बोर्ड ने बताया है कि जिस परीक्षा केंद्र पर गलत पेपर बांट दिया गया था उस परीक्षा केंद्र पर संस्कृत के परीक्षार्थियों को दोबारा परीक्षा देनी होगी। बोर्ड ने अभी परीक्षा की नई तारीख की घोषणा नहीं की है। बताया गया है कि इस परीक्षा में 328 छात्र बैठे थे। यह परीक्षा दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी।
पढ़ें: दिल्ली सरकार को चाहिए 7 हजार फील्ड सर्वेयर, जल्द करें अप्लाई
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड ने सर्कुलर जारी करके बताया है कि सभी परिस्थितियों को देखते हुए और परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से हमने 12 अगस्त को हुई इस परीक्षा को रद्द कर दिया है। डीएसएसएसबी की शिक्षक भर्ती परीक्षा पर पहले भी सवाल उठे हैं। इसमें नकल का मामला सामने आने के बाद उपराज्यपाल ने कार्रवाई करते हुए भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया था।
पढ़ें: TGT और PGT की परीक्षा का शेड्यूल जारी
बता दें कि इस परीक्षा में बैठने के लिए कैंडिडेट को संबंधित विषय में 50 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री के अलावा बीएड भी होना अनिवार्य है। इसके अलावा कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना भी जरूरी है। इस परीक्षा में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को इसके बाद एक और एग्जाम देना होता है। पिछले साल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने DSSSB एग्जाम पेपर में हुई धांधली के लिए सीबीआई की जांच कराने की मांग की थी। यह एग्जाम म्यूनिसपल के प्राइमरी स्कूलों में टीचरों की भर्ती के लिए कराए गए थे।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment