- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Sunday 26 August 2018

नई दिल्ली
सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने कुछ वक्त पहले ही अपनी पहली इंटरनेट टेलिफोन सेवा शुरू की। पुद्दुचेरी में भी इसे लॉन्च किया गया ताकि देश के पिछड़े इलाकों में रहने वाले लोग एक-दूसरे के संपर्क में रहें और बिना सिम और नेटवर्क के भी फोन कर पाएं।

आइए जानते हैं कि बीएसनएल की Wings VOIP (वॉइस ऑवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) सर्विस में क्या खास है और यह कैसे फायदेमंद है:

BSNL की Wings सर्विस को पिछले महीने 11 जुलाई से शुरू किया गया था और इसे इसलिए लॉन्च किया गया था ताकि बीएसएनल के उन सब्स्क्राइबर्स को कॉल करने की सुविधा मुहैया कराई जा सके, जो खराब नेटवर्क की वजह से कॉलिंग नहीं कर पाते।

BSNLs free roaming service to begin today
BSNL की मुफ्त रोमिंग सेवा शुरू
Loading
X

देश के ऐसे हिस्सो में जहां यूजर्स खराब नेटवर्क की वजह से कॉल नहीं कर पाते, वहां वे Wings की मदद से वे आसानी से कॉल कर पाएंगे, लेकिन इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन ज़रूरी है और बीएसएनएल का टेलिफोनी ऐप इंस्टॉल करना होगा। इस ऐप और विंग्स की मदद से यूजर्स बिना सिम के भी कहीं भी कॉल कर पाएंगे।

इस सुविधा के लिए सब्स्क्राइबर को 1,099 रुपये का वार्षिक शुल्क देना होगा। उसके बाद वह बीएसएनएल या किसी अन्य कंपनी के वाई-फाई से देशभर में असीमित कॉल कर सकेंगे।

samsung galaxy note 9 first look
देखिए Samsung Galaxy Note 9 का फर्स्ट लुक
Loading
X

लंबे वक्त के लिए चाहिए विंग्स सर्विस और कैसे करें ऐक्टिवेट
अभी तक यह सुविधा पूरे एक साल के लिए है, लेकिन लंबे समय तक इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सब्स्क्राइबर्स को एसआईपी (Session Initiation Protocol-SIP) डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद एक 10 डिजिट का सब्स्क्रिप्शन आईडी ग्राहकों को दिया जाएगा।

2- इसके बाद ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल पर एक 16 डिजिट का पिन मिलेगा। इस पिन नंबर की मदद से वे विंग्स सर्विस को ऐक्टिवेट कर सकते हैं।

3- अब कॉल करने के लिए यूजर को ध्यान रखना होगा कि उसका फोन इंटरनेट या फिर वाई-फाई से कनेक्टेड हो। विंग्स ऐप के ज़रिए इंटरनैशल कॉल करना भी संभव होगा।

4- हालांकि यह ध्यान देने वाली बात है कि इंटरनैशनल कॉल्स के लिए आईएसडी डिपॉजिट 2 हजार रुपये का है और इस पर इंटरनैशनल कॉल्स के लिए लैंडलाइट टैरिफ के मुताबिक चार्ज लगेंगे।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages