- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Friday, 17 August 2018

नई दिल्ली
नए स्मार्टफोन ओप्पो आर17 को अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर लिस्ट करने के बाद चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अब अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन ओप्पो आर17 प्रो का एक टीज़र विडियो रिलीज़ किया है। खास बात यह है कि कैमरे के मामले में Oppo R17 Pro का सेटअप Huawei P20 Pro की तरह ही होगा। यानी इसमें तीन रियर कैमरे होंगे, जबकि ओप्पो आर17 में दो रियर कैमरे हैं।


इस ऑफिशल टीज़र को ओप्पो ने Weibo पर अनवील किया है, जिसमें बताया गया है कि Oppo R17 Pro में तीनों रियर कैमरे बैक साइड में वर्टिकली अलाइन्ड होंगे। साथ ही इसमें ड्यूल एलइडी फ्लैशलाइट होगी। ओप्पो के अनुसार, आर17 प्रो का पिछला हिस्सा 3डी ग्लास का बना हुआ है और इसमें सिल्क रिपल इफेक्ट एक एस-शेप का कर्व पैदा करता है।

oppo find x comes with motorised camera module
जानिए, Oppo Find X में छिपे हैं कौन से स्पेशल फीचर्स
Loading
X

Oppo R17 Pro में हो सकती हैं ये खूबियां
रिपोर्ट्स के अनुसार, ओप्पो आर17 प्रो में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले होगा और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 का होगा। साथ ही इसमें वॉटर ड्रॉप नॉच (पानी की बूंद की तरह) होगा और सिक्योरिटी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास होगा। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ओप्पो आर17 की तरह ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।

ओप्पो आर17 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर हो सकता है, जबकि आर17 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर हो सकता है। ओप्पो आर17 प्रो 8GB RAM+128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages