ये हो सकते हैं नए आईफोन के नाम - Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Wednesday, 8 August 2018

ये हो सकते हैं नए आईफोन के नाम

क्या हैं iPhone X की खूबियां
नई दिल्‍ली
iphone के नए हैंडसेट के लॉचिंग की डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे इसके फीचर्स और इसके नाम को लेकर मार्केट और टेक जगत में अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। iphone के इस साल 3 नए मॉडल लॉन्‍च हो सकते हैं। माना जा रहा है कि इनमें से एक मॉडल अगले महीने तक लॉन्‍च हो सकता है।

   
  • क्या हैं iPhone X की खूबियां

    आखिरकार आईफोन लवर्स का इंतजार खत्म हुआ। अपनी 10वीं सालगिरह पर ऐपल ने लोगों को आईफोन 8, आईफोन 8+ और आईफोन X (10) का तोहफा दिया। स्टीव जॉब्स थिअटर में लॉन्च किए इन आईफोन्स में सबसे खास प्रॉडक्ट आईफोन X रहा, जिसे स्मार्टफोन का भविष्य बताया जा रहा है। आइए जानें iPhone X के फीचर्स और कीमत के बारे में...

    All photo courtesy- www.apple.com



    इसे गुजराती में पढ़ें

  • क्या हैं iPhone X की खूबियां

    iPhone X में 5.8 इंच का बिना बेजल वाला डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1125x2436 पिक्सल है। कंपनी ने इसे सुपर रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया है। खास बात यह है कि अब तक के किसी भी आईफोन में आपको ऐसा डिस्प्ले देखने को नहीं मिला है।

  • क्या हैं iPhone X की खूबियां

    iPhone X को दो स्टोरेज वेरिएंट- 64 जीबी और 256 जीबी में पेश किया गया है।

  • क्या हैं iPhone X की खूबियां

    iPhone X में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पहले वाले का अपर्चर f/1.8 है और दूसरे का f/2.4 है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

  • क्या हैं iPhone X की खूबियां

    iPhone X में कोई होम बटन नहीं है। इसमें स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप कर होम पर जा सकते हैं।

  • क्या हैं iPhone X की खूबियां

    iPhone X में फेस रिकग्निशन अनलॉक सिस्टम है यानी यह चेहरा पहचान कर खुद-ब-खुद आपका फोन अनलॉक कर देगा। साथ ही पासकोड की सुविधा भी है। इसके टॉप पर इन्फ्रारेड कैमरा है जो अंधेरे में भी यूजर का फेस डिटेक्ट कर सकता है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि फेस आईडी, टच आईडी की तुलना में ज्यादा तेज और सुरक्षित है।

  • क्या हैं iPhone X की खूबियां

    इसमे वायरलेस चार्जिंग टेक्नॉलजी है। आईफोन X की बैटरी आईफोन 7 से 2 घंटे ज्यादा चलेगी।

  • क्या हैं iPhone X की खूबियां

    आईफोन एक्स में एनिमेटेड इमोजी का भी ऑप्शन मौजूद है, अपने एक्सप्रेशन अब इमोजी के फॉर्म में भेज सकेंगे।

  • क्या हैं iPhone X की खूबियां

    भारत सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी प्री-बुकिंग 27 अक्टूबर से शुरू होगी। बिक्री के लिए 3 नवंबर से उपलब्ध होगा।

  • क्या हैं iPhone X की खूबियां

    इसे पर्लसेंट इफेक्ट के साथ सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है।

  • क्या हैं iPhone X की खूबियां

    iPhone X के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 999 डॉलर (करीब 64 हजार रुपये) है, वहीं 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,149 डॉलर (73,000 रुपये) है। भारतीय मार्केट की बात करें तो iPhone X का दाम 89,000 रुपये से शुरू होगा।


अब इस नए आईफोन के नाम को लेकर चर्चा सुनने में आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 2018 में लॉन्‍च होने वाले आईफोन के नाम हो सकते हैं... iPhone 2018, iPhone XS and iPhone XS Plus रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone XS Plus की स्‍क्रीन 6.5 इंच की हो सकती है। जबकि iPhone 2018 और iPhone XS क्रमश: 6.1 इंच और 5.8 इंच वाले होंगे। इतना ही नहीं कुछ वेबसाइटों पर डमी आईफोन के विडियो भी शेयर किए जा रहे हैं।

पढ़ें: Apple का पहला ड्यूल सिम iPhone सिर्फ चीन में होगा लॉन्च!

जैसा कि विडियो को देखने से लग रहा है कि सभी आईफोन नॉच स्‍क्रीन वाले होंगे। पिछले साल लॉन्‍च हुए आईफोन एक्‍स में यह फीचर शामिल था। iPhone XS and iPhone XS Plus में ड्यूअल रीयर कैमरा होने की बात भी कही जा रही है। ये सभी आईफोन्‍स ब्‍लैक, वाइट, ग्रे, ब्‍लू, रेड और ऑरेंज कलर में आ सकते हैं। iPhone XS Plus की कीमत एक हजार डॉलर और iPhone XS व iPhone 2018 की कीमत क्रमश: 800 और 700 डॉलर बताई जा रही है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages