प्रेम त्रिपाठी, नई दिल्ली
हॉन्ग कॉन्ग बेस्ड कंपनी Infinix ने बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन Infinix Hot 6 लॉन्च कर दिया। कंपनी ने सबसे ज्यादा फोकस बड़ी स्क्रीन और बैटरी पर किया है। 7,999 रुपये कीमत वाले 'हॉट 6 प्रो' को जल्द ही Flipkart पर खरीदा जा सकेगा। डिवाइस को कुछ घंटे एक्स्पीरियंस करने के बाद एहसास हुआ कि बजट कैटिगरी में कॉम्पिटिशन कितना टफ हो गया है। इसका डिटेल रिव्यू तो आप इस वीकेंड पढ़ेंगे ही, उससे पहले जानते हैं कि आखिर कितना दमदार है यह फोन...
बड़ी बैटरी, डुअल कैमरा और फेस अनलॉक
हॉट 6 प्रो, 5.99 इंच के फुल व्यू HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉलूशन 720X1440 पिक्सल है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 72% है। डिवाइस का वजन सिर्फ 158 ग्राम है जो 4000 mAh की बैटरी होने के बावजूद बड़ी बात है। हॉट 6 प्रो में 3 GB रैम और 32 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। मेमरी को कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रियर कैमरा डुअल सेटअप के साथ आता है।
यह 13+2 मेगापिक्सल है। फ्रंट कैमरा 5 MP का है। दोनों ही कैमरे फ्लैश के साथ आते हैं। डिवाइस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट से लैस है और ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। इसका कस्टम यूआई हमिंगबर्ड 3.2 है। फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन सिक्यॉरिटी को मजबूत बनाते हैं। डेडिकेटेड सिम स्लॉट से 2 सिम और माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का ऑप्शन मिल जाता है।
पतले बेजल्स और शार्प कलर हैं खूबी
डिवाइस देखने में औसत लगता है और अनलॉक करने पर क्वॉलिटी का पता चल जाता है। स्लिम बेजल्स वाले इस फोन में डिस्प्ले कर्व के साथ है। कलर्स ब्राइट और शार्प हैं। रात में आई केयर फीचर ऑन करने पर आंखों का रिलैक्स मिलने का दावा भी इनफिनिक्स ने किया है। डिवाइस स्क्रीन पर ऊपर की ओर स्लाइड करने पर ऐप्स अल्फाबेटिकली सामने आते हैं। मतलब, A से शुरू होने वाला ऐप पहले और Y वाले सबसे आखिर में दिखते हैं। 18:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ फुल व्यू डिस्प्ले विडियो एक्स्पीरियंस को शानदार बनाता है।
ब्यूटी और पोट्रेट मोड हैं कैमरे की जान
8 हजार की रेंज में डुअल रियर कैमरा सेटअप देकर इनफिनिक्स ने कॉम्पिटिशन को टफ कर दिया है। यह अडवांस फीचर्स से लैस है। ब्यूटी, पोट्रेट मोड के अलावा प्रफेशनल मोड के जरिए तस्वीरों को उम्दा बनाया जा सकता है। 5MP के फ्रंट कैमरा से अच्छी सेल्फी क्लिक की जा सकती हैं, वह भी बुके मोड के साथ।
हमने कुछ तस्वीरें क्लिक कीं। सभी इनडोर थीं और रिजल्ट बढ़िया रहा। अच्छी बात यह है कि फ्लैश की मदद से अंधेरे में भी बेहतर फोटो लिए जा सकते हैं। हां! ऑटो एचडीआर का ऑप्शन यहां नहीं मिलता है। विडियो रिकॉर्डिंग 1080 पिक्सल के साथ ली जा सकती है। फुल व्यू में भी तस्वीर ले सकते हैं, लेकिन तब सेंसर 8.7MP तक ही सपॉर्ट करता है।
12 घंटे विडियो प्लेबैक का दावा
4 हजार एमएएच की बैटरी डिवाइस का प्लस पॉइंट है। हमने जब फोन स्टार्ट किया तो 64% बैटरी थी। 3 घंटे इस्तेमाल के बाद वह 52% पर पहुंची थी। इनफिनिक्स का भी दावा है कि यूजर्स 12 घंटे का विडियो प्लेबैक और 37 घंटे नॉनस्टॉप ऑडियो सुन सकते हैं।
तारीफ के काबिल है कस्टम यूआई
क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट का इस्तेमाल इस रेंज में करना बड़ी बात है, क्योंकि ज्यादातर कंपनियां यहां मीडियाटेक का प्रोसेसर इस्तेमाल कर रही हैं। तारीफ करनी होगी कस्टम यूआई की। हमिंगबर्ड 3.2, इनफिनिक्स के सिस्टर ब्रैंड आईटेल, टेक्नो में इस्तेमाल हो रहे कस्टम यूआई से काफी मिलता-जुलता है। ऐप आइकन मीडियम साइज के हैं और लुक में अच्छे दिखते हैं। वॉलपेपर्स और थीम लुभाती हैं। कई बार सिलेक्ट करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सी ज्यादा अच्छी है।
और क्या खास
इस फोन को सैंडस्टोन ब्लैक, मैजिक गोल्ड, सिटी ब्लू और बोर्डएक्स रेड कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है। खास फीचर्स की बात करें तो इनफिनिक्स ने पीएचएक्स ब्राउजर दिया है। इसके जरिए गूगल सर्च को और अडवांस बना सकते हैं। ऐप फ्रीजर, मोबाइल क्लीन जैसे फीचर काम के लगते हैं। एक चीज जो खटकती है वह यह कि ब्लू बॉक्स में रेड वैरिएंट की फोटो और अंदर ब्लैक वैरियंट।
हॉन्ग कॉन्ग बेस्ड कंपनी Infinix ने बुधवार को अपना नया स्मार्टफोन Infinix Hot 6 लॉन्च कर दिया। कंपनी ने सबसे ज्यादा फोकस बड़ी स्क्रीन और बैटरी पर किया है। 7,999 रुपये कीमत वाले 'हॉट 6 प्रो' को जल्द ही Flipkart पर खरीदा जा सकेगा। डिवाइस को कुछ घंटे एक्स्पीरियंस करने के बाद एहसास हुआ कि बजट कैटिगरी में कॉम्पिटिशन कितना टफ हो गया है। इसका डिटेल रिव्यू तो आप इस वीकेंड पढ़ेंगे ही, उससे पहले जानते हैं कि आखिर कितना दमदार है यह फोन...
बड़ी बैटरी, डुअल कैमरा और फेस अनलॉक
हॉट 6 प्रो, 5.99 इंच के फुल व्यू HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिजॉलूशन 720X1440 पिक्सल है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 72% है। डिवाइस का वजन सिर्फ 158 ग्राम है जो 4000 mAh की बैटरी होने के बावजूद बड़ी बात है। हॉट 6 प्रो में 3 GB रैम और 32 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। मेमरी को कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रियर कैमरा डुअल सेटअप के साथ आता है।
यह 13+2 मेगापिक्सल है। फ्रंट कैमरा 5 MP का है। दोनों ही कैमरे फ्लैश के साथ आते हैं। डिवाइस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट से लैस है और ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। इसका कस्टम यूआई हमिंगबर्ड 3.2 है। फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन सिक्यॉरिटी को मजबूत बनाते हैं। डेडिकेटेड सिम स्लॉट से 2 सिम और माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का ऑप्शन मिल जाता है।
पतले बेजल्स और शार्प कलर हैं खूबी
डिवाइस देखने में औसत लगता है और अनलॉक करने पर क्वॉलिटी का पता चल जाता है। स्लिम बेजल्स वाले इस फोन में डिस्प्ले कर्व के साथ है। कलर्स ब्राइट और शार्प हैं। रात में आई केयर फीचर ऑन करने पर आंखों का रिलैक्स मिलने का दावा भी इनफिनिक्स ने किया है। डिवाइस स्क्रीन पर ऊपर की ओर स्लाइड करने पर ऐप्स अल्फाबेटिकली सामने आते हैं। मतलब, A से शुरू होने वाला ऐप पहले और Y वाले सबसे आखिर में दिखते हैं। 18:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ फुल व्यू डिस्प्ले विडियो एक्स्पीरियंस को शानदार बनाता है।
ब्यूटी और पोट्रेट मोड हैं कैमरे की जान
8 हजार की रेंज में डुअल रियर कैमरा सेटअप देकर इनफिनिक्स ने कॉम्पिटिशन को टफ कर दिया है। यह अडवांस फीचर्स से लैस है। ब्यूटी, पोट्रेट मोड के अलावा प्रफेशनल मोड के जरिए तस्वीरों को उम्दा बनाया जा सकता है। 5MP के फ्रंट कैमरा से अच्छी सेल्फी क्लिक की जा सकती हैं, वह भी बुके मोड के साथ।
हमने कुछ तस्वीरें क्लिक कीं। सभी इनडोर थीं और रिजल्ट बढ़िया रहा। अच्छी बात यह है कि फ्लैश की मदद से अंधेरे में भी बेहतर फोटो लिए जा सकते हैं। हां! ऑटो एचडीआर का ऑप्शन यहां नहीं मिलता है। विडियो रिकॉर्डिंग 1080 पिक्सल के साथ ली जा सकती है। फुल व्यू में भी तस्वीर ले सकते हैं, लेकिन तब सेंसर 8.7MP तक ही सपॉर्ट करता है।
12 घंटे विडियो प्लेबैक का दावा
4 हजार एमएएच की बैटरी डिवाइस का प्लस पॉइंट है। हमने जब फोन स्टार्ट किया तो 64% बैटरी थी। 3 घंटे इस्तेमाल के बाद वह 52% पर पहुंची थी। इनफिनिक्स का भी दावा है कि यूजर्स 12 घंटे का विडियो प्लेबैक और 37 घंटे नॉनस्टॉप ऑडियो सुन सकते हैं।
तारीफ के काबिल है कस्टम यूआई
क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट का इस्तेमाल इस रेंज में करना बड़ी बात है, क्योंकि ज्यादातर कंपनियां यहां मीडियाटेक का प्रोसेसर इस्तेमाल कर रही हैं। तारीफ करनी होगी कस्टम यूआई की। हमिंगबर्ड 3.2, इनफिनिक्स के सिस्टर ब्रैंड आईटेल, टेक्नो में इस्तेमाल हो रहे कस्टम यूआई से काफी मिलता-जुलता है। ऐप आइकन मीडियम साइज के हैं और लुक में अच्छे दिखते हैं। वॉलपेपर्स और थीम लुभाती हैं। कई बार सिलेक्ट करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सी ज्यादा अच्छी है।
और क्या खास
इस फोन को सैंडस्टोन ब्लैक, मैजिक गोल्ड, सिटी ब्लू और बोर्डएक्स रेड कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है। खास फीचर्स की बात करें तो इनफिनिक्स ने पीएचएक्स ब्राउजर दिया है। इसके जरिए गूगल सर्च को और अडवांस बना सकते हैं। ऐप फ्रीजर, मोबाइल क्लीन जैसे फीचर काम के लगते हैं। एक चीज जो खटकती है वह यह कि ब्लू बॉक्स में रेड वैरिएंट की फोटो और अंदर ब्लैक वैरियंट।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment