- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Sunday 8 July 2018

नई दिल्ली
Samsung Galaxy A6+ को भारत में गैलेक्सी ए6, गैलेक्सी जे8 और गैलेक्सी जे6 के साथ लॉन्च किया गया। सैमसंग ने गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ स्मार्टफोन्स में अपनी इनफिनिटी डिस्प्ले स्क्रीन दी थी। अब दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज ने अपने कम कीमत वाले मॉडल्स में भी इनफिनिटी स्क्रीन देना शुरू कर दिया है। हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी ए और गैलेक्सी जे सीरीज़ स्मार्टफोन्स भी इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ आते हैं। हमने गैलेक्सी ए6+ स्मार्टफोन को कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया और जांचा-परखा कि रोजमर्रा की जरूरत के लिए यह फोन कैसा है। आइये करते हैं फिोन का रिव्यू।


स्पेसिफिकेशंस:
6 इंच सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, अड्रेनो 506 जीपीयू, 3500 एमएएच बैटरी, 64 जीबी स्टोरेज (128 जीबी तक ऐक्सपेंडेबल), ड्यूल सिम, 16 मेगापिक्सल प्राइमरी (अपर्चर एफ/1.7) और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी (अपर्चर एफ/1.9) सेंसर। अपर्चर एफ/1.9 के साथ 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास, 4जी वीओएलटीई, हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट।
कीमत: 25,999 रुपये

डिज़ाइन और बनावट
गैलेक्सी ए6+ मेटल बॉडी के साथ आता है और देखने में महंगे फोन जैसा प्रीमियम लगता है। फोन में आगे की तरफ दी गई इनफिनिटी डिस्प्ले इसे खूबसूरत बनाती है, हालांकि इसमें आपको चारों तरफ बेज़ल दिखेंगे। रिव्यू के दौरान कई बार हाथ से छूटने पर भी इसे कोई नुकसान नहीं हुआ और इसकी वजह है इसकी मजबूत बॉडी। 7.9 मिलीमीटर मोटाई वाले इस फोन का वज़न 191 ग्राम है। स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर में आता है। फोन के रियर पैनल पर ऊपर व नीचे की तरफ एंटीना लाइंस हैं। ऊपर की तरफ बीच में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है और इसके नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है। इसके नीचे सैमसंग का लोगो दिखेगा। कैमरे के ठीक नीचे सेंसर दिए जाने के चलते कई बार हमें इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई।

हैंडसेट में दांयीं तरफ पावर बटन है और इसके ऊपर लाउडस्पीकर मिलेगा। स्पीकर की जगह हमें ठीक नहीं लगी क्योंकि कई बार विडियो देखते या गेम खेलते समय हम इसे अपने हाथ से कवर कर बैठे और यह थोड़ा अजीब है। स्पीकर से आने वाली आवाज ठीकठाक है। बांयीं तरफ वॉल्यूम बटन्स दिए गए हैं। इसके अलावा 1 नैनो सिम कार्ड ट्रे और एक दूसरी ट्रे है जिसमें दूसरे सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड के लिए स्लॉट मिलता है। फोन में नीचे की तरफ ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेंगे। बॉक्स में स्मार्टफोन के साथ एक चार्जर, डेटा केबल और ईयरफोन्स मिलती है। साथ आने वाली डेटा केबल का साइज़ बहुत छोटा है।

डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर
गैलेक्सी ए6+ में 6 इंच फुल एचडी+ (1080x2220 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन की सबसे अहम खासियत है इनफिनिटी डिस्प्ले और इसके शानदार कलर्स, बेहतरीन व्यूइंग ऐंगल्स के चलते यह शानदार अनुभव देता है। हमें फोन में विडियो देखने और गेम खेलना अच्छा लगा। स्क्रीन ऑलवेज़-ऑन-मोड के साथ आती है जिससे फोन को ऐक्टिव किए बिना ही समय, तारीख, बैटरी लेवल और मिस्ड कॉल्स व अलार्म की नोटिफिकेशंस देखी जा सकती हैं।

गैलेक्सी ए6+ ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है जिसके ऊपर सैमसंग की एक्सपीरियंस 9.0 कस्टम स्किन मिलती है। फोन में सैमसंग के ऐप्स, गूगल ऐप्स और माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स के लिए सूट है जिन्हें अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकता। सैमसंग एक्सपीरियंस यूज़र इंटरफेस थोड़ा मुश्किल भरा लगता है। सैमसंग के ऐप 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के हिसाब से ऑप्टिमाइज़्ड हैं और इन्हें इस्तेमाल करना आसान है। फोन में अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड, एंटी-वायरस ऐप, वन-हैंडेड मोड और थीम सपॉर्ट जैसे फीचर्स हैं।

अब बात सैमसंग के नए 'Chat over Video' फीचर की, जिसके जरिए यूजर्स विडियो देखते वक्त मेसेज या वॉट्सऐप पर चैट कर सकते हैं। इस फीचर ने अच्छी तरह काम किया और हमें यह काम का लगा। फोन में सैमसंग पे मिनी और सैमसं मॉल जैसे ऐप भी हैं। इसके अलावा एस बाइक मोड भी मिलता है जो टू-वीलर्स की सेफ्टी के लिए बनाया गया है। स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर और जियोमैग्नेटिक सेंसर मिलेंगे।

कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी ए6+ स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। रियर कैमरे से ली गईं तस्वीरें अच्छी आती हैं। अच्छी रोशनी में ली गईं तस्वीरों में कलर अच्छे दिखते हैं और डिटेलिंग भी बढ़िया रहती है। वहीं कम रोशनी में कैमरे से ली गईं तस्वीरें डार्क रहती हैं और इनमें नॉयज़ देखा जा सकता है। 24 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से ली गई तस्वीर भी शानदार डिटेलिंग के साथ आती है लेकिन अगर रोशनी अच्छी हो तब। कम रोशनी में यहां भी क्वालिटी कम हो जाती है।

कैमरा ऐप में कई सारे मोड्स जैसे नाइट, स्पोर्ट्स और पैनोरमा मिलते हैं। एक प्रो मोड भी है जिससे मीटर, एक्सपोज़र, आईएसओ और वाइट बैलेंस एडजस्ट कर सकते हैं। कैमरा ऐप में एआर स्टिकर्स का भी विकल्प है और ह फ्रंट व रियर दोनों कैमरों के लिए काम करता है।

गैलेक्सी ए6+ के फ्रंट वल रियर दोनों कैमरों से बोकेह इफेक्ट वाली तस्वीरें कैद की जा सकती हैं। सैमसंग के इस फोन में बैकग्राउंड ब्लर करने के लिए लाइव फोकस फीचर दिया गया है, जिसके जरिए यूजर्स रियर कैमरे में तस्वीर लेने से पहले ही डेप्थ-ऑफ-फील्ड इफेक्ट देख सकते हैं। सेल्फी कैमरे से ली गई तस्वीरों में बैकग्राउंड ब्लर करने के लिए सॉफ्टवेयर अल्गोरिद्म का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन बोकेह इफेक्ट वाली सेल्फी में डिटेलिंग की कमी रहती है। फोन के फ्रंट व रियर कैमरे से 1080 पुक्सल पर विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फोन से रिकॉर्ड की गई विडियो की क्वॉलिटी ठीक रहती है।

परफॉर्मेंस

हर रोज इस्तेमाल के लिए गैलेक्सी ए6+ ठीक फोन है और इससे वेब ब्राउज़िंग, वॉट्सऐप और ट्विटर चलाने जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं। हालांकि, फोन कई बार हैंग हो जाता है और रिस्पॉन्स करना बंद कर देता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोससेर दिया गया है जो आजकल 10,000 रुपये से कम दाम वाले स्मार्टफोन्स में दिया जा रहा है। 25,000 रुपये की कैटिगरी वाले फोन में इतना कमजोर प्रोसेसर इसकी सबसे बड़ी खामी है।

4जी कनेक्टिविटी में हैंडसेट ठीक तरह काम करता है और सबसे अच्छी बात है कि यह गर्म नहीं होता। अड्रेनो 506 जीपीयू के चलते फोन में गेम खेलना बढ़िया अनुभव रहा। गैलेक्सी ए6+ में दिए गए 'गेम एक्सप्लोरर' ऐप से हम नॉर्मल, बैटरी सेविंग और हाई-परफॉर्मेंस जैसे मोड पर स्विच कर पाए। गैलेक्सी ए6+ में फेस रिकग्निशन फीचर भी है। अच्छी रोशनी में फेस अनलॉक फीचर ठीक तरह काम करता है। लेकिन हमने देखा कि अगर आपने फेस रिकग्निशन सेट करते समय चश्मा नहीं पहना था और आप बाद में चश्मा पहनकर फोन अनलॉक करना चाहते हैं तो यह आपका चेहरा नहीं पहचानता। जबकि दूसरे स्मार्टफोन्स में हमें ऐसी दिक्कत देखने को नहीं मिली। फोन में दिए गए फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक, दोनों ही फीचर से ज्यादा बेहतर हमें पासकोड के जरिए स्मार्टफोन को अनलॉक करना लगा।

बैटरी लाइफ
फोन की बैटरी लाइफ काफी अच्छी है। हम एक बार चार्ज करने पर मीडियम इस्तेमाल के साथ फोन को एक दिन से ज्यादा तक चला पाए। लेकिन हमने पाया कि फोन बहुत धीमे चार्ज होता है। साथ आने वाले चार्जर से गैलेक्सी ए6+ को चार्ज होने में करीब 2.5 घंटे से ज्यादा लग जाता है।

हमारा फैसला
सैमसंग गैलेक्सी ए6+ में शानदार कलर्स और व्यूइंग ऐंगल्स वाली इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट की बिल्ड क्वॉलिटी मजबूत है और बैटरी लाइफ भी बढ़िया रहती है। अच्छी बात है कि फोन को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्लैटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।

स्मार्टफोन को 25,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था लेकिन कंपनी द्वारा फोन की कीमत कम करने की खबरें हैं। लेकिन भारी बॉडी, खराब फेस अनलॉक फीचर और परफॉर्मेंस इसकी बड़ी खामियां हैं। स्मार्टफोन को नोकिया 7 प्लस, ऑनर 8 प्रो और कई दूसरे स्मार्टफोन्स से कड़ी टक्कर मिलेगी जो अपनी कीमत के लिहाज़ से दमदार स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages