दिग्गज टेक कंपनी Apple का खास Apple 1 computer आज भी पूरी तरह से काम करता है। अब यह कंप्यूटर नीलाम होने वाला है। 25 सितंबर को इस कंप्यूटर की नीलामी होगी। माना जा रहा है कि इसकी बोली 300,000 यूएस डॉलर यानी करीब दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा लग सकती है। सबसे खासबात यह है कि इस कंप्यूटर को 1970 में ऐपल कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स और स्टीव वोजनैक ने डिजाइन किया था।
इस खास कंप्यूटर की नीलामी बोस्टन स्थित आरआर ऑक्शन की ओर से आयोजित की जा रही है। ऐपल 1 कंप्यूटर उन खास 60 कंप्यूटरों में से एक है, जो आज भी मौजूद हैं। ऐपल 1 कंप्यूटर को Apple I या Apple-1 के नाम से भी जाना जाता है। यह एक डेस्कटॉप कंप्यूटर है। इसे 1976 में ऐपल कंप्यूटर कंपनी द्वारा जारी किया गया था।
वॉट्सऐप के बिना आज कम्यूनिकेशन अधूरा है। किसी को मेसेज भेजना हो, विडियो या इमर्जेंसी कॉल करनी हो, तुरंत वॉट्सऐप हमारी मदद के लिए आ जाता है, लेकिन कई बार वॉटसऐप पर बनाए अलग-अलग ग्रुप्स में मेसेज भेजना और क्या बातचीत हुई, उसका ट्रैक रखना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम खुन्नस से भर जाते हैं, लेकिन आज हम आपको वॉट्सऐप के एक ऐसे फीचर के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद कई लोगों को एक साथ मेसेज भेज सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको उन कॉन्टैक्ट्स को किसी ग्रुप में भी एड करने की ज़रूरत नहीं है।
वॉट्सऐप के इस फीचर का नाम है Broadcast Lists इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन में वॉट्सऐप पर ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाएं। इस लिस्ट की मदद से आप 256 लोगों तक को एक साथ मेसेज कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि जिन लोगों को आप मेसेज करना चाह रहे हैं, उनका नंबर आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद हो।
ऐंड्रॉयड यूजर्स सबसे पहले अपने फोन पर वॉट्सऐप ओपन करें और फिर chats टैब पर जाएं। ऊपर दाईं तरफ तीन डॉट दिखाई देंगे। उनपर क्लिक करें और new broadcast पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट खुलेगी। यहां से आप जितने और जो भी नंबर चाहते हैं चुनें और broadcast list बना लें।
इसके बाद नीचे की दिशा में दाईं तरफ मौजूद ग्रीन टिक पर क्लिक करें। अब आपकी लिस्ट तैयार है।
जो भी मेसेज आपको भेजना है उसे सिलेक्ट करें और इस लिस्ट में भेज दें। मेसेज भेजने के बाद यह कुछ इस तरह दिखेगा, जैसा फोटो में दिखाया गया है।
नीलामी में न सिर्फ मदरबोर्ड, बल्कि ओरिजिनल मैनुअल, पीरियड स्टाइल मॉनिटर और की-बोर्ड भी शामिल होगा। इससे यह दिखाया जा सकेगा कि 1976 में भी ऐपल कंप्यूटर कितना पावरफुल था। ऐपल 1 एक्सपर्ट कोरी कोहेन ने 2018 की शुरुआत में इसे रिस्टोर किया था और उन्होंने इसे 8.5/10 रेटिंग दी थी।
No comments:
Post a Comment