- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Thursday 30 August 2018



नई दिल्ली
ओप्पो ने अपने सब-ब्रैंड रियलमी के तहत अपना दूसरा स्मार्टफोन रियलमी 2 लॉन्च कर दिया है। नया रियलमी 2 पिछले रियलमी 1 का अपग्रेडेड वेरियंट है। रियलमी ब्रैंड के साथ ओप्पो का इरादा सस्ते फोन लॉन्च कर शाओमी को टक्कर देने की है। RealMe 2 एक बजट स्मार्टफोन है जिसे कंपनी ने बजट कैटिगरी में अपनी जगह मजबूत करने के लिए पेश किया है।


भारत में 10,000 रुपये से कम वाली कैटिगरी में स्मार्टफोन्स की भरमार है। ओप्पो रियलमी 2 की कीमत 8,990 रुपये से शुरू होती है। 3 जीबी रैम वाले बेस वेरियंट की कीमत 8,990 रुपये जबकि 4 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 10,990 रुपये है। इसे डायमंड ब्लैक, डायमंड रेड और डायमंड ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। हमने 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाले फोन को रिव्यू किया है। आइये जानते हैं क्या यह स्मार्टफोन हमारी उम्मीदों पर खरा उतरा या नहीं।

डिज़ाइन

रियलमी 2 में एक ग्लॉसी डिज़ाइन लुक के साथ आता है। फोन मैट फिनिश वाली मेटल बॉडी का बना है और इसमें 2.5डी फ्रंट ग्लास व ग्लास बैक है। फोन देखने में रियलमी 1 व ओप्पो एफ9 प्रो की तरह लगता है। रियलमी 1 की तरह ही यह डायमंड कट डिज़ाइन के साथ आता है। फोन का वज़न 168 ग्रम है और इसका डाइमेंशन 156.2 x 75.6 x 8.2 मिलीमीटर है।


फोन में आगे की तरफ एक नॉच दी गई है जिसमें सेल्फी कैमरा और ईयरपीस है। नीचे की तरफ स्पीकर, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, माइक्रोफोन और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में बांयीं तरफ ड्यूल नैनो-सिम कार्ड स्लॉट है जबकि दांयीं तरफ पावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। स्मार्टफोन में रियर पर डायमंड-कट डिज़ाइन है जो ब्लैक व ब्लू कलर स्कीम से लैस है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ ऊपर की तरफ 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर हैं। बीच में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। नीचे की तरफ रियर पर ‘Realme’ का लोगो देखा जा सकता है।

रियलमी 2 को एक हाथ से इस्तेमाल करना आसान है और यह हाथों से नहीं फिसलता। फोन के किनारों पर दी गई मैट फिनिश के चलते तस्वीरें लेते समय इसे एक हाथ से पकड़ना सुविधाजनक रहता है। किनारों को छोड़कर लगभग पूरे फोन पर उंगलियों के निशान पड़ जाते हैं।

डिस्प्ले
रियलमी 2 में 6.2 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.8 प्रतिशत है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 1520 x 720 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। अलग-अलग व्यूइंग ऐंगल से भी डिस्प्ले एक जैसी ही दिखती है। डिस्प्ले के कलर शार्प हैं लेकिन चमकदार नहीं हैं। कुल मिलाकर, डिस्प्ले में कुछ भी खास नहीं है लेकिन यह निराश भी नहीं करती।

परफॉर्मेंस
फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और अड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज में मिलता है।


स्मार्टफोन कलरओएस 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जो ऐंड्रॉयड 8.1.0 पर आधारित है। फोन में 4जी वीओएलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा लाइट सेंसर, जी-सेंसर, एक्सीलेकोमीटर, मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी फोन में दिए गए हैं।

फोन में कुछ यूजर-फ्रेंडली फीचर्स जैसे फुल स्क्रीन मल्टटास्किंग फीचर, 3-फिंगर स्क्रीनशॉट फीचर्स हैं। जैसा कि नाम से जाहित है स्क्रीन पर तीन उंगलियों को नीचे की तरफ स्वाइप करने से स्क्रीनशॉट लिया जा सका है। इसके अलावा असिस्टिव बॉल, स्मार्ट ड्राइविंग, स्मार्ट कॉल और स्मार्ट असिस्टेंट जैसे फीचर्स भी फोन में मिलते हैं। क्लोन फोन सेटिंग के जरिए एक फोन से दूसरे फोन में पूरा डेटा आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है। वहीं क्लोन ऐप फीचर के जरिए एक फोन पर दो सोशल मीडिया अकाउंट्स को चलाना आसान हो जाता है।

फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक और पासकोड जैसे सिक्यॉर लॉगइन ऑप्शन मिलते हैं। हम रिव्यू के दौरान तीनों ऑप्शन्स को अच्छी तरह इस्तेमाल कर पाए। फोन में दिए गए स्पीकर एक छोटे कमरे में विडियो देखने के लिए बढ़िया हैं। हालांकि, तेज वॉल्यूम और बैकग्राउंड शोर से बचने के लिए हमारी सलाह है कि ईयरफोन का इस्तेमाल करना बेहतर होगा।

गेमिंग के दीवानों के लिए रियलमी गेम स्पेस सेटिंग दी गई है। गेमिंग एक्सीलरेशन, नेटवर्क प्रोटेक्शन और नो डिस्टर्बेंस जैसे फीचर्स के साथ बिना किसी परेशानी के गेम खेले जा सकते हैं। फोन ने बेंचमार्किंग वेबसाइट पर ठीकठाक स्कोर हासिल किया। फोन चलाने के दौरान हमने हैंग होने जैसी कोई समस्या नहीं देखी, इस कीमत वाले फोन के लिहाज से हैंडसेट की परफॉर्मेंस ठीकठाक है।


रियलमी 2 में यूजर इंटरफेस आसान है और इसमें फालतू के ऐप्स नहीं मिले। फाइल मैनेजर में ही आपको ऑडियो, विडियो, फोटोज़ और डॉक्यूमेंट्स जैसे ऑप्शन मिल जाएंगे।

कैमरा
फोन के कैमरे में कुछ भी नया नहीं है। फोन का कैमरा ऐप खोलने पर आपको एचडीआर, टाइम-लैप्स, विडियो, फोटो, पोर्ट्रेट, स्टिकर और पैनोरमा जैसे मोड्स मिल जाएंगे। दिन की रोशनी में फोन के दो रियर कैमरों से स्पष्ट और डीटेल्ड तस्वीरें मिलती हैं। लेकिन दूर दिख हे ऑब्जेक्ट जैसे पेड़ और वाहन ग्रेनी नज़र आते हैं, लेकिन ऐसा सिर्फ ज़ूम आउट करने पर ही होता है। रियलमी 2 में पीडीएएफ (फेज डिटेक्शन टेक्नॉलजी) का इस्तेमाल किया गया है।

रात में सेल्फी कैमरा निराश करता है। स्क्रीन फ्लैश ऑन या ऑफ होने से कोई फर्क नहीं पड़ता और तस्वीरें बेहद बिखरी हुईं नज़र आती हैं। फ्रंट कैमरे की बात करें तो आउटडोर और इंडोर दोनों ही परिस्थितियों में तस्वीरें शार्प नज़र नहीं आतीं। फोन से 1080 पिक्सल और 720 पिक्सल में विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। दिन में रिकॉर्ड होने वाली विडियो साफ आती है लेकिन रात में क्वॉलिटी बहुत अच्छी नहीं रहती।


बैटरी
फोन को 0 से फुल चार्ज होने में करीब 3 घंटे लगते हैं। थोड़े-बहुत इस्तेमाल के साथ हम फोन को करीब डेढ़ दिन तक चला पाए। वहीं ज्यादा इस्तेमाल के साथ फोन की बैटरी 9 से 10 घंटे तक चली। 4230 एमएएच की बैटरी के साथ आने वाले रियलमी 2 बढ़िया बैटरी बैकअप वाला फोन है। करीब 2 घंटे तक लगातार इस्तेमाल करने के बाद फोन गर्म होना शुरू हो जाता है।

फैसला
एक ऐसी कैटिगर जहां कंपनियों में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची हुई है, इस फोन में कई अच्छी चीजें मिलती हैं। रियलमी 2 में 4230 एमएएच बैटरी है जो इसकी अहम खूबी है। हालांकि, फोन का डिज़ाइन बहुत खास नहीं है लेकिन इसकी परफॉर्मेंस ठीकठाक है। 10 हजार रुपये से कम वाली कैटिगरी में आज मिड-रेंज वाले फीचर्स मिल रहे हैं। दिन की रोशनी में कैमरा परफॉर्मेंस ठीक रहती है। कीमत के लिहाज से देखें और अगर आपको कैमरे की ख्वाहिश नहीं है। लेकिन आप मजबूत बैटरी लाइफ वाला बजट फोन चाहते हैं तो रियलमी 2 फोन आपके लिए है। इसके अलावा शाओमी, ऑनर जैसे ब्रैंड्स के स्मार्टफोन्स भी मौज़ूद हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages