नई दिल्ली
कई महीनों से खबरें हैं कि जियो जल्द ही एफटीटीएच सर्विस यानी ब्रॉडबैंड क्षेत्र में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल जियो को चुनौती देने के लिए लगातार नए ब्रॉडबैंड प्लान पेश कर रही है। बीएसएनएल ने अब दो नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं। BSNL के Fibro Combo ULD 777 प्लान में 500 जीबी डेटा मिलता है जिसमें 50 एमबीपीएस तक स्पीड मिलेगी। वहीं Fibro Combo ULD 1277 नाम के प्लान में 750 जीबी डेटा मिलेगा जो 100 एमबीपीएस तक स्पीड से चलेगा। जियो फाइबर के अलावा इन प्लांस को कंपनी ने लोकल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स जैसे स्पेक्ट्रानेट और एसीटी फाइबरनेट को चुनौती देने के लिए भी लॉन्च किया है।
इन दोनों नए प्लान में बीएसएनएल सब्सक्राइबर्स को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का विकल्प मिलेगा। एक ट्विटर यूजर ने बीएसएनएल के आधिकारिक सर्कुलर को पोस्ट कर इस जानकारी को सार्वजनिक किया। ये दोनों प्लान अंडमान और निकोबार के अलावा सभी टेलिकॉम सर्किल में लागू होंगे। नए प्लान को लेने के लिए एक महीने के टैरिफ के बराबर सिक्यॉरिटी जमा करानी होगी और ये सिर्फ नए एफटीटीएच यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।
Fibro Combo ULD 777 ब्रॉडबैंड प्लान में एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद 2 एमबीपीएस स्पीड रह जाएगी। यूजर चाहें तो लंबे समय के लिए भी इन प्लान को चुन सकते हैं। एक साल के लिए 8,547 रुपये, 2 साल के लिए 16,317 रुपये और 3 साल के लिए 23,310 रुपये चुकाने होंगे।
वहीं Fibro Combo ULD 1277 में एफयूपी स्पीड के बाद डेटा स्पीड घटकर 2 एमबीपीएस रह जाती है। एक साल के लिए इस प्लान को 14,047 रुपये, 2 साल के लिए 26,817 रुपये और 3 साल के लिए 38,310 रुपये चुकाने होंगे।
बता दें कि बीएसएनएल ने हाल ही में अपने नॉन-एफटीटीएच ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए थे। BSNL ने इन प्लान को नए सब्सक्राइबर्स को लुभाने के इरादे से पेश किया है। नॉन-FTTH बीएसएनएल प्लान की शुरुआत 99 रुपये से होती है जो 399 रुपये तक जाती है। ग्राहकों को इन प्लान में 45 जीबी डेटा हर महीने 600 जीबी तक मिलेगा।
कई महीनों से खबरें हैं कि जियो जल्द ही एफटीटीएच सर्विस यानी ब्रॉडबैंड क्षेत्र में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल जियो को चुनौती देने के लिए लगातार नए ब्रॉडबैंड प्लान पेश कर रही है। बीएसएनएल ने अब दो नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं। BSNL के Fibro Combo ULD 777 प्लान में 500 जीबी डेटा मिलता है जिसमें 50 एमबीपीएस तक स्पीड मिलेगी। वहीं Fibro Combo ULD 1277 नाम के प्लान में 750 जीबी डेटा मिलेगा जो 100 एमबीपीएस तक स्पीड से चलेगा। जियो फाइबर के अलावा इन प्लांस को कंपनी ने लोकल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स जैसे स्पेक्ट्रानेट और एसीटी फाइबरनेट को चुनौती देने के लिए भी लॉन्च किया है।
इन दोनों नए प्लान में बीएसएनएल सब्सक्राइबर्स को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का विकल्प मिलेगा। एक ट्विटर यूजर ने बीएसएनएल के आधिकारिक सर्कुलर को पोस्ट कर इस जानकारी को सार्वजनिक किया। ये दोनों प्लान अंडमान और निकोबार के अलावा सभी टेलिकॉम सर्किल में लागू होंगे। नए प्लान को लेने के लिए एक महीने के टैरिफ के बराबर सिक्यॉरिटी जमा करानी होगी और ये सिर्फ नए एफटीटीएच यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।
Fibro Combo ULD 777 ब्रॉडबैंड प्लान में एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद 2 एमबीपीएस स्पीड रह जाएगी। यूजर चाहें तो लंबे समय के लिए भी इन प्लान को चुन सकते हैं। एक साल के लिए 8,547 रुपये, 2 साल के लिए 16,317 रुपये और 3 साल के लिए 23,310 रुपये चुकाने होंगे।
वहीं Fibro Combo ULD 1277 में एफयूपी स्पीड के बाद डेटा स्पीड घटकर 2 एमबीपीएस रह जाती है। एक साल के लिए इस प्लान को 14,047 रुपये, 2 साल के लिए 26,817 रुपये और 3 साल के लिए 38,310 रुपये चुकाने होंगे।
बता दें कि बीएसएनएल ने हाल ही में अपने नॉन-एफटीटीएच ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए थे। BSNL ने इन प्लान को नए सब्सक्राइबर्स को लुभाने के इरादे से पेश किया है। नॉन-FTTH बीएसएनएल प्लान की शुरुआत 99 रुपये से होती है जो 399 रुपये तक जाती है। ग्राहकों को इन प्लान में 45 जीबी डेटा हर महीने 600 जीबी तक मिलेगा।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment