प्रतियोगिता में सर्च इंजन का बड़ा सा लोगो बनाने के लिए सभी छात्रों से आवेदन मांगे गए हैं। इस साल इस प्रतियोगिता की थीम रखी गई है, 'आप को क्या प्रेरित करता है'। डूडल में शामिल अक्षरों (GOOGLE)को क्रेयॉन्स, क्ले, वाटर कलर्स, ग्राफिक डिजायन से कुछ भी क्रिएटिव करके सजाना है। कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि जीतने वाले बच्चे को 5 लाख रुपये की स्कॉलरशिप जीतने के अलावा अपनी रचनात्मकता को कंपनी के साथ साझा करने का भी मौका मिलेगा।
पढ़ें: Google Doodle: 'ट्रेजेडी क्वीन' Meena Kumari, आज है 85वां जन्मदिन
इस प्रतियोगिता में कक्षा से 1 से 10 तक के छात्र भाग ले सकते हैं। जीतने वाले डूडल को गूगल के होमपेज पर बाल दिवस के अवसर पर प्रदर्शित किया जाएगा। अपनी क्रिएटिव आर्ट को जमा करने की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर है। गेस्ट जजों के पैनल के अलावा इसमें गूगल की डूडल टीम के लीडर रेयान जर्मिक इस साल खुद एंट्रीज को देखेंगे। सभी लोग मिलकर टॉप 20 डूडल्स को सिलेक्ट करेंगे। उसके बाद इस डूडल्स को 23 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच पब्लिक वोटिंग के लिए रखा जाएगा।
पढ़ें: Google Doodle में आज क्रिकेटर Dilip Sardesai, आज है 78वां जन्मदिन
‘डूडल 4 गूगल इंडिया’ के पहले संस्करण का आयोजन 2009 में हुआ था जिसका विषय ‘मेरा भारत’था। इसी प्रकार की प्रतियोगिता गूगल कनाडा, लैटिन अमेरिका और अन्य एशियाई देशों में भी कराता है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment