- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Wednesday 4 July 2018

नई दिल्ली
कीमत के लिहाज़ से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट बेहद चुनौती भरा है। शाओमी और वनप्लस जैसे ब्रैंड्स आक्रामक कीमतों और ऑनलाइन-ओनली रणनीति के दम ही सफल होने में कामयाब रहे हैं जबकि बाकी ब्रैंड इस रेस में पीछे रह गए। आसुस को भी शायद अब अहसास हो गया है और इसीलिए कंपनी ने ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 को दमदार स्पेसिफिकेशंस के साथ बजट कैटिगरी में सिर्फ ऑनलाइन प्रॉडक्ट के तौर पर पेश किया। अब, ताइवानी स्मार्टफोन निर्माता ने वनप्लस, शाओमी और ऑनर जैसे चीनी ब्रैंड्स वाली रणनीति अपनाई है।


यह भी पढ़ें: Asus ZenFone 5Z भारत में लॉन्च, जानें कीमत व सारे स्पेसिफिकेशंस

बुधवार को आसुस ज़ेनफोन 5ज़ेड फ्लैगशिप डिवाइस भारत में लॉन्च हो गया और यह एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बिकेगा। फोन में आईफोन X की तरह एक नॉच है और इसमें टॉप-एंड स्पेसिफिकेशंस मिलते हैं। 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ फोन पहले से बाज़ार में मौज़ूद वनप्लस 6 और ऑनर 10 को टक्कर देता है। हमने आसुस ज़ेनफोन 5ज़ेड के साथ लॉन्च इवेंट में थोड़ा समय गुज़ारा और देखा कि आसुस का यह फोन पहली बार इस्तेमाल करने पर कैसा लगता है। जानें हमें पहली नज़र में ज़ेनफोन 5ज़ेड कैसा लगा।


डिज़ाइन और बनावट
ज़ेनफोन 5ज़ेड देश में 9 जुलाई से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन मेटोर ब्लैक और मिडनाइट ब्लू कलर में मिलेगा। पहली नज़र में देखने पर फोन का ग्लॉसी रियर इसे प्रीमियम अहसास देता है। पकड़ने में फोन सुविधाजनक लगता है लेकिन ग्लास फिनिश के चलते यह हाथों से फिसलता है और इस पर उंगलियों के निशान भी आसानी से पड़ जाते हैं। लेकिन अच्छी बात है कि आसुस फोन के साथ एक क्लियर सॉफ्ट केस मुफ्त दे रही है। हैंडसेट में घुमावदार किनारे दिए गए हैं। रियर पर सबसे ऊपर बांयें कोने में दो रियर सेंसर हैं जो वर्टिकल डिज़ाइन के साथ आते हैं। उसके नीचे एक एलईडी फ्लैश दिया गया है। फोन के रियर पर ऊपर की तरफ बीच में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके नीचे आसुस की ब्रैंडिंग दिख जाएगी।

Asus Zenfone 5Z vs वनप्लस 6: कौन है ज्यादा दमदार?

फोन में दी गई 6.2 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसके ऊपर एक नॉच दी गई है। नॉच में फ्रंट कैमरा, ईयरपीस और सेंसर दिए गए हैं। फोन में नीचे की तरफ एक छोटी सी चिन है और किनारे पर दिए गए पतले बेज़ल इसे खूबसूरत बनाते हैं। आसुस के इस फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और हाई-रेज़ॉलूशन ऑडियो और डीटीएस हेडफोन X सपॉर्ट दिया है।

स्पेसिफिकेशंस
ज़ेनफोन 5ज़ेड में लेटेस्ट क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। चिपसेट एआई (आर्टिफशल इंटेलिजेंस) सपॉर्ट करता है और आसुस ने कई एआई फीचर्स फोन में दिए हैं। कैमरे में सीन डिटेक्शन और ऑब्जेक्ट रिकग्निशन के लिए एआई स्मार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। गैलरी ऐप में भी एआई के जरिए चेहरे, जगह और सीन के आधार पर फोटोज़ को छांटा जा सकता है।

फोन में 6 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। कंपनी ने फोन को 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है यानी आप एक साथ दो सिम कार्ड या फिर एक सिम कार्ड व एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल ही कर पाएंगे। ज़ेनफोन 5ज़ेड में 3300 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है। आसुस ने इवेंट में बैटरी के एआई चार्जिंग के साथ आने की जानकारी भी दी। फोन ऐंड्रॉयड 8.0 बेस्ड ज़ेनयूआई स्किन के साथ आता है। ज़ेनयूआई स्किन साफ-सुथरी लग रही है और इसमें पहले की तुलना में कई सुधार किए गए हैं।

कैमरा
फटॉग्रफी के लिए ज़ेनफोन 5ज़ेड में अपर्चर एफ/2.0 और 83 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12 मेगापिक्सल (सोनी आईएमएक्स363 सेंसर) प्राइमरी सेंसर और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। कैमरे से ली जाने वाली तस्वीरें बेहद शानदार आती हैं और हमें इनकी क्वॉलिटी अच्छी लगी। लेकिन हम आउटडोर में तस्वीरें नहीं ले पाए, इसलिए हम कैमरे को लेकर विस्तृत रिव्यू तक अपना फैसला रिज़र्व रखेंगे। कैमरे में कई सारे एआई सीन डिटेक्शन जैसे फूड, स्काई, स्नो, ग्रीनरी, पेट्स आदि मिलते हैं। रियल-टाइम पोर्ट्रेट इफेक्ट्स और ब्यूटिफिकेशन के लिए रियल-टाइम पोर्ट्रेट इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है।

फोन के 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से ली गई सेल्फी और विडियो भी प्रभावित करता है। हमें सेल्फी पसंद आईं और इन्हें सीधे सोशल मीडिया पर साझा किया जा सकता है। फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक की तरह भी काम करता है। फोन में मौज़ूद कई सारे आसुस ऐप जैसे गैलरी, थीम्स, क्लॉक, वेदर पहले से इंस्टॉल आते हैं और खराब बात है कि इन्हें अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकता है।

हमारे विचार
जे़नफोन मैक्स प्रो एम1 के साथ आसुस ने साबित कर दिया कि कंपनी स्पेसिफिकेशंस और कीमत, दोनों के साथ शाओमी को टक्कर देने के लिए तैयार है। नए ज़ेनफोन 5ज़ेड के साथ आसुस वनप्लस 6 और ऑनर 10 को चुनौती देगी और इसी वज़ह से हैंडसेट को किफायती दाम में पेश किया गया है। कीमत और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नया आसुस प्रभावित करता है और इसका डिज़ाइन व लुक हमें पसंद आया। लेकिन हर रोज इस्तेमाल करने पर फोन की परफॉर्मेंस कैसी रहती है, ये हमें विस्तृत रिव्यू के बाद ही पता चलेगा।

लॉन्च इवेंट में हमने फोन के साथ जितना समय बिताया, हमें यह पसंद आया। आसुस ने लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, एआईट टेक्नॉलज और नए डिज़ाइन के साथ एक बढिया पैकेज देने की कोशिश की है। आक्रामक कीमत, आसुस के लिए प्लस पॉइंट है। लेकिन क्या ज़ेनफोन5 ज़ेड एक पर्फेक्ट पैकेज बन पाएगा और यह खरीदने लायक है? जल्द ही हम डिटेल्ड रिव्यू के साथ आएंगे, जहां आपको सभी सवालों के जवाब मिलेंगे।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages