Xiaomi Redmi 6A पिछले रेडमी 5ए से कितना अलग है? - Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Sunday 17 June 2018

Xiaomi Redmi 6A पिछले रेडमी 5ए से कितना अलग है?

Redmi Note 5 Pro...
नई दिल्ली
शाओमी ने भारत में पिछले साल नवंबर में 'देश का स्मार्टफोन' रेडमी 5ए लॉन्च किया था। इस फोन के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,999 रुपये है जबकि 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट 6,999 रुपये में मिलता है। रेडमी 5ए को ग्राहकों ने खूब पसंद किया और इसे देश में जबरदस्त लोकप्रियता मिली। अब कंपनी ने रेडमी 5ए के अपग्रेड वेरियंट रेडमी 6ए को चीन में लॉन्च कर दिया है। रेडमी 6ए देखने में निश्चित तौर पर एक बेहद किफायती हैंडसेट की तरह नहीं दिखता और न ही यह रेडमी 5ए की तरह साधारण है। रेडमी 6ए का डिज़ाइन मॉडर्न है और यह देखने में अच्छा लगता है। शाओमी रेडमी 6ए को जल्द भारत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आइये जानते हैं कि नया रेडमी 6ए पुराने रेडमी 5ए से कितना अलग है?


लुक और डिज़ाइन

रेडमी 6ए और रेडमी 5ए दोनों में ही प्लस्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। दोनों फोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद नहीं है। शाओमी ने अपने रेडमी 6ए का डिज़ाइन थोड़े से महंगे रेडमी 6 की तरह ही दिया है। रेडमी 6ए आगे से देखने में रेडमी 6 की तरह ही लगता है और रियर भी काफी हद तक रेडमी 6 वाली ही है।
   
  • Redmi Note 5 Pro...

    फरवरी 2018 में Xiaomi ने रेडमी नोट 5 और Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। दोनों फोन एक साथ लॉन्च हुए लेकिन लॉन्च होने के 4 महीने बाद रेडमी के नोट 5 प्रो की डिमांड रेडमी के नोट 5 से कई गुना ज्यादा है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा लीजिए कि फ्लिपकार्ट पर सेल स्टार्ट होते ही यह फोन आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है जबकि रेडमी नोट 5 आप 1 घंटे तक भी खरीद सकते हैं। यह शाओमी की मार्केटिंग स्ट्रैटजी भी हो सकती है लेकिन कुछ तो बात है इस फोन में जो इसे बाकियों से अलग बनाती है। आखिर क्या हैं इस फोन की खासियतें जिसके कारण यह इतनी डिमांड में है। इस फोन को हमने पिछले 3 महीने से यूज किया है और आज हम आपको बता रहे हैं कि 3 महीने यूज करने के बाद फोन की परफॉर्मेंस में कोई बदलाव होता है या नहीं...

  • Redmi Note 5 Pro...

    फोन खरीदते समय यूजर के मन में एक बात आती है कि ऐसा फोन खरीदें जो हैंग ना हो और जिसमें मल्टी टॉस्किंग आसानी से हो जाए। इस मामले में यह फोन इस प्राइस रेंज का सबसे 'बेस्ट' स्मार्टफोन है। इसमें स्नैपड्रैगन का 636 प्रोसेसर के साथ 4GB और 6GB रैम दी गई है। यह प्रोसेसर आपको फोन चलाने में एक अच्छा एक्सपीरिअंस देता है।

    इसमें आप कई ऐप्स पर एक साथ काम कर सकते हैं। यह बिल्कुल भी हैंग नहीं होता। बता दें, यह भारत का पहला फोन है जिसमें स्नैपड्रैगन का 636 प्रोसेसर दिया गया था। अब आसुस के मैक्स प्रो M1 भी इसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।

  • Redmi Note 5 Pro...

    सेल्फी मैंने ले ली आज... लेकिन अगर आपके पास यह फोन है तो सिर्फ आज ही नहीं कल और परसों भी आप सेल्फी लेने से खुद को नहीं रोक पाएंगे। शाओमी ने इस फोन में अपनी कैमरा क्वॉलिटी को काफी इंप्रूव किया है। इससे पहले Mi के A1 में भी कैमरा क्वॉलिटी अच्छी थी लेकिन इसमें उसे और भी बेहतर बनाया गया है। इस फोन के रियर और फ्रंट दोनों कैमरे परफॉर्मेंस के मामले में एकदम फिट हैं।

    रियर में इसमें 12+5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो पोर्टेट, स्क्वॉयर, पैनोरमा, HDR जैसे मोड्स के साथ आता है। इन मोड्स में मैनुअल सेटअप करके आप कैमरा एक्सपीरिअंस को और भी शानदार बना सकते हैं। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें LED फ्लैश के साथ 20 MP का कैमरा दिया गया है जिससे आप रात में भी अच्छी सेल्फी खींच पाएंगे। इस फोन से खींचे गए फोटो को आप सोशल मीडिया पर बिना एडिट किए हुए अपलोड कर सकते हैं।

  • Redmi Note 5 Pro...

    फोन दिखने में एकदम प्रीमियम दिखता है। इसके घुमावदार किनारे फोन को अच्छा लुक देते हैं। पीछे की तरफ लगा फिंगर प्रिंट सेंसर और ड्यूल कैमरा सेटअप इसे लुक्स के मामले में बाकी फोन्स से अलग करते हैं। फ्रंट से देखने पर भी यह फोन काफी अट्रैक्टिव लगता है।

  • Redmi Note 5 Pro...

    इसमें 5.99 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। बड़ी स्क्रीन होने के कारण विडियोज देखने में एक अलग ही मजा आता है हालांकि फोन के ऊपर और नीचे की तरफ का कुछ हिस्सा फोन के किसी काम का नहीं है। चूंकि फोन में सॉफ्ट कीज दी गई हैं जिसके कारण सॉफ्ट कीज वाले हिस्से के साथ नीचे का हिस्सा भी खाली रहता है जो विडियो देखते वक्त आपको परेशान कर सकता है।

  • Redmi Note 5 Pro...

    स्टोरेज:
    इस फोन के दोनों वेरियंट्स में ही 64 GB का स्टोरेज दिया गया है जिसमें आपके काम का 54.15 GB काम आता है। एक आम यूजर के लिहाज से यह आपके लिए बहुत है और आपको किसी माइक्रो SD की कमी नहीं महसूस होती।

    बैटरी:
    इस फोन में 4000 mAh पावर वाली बैटरी दी गई है। हेवी यूज करने पर यह आराम से एक दिन तक चलता है और अगर आप सिर्फ नॉर्मल यूज करते हैं तो यह आपको 2 से 2.5 दिन तक का बैकअप देता है। इसमें फास्ट चार्जिंग भले ही ना दी गई हो लेकिन चार्ज होने के मामले में यह बाकी Mi फोन्स से फास्ट है।

  • Redmi Note 5 Pro...

    कोई भी चीज बिल्कुल पर्फेक्ट नहीं होती, यह बात इस फोन पर भी लागू होती है। वैसे तो इस फोन में कमी के लिहाज से कुछ नहीं है लेकिन फिर भी कुछ बातें हैं जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए।

    1. साइज बड़ा और वजन में भारी:
    इस फोन की एक कमी इसका साइज में ज्यादा बड़ा और भारी होना है। इस फोन का वजन 181 ग्राम है जो आपके लिए भारी हो सकता है। साथ ही वजन में भारी और स्क्रीन बड़ी होने के कारण आपको सेल्फी खींचने में दिक्कत आती है। कुल मिलाकर एक हाथ से चलाने के हिसाब से यह फोन ज्यादा हैंडी नहीं है।

    2. YouTube विडियो देखने पर स्क्रीन:
    इस फोन में स्क्रीन के नीचे की ओर सॉफ्ट कीज दी गई हैं। इसके कारण यूट्यूब विडियो देखते समय सॉफ्ट कीज वाला हिस्सा बिल्कुल खाली रहता है जो आपको बुरा फील करा सकता है। आपको लगेगा कि विडियो कटा-कटा सा आ रहा है। हालांकि ऐमजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स पर विडियो देखने में ऐसी समस्या नहीं आती लेकिन यूट्यूब विडियो देखने में आपको अजीब लग सकता है।

    3. दोनों सिम 4G नहीं
    इस फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है जिसमें दोनों सिम एक साथ 4G नेटवर्क पर काम नहीं करतीं। यूं समझ लीजिए कि अगर आपने फोन में जियो सिम लगाया तो आपको नेट भी Jio से ही चलाना पड़ेगा। अगर दूसरे नेटवर्क पर इंटरनेट यूज करेंगे तो जियो का नेटवर्क चला जाएगा।

    बता दें, इसके 4 GB वेरियंट की कीमत 14,999 तो 6GB वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। यह मिड रेंज के हिसाब से एक बेस्ट स्मार्टफोन फोन है। आप बिना जेब ज्यादा हल्की किए एक 'भारी' फोन खरीद सकते हैं।


डिस्प्ले
रेडमी 6ए में 5.45 इंच एचडी+ (1440x720 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। वहीं रेडमी 5ए में 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। रेडमी 6ए कंपनी का पहला अल्ट्रा-अफॉर्डेबल स्मार्टफोन है जो बेज़ल-लेस डिस्पले के साथ आता है।

प्रोसेसर
रेडमी 6ए में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं रेडमी 5ए में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है।

रैम व स्टोरेज
रेडमी 6ए में 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं रेडमी 5ए भारत में 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज व 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज में मिलता है। फोन ऐक्सपेंडेबल स्टोरेज सपॉर्ट के साथ आता है।

ट्रिक्स: ऐसे आपका पुराना फोन करेगा घर की निगरानी!

कैमरा
रेडमी 6ए में पुराने रेडमी 5ए जैसा ही कैमरा सेटअप मिलता है। दोनों स्मार्टफोन्स में 13 मेगापिक्सल रियर व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी और ऑपरेटिंग सिस्टम
रेडमी 6ए ऐंड्रॉयड 8.1 ओरिया मीयूआई पर चलता है। जबकि रेडमी 5ए में ऐंड्रॉयड नूगा आधारित मीयूआई मिलता है। दोनों स्मार्टफोन्स को पावर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी दी गई है।

कीमत
रेडमी 6ए की कीमत चीन में 599 चीनी युआन (करीब 6,300 रुपये) रखी गई है। वहीं रेडमी 5ए की कीमत 4,999 रुपये की शुरुआती कीमत में भारत में मिलता है। फोन के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,999 रुपये है जबकि 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट 6,999 रुपये में मिलता है।
redmi 5a vs 6a
ऐसे पढ़ें वॉट्सऐप पर डिलीट किए गए मेसेज
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages