- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Thursday, 16 August 2018

अटल बिहारी वाजपेयी देश के कुछ उन चुनिंदा प्रधानमंत्री में से एक हैं, जो अपने साहसिक फैसलों के लिए जाने जाते हैं। अटलजी के कई ऐतिहासिक फैसलों में से एक है पोखरण परमाणु परीक्षण। 1998 का वह साल जब अटलजी ने पोखरण में 2 दिन के अंतराल में 5 परमाणु परीक्षण करके सारी दुनिया को चौंका दिया था। यह भारत का दूसरा परमाणु परीक्षण था। इससे पहले 1974 में पहला परमाणु परीक्षण किया गया था। दुनिया भर के संपन्‍न देशों अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जापान और कनाडा के विरोध के बावजूद अटलजी ने देश की परमाणु संपन्‍नता का उदाहरण दुनिया के सामने पेश किया।

अमेरिकी सेटेलाइट को ऐसे दिया गया चकमा
वाजपेयी सरकार को इस बात का अंदाजा था कि अमेरिका को इस परमाणु परीक्षण की जरा सी भी भनक लग गई तो विश्‍व के सर्वाधकि शक्तिशाली देश से कई तरह के दबाव भारत पर आ जाएंगे। अमेरिका को भनक न लगने पाए इसके लिए परीण से जुड़े इंजिनियर्स को भी सेना की वर्दी में वहां भेजा गया था। ताकि लगे सेना की सामान्‍य कार्रवाई चल रही है। यहां तक कि इस मिशन से जुड़े वैज्ञानिकों को भी सीधे पोखरण नहीं भेजा गया। पहले वह देश के अन्‍य शहरों में गए और फिर पोखरण पहुंचे। ताकि अमेरिका के जासूसी सेटेलाइट को इस बात का पता न लग सके।

पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी के इन 5 कदमों से मजबूत हुई भारतीय अर्थव्यवस्था

भारतीय सेना की 58वीं इंजिनियर रेजिमेंट को सौंपा गया ये जिम्‍मा
भारतीय सेना की 58वीं इंजिनियर रेजिमेंट को यह महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी सौंपी गई। यह रेजिमेंट 1995 से ही इस मिशन में जुटी थी कि कैसे अमेरिकी सेटेलाइट को चकमा दिया जा सके।

बिल क्लिंटन को लिखा पत्र
परीक्षण के तुरंत बाद वाजपेयी ने अमेरिका के तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन को पत्र लिखकर भारत के परमाणु परीक्षण और उसकी अनिवार्यता के बारे में अवगत कराया।

atal bihari vajpayee critical narendra modi visits former pm at aiims
अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक, PM ने जाना हाल
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages