- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Thursday 26 July 2018

ये हैं दुनिया के सबसे मजबूत स्मार्टफोन्स
नई दिल्ली
Vivo
के मिड रेंज का स्मार्टफोन vivo V9 youth की कीमतों में कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन को 18,990 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब इसकी कीमत 16,990 रुपये कर दी गई है। इसकी कीमत पूरे 2 हजार रुपये घटाई गई है। यह हैंडसेट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बिकता है। यह फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन और पेमेंटडॉटकॉम पर उपलब्ध है और ये पोर्टल्स अभी इस फोन को 17,990 रुपये में बेच रहे हैं।

वीवो वी9 यूथ इस साल अप्रैल में लॉन्च हुआ था। इसका सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरियंट उपलब्ध है जिसमें 4जीबी RAM और 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। इस फोन में 6.3 इंच का फुलव्यू डिस्प्ले 2.0 है जो 19:9 ऐसपेक्ट रेशिओ के साथ उपलब्ध है।

Samsung Gear IconX वायरलेस ईयरबड भारत में लॉन्च

इस फोन में Qualcomm snapdragon 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है। बैटरी की बात करें तो वीवो वी9 यूथ में 3.260mAh की बैटरी उपल्ब्ध है।

   
  • ये हैं दुनिया के सबसे मजबूत स्मार्टफोन्स

    कई बार ऐसा होता है कि फोन हमारे हाथ से छूटकर गिर जाता है और हम यह सोचकर सहम जाते हैं कि कहीं फोन टूट तो नहीं गया? फोन अगर पानी में गिर जाए या गलती से भी उस पर पानी आ जाए, तो भी हमारें अंदर फोन की सेफ्टी को लेकर डर बैठ जाता है। कंपनियां भी इस बात से वाकिफ हैं और शायद इसीलिए ऐसे फोन भी डिजाइन किए गए हैं, जो काफी हद तक मज़बूत और सुरक्षित हैं:

  • ये हैं दुनिया के सबसे मजबूत स्मार्टफोन्स

    बात जब मजबूत और स्मार्ट फोन्स की हो, तो Cat S61 से ही बात शुरू की जाए तो बेहतर है। इस फोन में ऐसे-ऐसे टूल्स हैं, जो किसी भी ज़िंदगी को आसान बना दें। यह फोन मुश्किल से मुश्किल कंडिशन में काम कर सकता है। यह न सिर्फ तापमान को माप सकता है बल्कि अगर घर के अंदर पलूशन बढ़ गया तो उसकी भी जानकारी देता है। यह फोन ऐल्युमिनियम और ब्लैक प्लास्टिक से बना हुआ है, जो इसे और भी रेज़िस्टेंट बनाता है। खास बात यह है अगर इस फोन को एक घंटे तक भी पानी में रखा जाए तो इस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

  • ये हैं दुनिया के सबसे मजबूत स्मार्टफोन्स

    यह न सिर्फ वॉटर रेज़िस्टेंट है बल्कि इसपर लगा कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 इसे और भी सुरक्षित बनाता है। इस फोन में जीपीएस, बारोमीटर, कम्पस और 4000mAh की बैटरी है। इस फोन को खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपने रोमांचकर सफर को कैद करना चाहते हैं। एक्सट्रीम से भी एक्सट्रीम कंडिशन्स में यह फोन उनका साथ कभी नहीं छोड़ेगा।

  • ये हैं दुनिया के सबसे मजबूत स्मार्टफोन्स

    देखने में यह फोन भले ही छोटा है, लेकिन इसके काम बहुत बड़े हैं। दुनिया के बेस्ट फोन्स में शामिल Unihertz Atom पूरी तरह से वॉटरप्रूफ है और बैटरी भी ज़बरदस्त है। इसकी बैटरी आराम से 3 से 4 दिनों तक चल सकती है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी का स्टोरेज है। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और फ़ेशल रेकग्निशन यानी चेहरा पहचानने की तकनीक जैसे फीचर्स भी हैं। यह फोन ऐमजॉन पर उपलब्ध है।

  • ये हैं दुनिया के सबसे मजबूत स्मार्टफोन्स

    LG X Venture भी ऐसे फोन्स में शामिल है, जो आसानी से डैमेज नहीं होते। खास बात यह है कि इस फोन की ग्रिप अच्छी है, जिसकी वजह से यह आसानी से हाथ से स्लिप नहीं होता। इसके अलावा यह वॉटर प्रूफ और शॉक रेज़िस्टेंट भी है। इसमें 4,100mAh की बैटरी है, जो लंबे समय तक आपका साथ देगी। वॉटर रेज़िस्टेंट होने के साथ-साथ यह डस्टप्रूफ भी है यानी इस पर किसी भी तरह की धूल-मिट्टी जमा नहीं होती।

  • ये हैं दुनिया के सबसे मजबूत स्मार्टफोन्स

    कुछ साल पहले फ्लिप फोन्स का काफी क्रेज़ था, जो बाद में कम हो गया। अगर आप फ्लिप फोन के शौकीन हैं और साथ ही चाहते हैं कि वह सेफ हो तो आप Kyocera XV+ ट्राइ कर सकते हैं। यह फोन देखने में भले ही पुराने स्टाइल का लगता हो, लेकिन इसके फीचर्स शानदार हैं और सेफ्टी व मज़बूती के मामले में यह अन्य स्मार्टफोन्स को भी मात देता है। अगर इसे 6 फीट गहरे पानी में घंटेभर के लिए भी छोड़ दिया जाए, तो भी इस फोन का कुछ नहीं बिगड़ेगा। इतना ही नहीं यह शॉक रेज़िस्टेंट है और एक्सट्रीम कंडीशन्स में भी बेहतर परफॉर्म करता है।

  • ये हैं दुनिया के सबसे मजबूत स्मार्टफोन्स

    अगर आप टफ और कड़क फोन की तलाश में हैं तो Sonim Xp7 आपके लिए ही है। जो लोग कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते हैं, इलेक्ट्रिशन हैं या फिर किसी कैमिकल साइट पर काम करते हैं तो उनके लिए इस फोन से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। Sonim Xp7 वॉटरप्रूफ है और कितनी भी ऊंचाई से गिरने के बाद यह डैमेज नहीं होता।

  • ये हैं दुनिया के सबसे मजबूत स्मार्टफोन्स

    यह फोन भी दुनिया के सबसे मज़बूत फोन्स में से एक है। इस फोन के टॉप पर एक हेडसेट जैक है जोकि एक प्रटेक्टिव कवर से ढका है। इसकी सबसे खास बात है इसका पावर बटन। अगर फोन का तापमान बाहरी तापमान के बराबर या फिर 10.4 °F से कम है तो इसमें दिया हुआ इंडिकेटर ऑरेंज और ग्रीन कलर की लाइट शो करेगा और फोन तबतक ऑन नहीं होगा जबतक कि तापमान नॉर्मल नहीं हो जाएगा। इसकी स्क्रीन काफी मज़बूत है। 10 फीट की ऊंचाई से भी अगर इस फोन को गिराया जाए, तो भी यह नहीं टूटेगा।


Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages