सऐप यूज़र्स को अगर ब्लॉक कर दिया जाए तो उसे पता नहीं चलता। ब्लॉक हुए यूज़र्स न तो आपको मेसेज भेज सकते हैं और न ही वॉट्सऐप पर कॉल कर सकते हैं। लास्ट सीन, यानी आखिरी बार वॉट्सऐप पर आनॅलाइन होने का समय भी अब सेटिंग्स के जरिए छिपाया जा सकता है। इसके चलते कई बार यह पता लगाना काफी मुश्किल होता है कि क्या किसी यूज़र ने आपको ब्लॉक किया है या फिर कुछ और बात है?
ऐसे में कुछ साधारण तरीकों से आप जान सकते हैं कि क्या संबधित वॉट्सऐप यूज़र ने आपको ब्लॉक कर रखा है या नहीं?
वॉट्सऐप लास्ट सीन
वॉट्सऐप पर आनॅलाइन होने का मतलब है कि वॉट्सऐप यूज़र के फोन में इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध है और यूज़र के फोन में वॉट्सऐप खुला हुआ है। लास्ट सीन वह समय है जब पर वॉट्सऐप यूज़र आखिरी बार वॉट्सऐप पर आनॅलाइन आया था। हालांकि, यह सेटिंग के जरिए छिपाया जा सकता है लेकिन अगर आप किसी का लास्ट सीन देख नहीं पा रहे तो उसका एक कारण यह भी हो सकता है कि उस यूज़र ने आपको ब्लॉक कर रखा है।
प्रोफाइल में कुछ न दिखना
वॉट्सऐप में किसी ब्लॉक यूज़र के मेसेज ब्लॉक करने वाले यूज़र को नहीं दिखते। साथ ही अगर किसी ने आपको ब्लॉक किया है तो वह आपका प्रोफाइल या उसमें हुए बदलाव भी नहीं देख पाएंगे।
पढ़े: WhatsApp में आई नई परेशानी, ब्लॉक कॉन्टेक्ट से आ रहे मेसेज
वॉट्सऐप मेसेज या कॉल न हो पाना
अगर आप किसी को वॉट्सऐप पर कॉल या मेसेज नहीं कर पा रहे हैं तो मुमकिन है कि उस व्यक्ति ने आपको ब्लॉक कर रखा हो। याद रखें कि वॉट्सऐप यूज़र द्वारा ब्लॉक होने पर उस यूज़र को किया गया आपका मेसेज डिलीवर दिखाएगा लेकिन उसमें केवल एक टिक ही होगा दो टिक नहीं होंगे।
किसी यूज़र के द्वारा ब्लॉक होने पर आप उस यूज़र को किसी ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएंगे। ऐसा करने पर हमेशा 'एरर' का मेसेज ही दिखाई पड़ेगा।
ये कुछ तरीके हैं जिनके जरिए आप जान सकते हैं कि किसी वॉट्सऐप यूज़र ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं?
मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स को ज्यादा सुविधा देने के लिए लगातार नए फीचर्स अपडेट करता रहता है। इन फीचर्स को अपडेट करने से यूजर्स को ऐप इस्तेमाल करने में ज्यादा आसानी होती है। यहां हम आज आपको वॉट्सऐप के कुछ ऐसे ही फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस फीचर से आपको यह पता चल जाएगा कि वॉट्सऐप ने आपका कौन सा डेटा कलेक्ट किया है। आप चाहें तो उन डेटा को डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग में अकाउंट सेक्शन में जाकर रिक्वेस्ट भेजनी होगी। अगले तीन दिनों के अंदर वॉट्सऐप आपको डेटा उपलब्ध करा देगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
वॉट्सऐप ने अपने आईओएस, ऐंड्रॉयड और विंडोज फोन यूजर्स के लिए रिस्ट्रिक्ट ग्रुप फीचर शुरु किया है। इस फीचर से ग्रुप में मैसेज भेजने की परमिशन सिर्फ एडमिन को होगी, ग्रुप के बाकी मेंबर्स सिर्फ मैसेज को पढ़ सकते हैं। अगर एडमिन परमिशन नहीं देता है तो मेंबर्स ग्रुप में फोटो, विडियो या डॉक्यूमेंट्स नहीं भेज सकेंगे।
फेसबुक एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है जिससे अब फेसबुक पोस्ट को सीधे वॉट्सऐप पर शेयर किया जा सकेगा। हालांकि फेसबुक या वॉट्सऐप ने इस बारे में अभी कोई ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं दी है लेकिन कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्हें यह फीचर उनके फेसबुक ऐप पर मिल गया है।
ऐंड्रॉयड बिजनस ऐप के लिए वॉट्सऐप ने चैट फिल्टर्स फीचर शुरु किया है जिससे वॉट्सऐप बिजनस अकाउंट्स के एडमिन मैसेज को आसानी से ढूंढ सकते हैं। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए एडमिन को सिर्फ सर्च बार पर टैप करना होगा।
वॉट्सऐप पर ग्रुप विडियो कॉलिंग फीचर को जल्दी शुरु करने की बात कही गई है लेकिन कुछ ऐंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स का कहना है कि उन्होंने इसका इस्तेमाल कर लिया है। इस फीचर को वॉट्सऐप पर वन टू वन विडियो कॉलिंग के दौरान देखा जा सकता है। कॉल के दौरान ऊपर राइट कार्नर पर एक छोटा आइकन दिखेगा जिसे टैप करके और लोगों को कॉल में जोड़ा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment