CBSE: 10वीं, 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम की डेटशीट जारी, देखें - Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Sunday 1 July 2018

CBSE: 10वीं, 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम की डेटशीट जारी, देखें

cbse date sheet for compartment exams has been released see here
नई दिल्ली
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने CBSE compartment exams 2018 (सीबीएसई कंपार्टमेंट एग्जाम्स 2018) के लिए डेटशीट जारी कर दी है। छात्र डेटशीट को cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। 10वीं के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम 16 जुलाई से शुरू होगा जबकि 12वीं क्लास के लिए 16 जुलाई से 24 जुलाई तक।

इसको भी पढ़ें: राजस्थान: 1197 वेकंसी, कल ही लास्ट डेट

12वीं क्लास की डेट शीट
16 जुलाई, 2018, बंगाली, तमिल, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, मलयालम, उड़िया, असमिया, कन्नड़, अरबी, फ्रेंच, नेपाली, लिम्बू, लेपचा, होम साइंस, तेलुगु-तेलंगाना, भूटिया, मिजो
17 जुलाई, 2018: गणित, पेंटिंग, हिंदुस्तानी संगीत
18 जुलाई, 2018: सामाजिक विज्ञान
19 जुलाई, 2018: विज्ञान (थ्योरी और प्रैक्टिकल)
20 जुलाई, 2018: हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी
21जुलाई, 2018: इंग्लिश कम्यूनिकेटिव, इंग्लिश लैंग्वेज और लिटरेचर
23 जुलाई, 2018: उर्दू कोर्स ए और बी, संस्कृत
24 जुलाई, 2018: फाउंडेशन ऑफ इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी, डाइनैमिक्स ऑफ रिटेलिंग, इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी, इंट्रोडक्शन टू फाइनैंशल मार्केट, इंट्रोडक्शन टू टूरिजम, ब्यूटी ऐंड वेलनेस, बेसिक ऐग्रिकल्चर, फूड प्रॉडक्शन, एलिमेंट्स ऑफ बुक कीपिंग ऐंड अकाउंटेंसी

इसको भी पढ़ें: जॉब ही जॉब: हो रहीं बंपर भर्तियां, जानें डीटेल में

कंपार्टमेंट एग्जाम की न्यूनतम योग्यता
12वीं क्लास के कंपार्टमेंट स्टूडेंट्स
12वीं प्राइवेट के स्टूडेंट सिर्फ उसी विषय का कंपार्टमेंट दे सकेंगे, जिसमें फेल हुए हैं। अगर स्टूडेंट्स के पास छह विषय था जिसमें से किसी दो में कंपार्टमेंट आई है तो सिर्फ कोई एक विषय में कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकता है।

इसको भी पढ़ें: SSC में आपके लिए हैं जॉब के ये सुनहरे मौके, जानें डीटेल में
10वीं कंपार्टमेंट एग्जाम
मार्च 2018 में पेपर दे चुके छात्र एक या दो विषय में कंपार्टमेंट दे सकते हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages