Oppo का सब ब्रैंड Realme अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 2 कल यानी 28 अगस्त को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इसके लिए कंपनी नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है। पहले ही पता चल चुका है कि रियलमी 2 Flipkart एक्सक्लूसिव होगा। फ्लिपकार्ट पर फोन के लिए एक टीजर पेज बनाया गया है।
इस पर डिवाइश से जुड़ी कई जानकारियां दी गई हैं। टीजर पेज के मुताबिक, फोन में 6.2 इंच की डिस्प्ले, ड्यूल कैमरा सेटअप, नॉच डिस्प्ले जैसी कई खूबियां होंगी। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4230 mAh की बैटरी दी गई है। खबरें हैं कि यह स्मार्टफोन पहला डिवाइस हो सकता है जो 10,000 रुपये की कम कीमत में नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा।
This is as real as it gets! One day to go for the launch of the smartphone that is truly #ANotchAbove. We can barel… https://t.co/031hTFrtJ2
— Realme (@realmemobiles) 1535350746000
साथ ही कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन दिया गया है। हालांकि अभी साफ नहीं हुआ है कि Realme 2 में प्रोसेसर कौनसा होगा लेकिन इतना साफ है कि स्नैपड्रैगन का ही होगा। इसके अलावा कंपनी अपने नए डिवाइस को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने के लिए #ANotchAbove का इस्तेमाल कर रही है।
फ्लिपकार्ट की नई साइट, इन फोन्स पर बंपर छूट
फ्लिपकार्ट ने पुराने सामान को नया बनाकर बेचने के लिए नई वेबसाइट 2Gud.com शुरू की है। इस साइट पर स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टैबलेट्स और इलेक्ट्रॉनिक अक्सेसरीज सस्ती कीमत पर मौजूद हैं। रीफर्बिश्ड सामान यानी पुराने सामान को नए कलेवर के साथ पेश करना। साइट पर कई फोन्स को नया बनाकर बेच रही है। कंपनी ने ऐसे सामान की 5 कैटिगरी ओके, गुड, वेरी गुड, सुपर्ब और अनबॉक्स्ड लाइक न्यू नाम से बनाई हैं। यहां हम आपको बेस्ट स्मार्टफोन्स की गुड कैटिगरी की कीमत बता रहे हैं। नीचे की स्लाइड्स में देखिए स्मार्टफोन्स पर मिल रहे खास ऑफर्स...
हुवावे के सब ब्रैंड ऑनर के 9 लाइट स्मार्टफोन के 32 जीबी इंटरनल वेरियंट को 7,199 और 64 जीबी इंटरनल मेमेरी वाले वेरियंट को 9,799 में खरीद सकते हैं। फोन के 32 जीबी वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये और 64 जीबी वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। फोन में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। फोन में किरीन 659 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही डिवाइस फेस अनलॉक, राइड मोड जैसे फीचर्स से लैस है।
शाओमी कंपनी के रेडमी नोट 4 के 64 जीबी वेरियंट की कीमत 12,990 रुपये है। इसे 2गुड साइट से 7,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 4 जीबी रैम, 4100 एमएएच बैटरी , स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर जैसी कई खूबियां हैं।
शाओमी के मी मिक्स को फ्लिपकार्ट की नई साइट से 16,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 24,999 रुपये है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
अगर आप ऐपल का फोन खरीदना चाहते हैं तो इसे 32,499 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन में 4.7 इंच की डिस्प्ले है और इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमरी दी गई है। फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 49,999 रुपये है।
मोटोरोला का मोटो ई4 प्लस फोन मात्र 5,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 9,490 रुपये है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल मेमरी है। फोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। डिवाइस में मीडियाटेक का MTK6737 दिया गया है और यह ऐंड्रॉयड नूगा पर काम करता है।
मोटो जी4 प्लस के 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को 4,399 में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 9,599 रुपये है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। डिवाइस 5.5 इंच की स्क्रीन के साथ आता है।
No comments:
Post a Comment