
नई दिल्ली
Facebook जल्द ही Tinder और Bumble जैसे डेटिंग ऐप्स को टक्कर देने के लिए नया फीचर लॉन्च कर सकता है। मीडिया में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक अपने कर्मचारियों पर नए डेटिंग फीचर को टेस्ट कर रहा है। शुक्रवार को वर्ज में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि फेसबुक अपने US कर्मचारियों पर इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।
ऐप रिसर्चर जेन मानचुंन वॉन्ग ने ट्विटर पर कुछ स्क्रीन शॉट्स शेयर किए हैं। स्क्रीनशॉट में लिखा है कि फेसबुक का यह फीचर सिर्फ उन अमेरिकन एंप्लॉयीज के लिए है जिन्होंने इसे चुना है। साथ ही लिखा है कि इस फीचर का यह मकसद नहीं है कि कर्मचारी अपने ऑफिस में काम करने वालो लोगों को डेट करें।
इस फीचर को टेस्ट करने के पीछे कंपनी का मकसद है कि वह अपने नए फीचर को यूजर्स तक पहुंचाने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल करे ताकि इसमें कोई बग्स ना रहें। फेसबुक ने अपने एंप्लॉयीज को कहा है कि इस फीचर को टेस्ट करने के लिए नकली डेटा इस्तेमाल करें और ऐप को लॉन्च होने से पहले यह डेटा डिलीट कर दें। रिपोर्ट में लिखा है कि इस फीचर को टेस्ट करने का मकसद कर्मचारियों से सहयोग लेना है। इससे किसी के काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
कंपनी ने कहा है कि यह नया फीचर फेसबुक के ही ऐप में होगा और अभी इस पर टेस्ट जारी है। मई में हुई एफ8 डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में फेसबुक ने डेटिंग फीचर लॉन्च करने के बारे में बताया था। फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग का मानना है कि इस फीचर की मदद से अच्छे और बेहतर रिलेशनशिप बन सकेंगे। इस फीचर को बनाने के लिए पूरी सावधानी बरती गई है।
फेसबुक प्रॉडक्ट चीफ क्रिस कॉक्स ने लोगों को अपने नए डेटिंग प्रॉजेक्ट का डिजाइन दिखाया। फेसबुक के डेटिंग प्लैटफॉर्म पर एक अनलॉकिंग फीचर मिलता है जिसकी सहायता से यूजर्स अपनी प्रोफाइल को दूसरे ग्रुप या इवेंट के लोगों को दिखा सकते हैं।
Facebook जल्द ही Tinder और Bumble जैसे डेटिंग ऐप्स को टक्कर देने के लिए नया फीचर लॉन्च कर सकता है। मीडिया में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक अपने कर्मचारियों पर नए डेटिंग फीचर को टेस्ट कर रहा है। शुक्रवार को वर्ज में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि फेसबुक अपने US कर्मचारियों पर इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।
ऐप रिसर्चर जेन मानचुंन वॉन्ग ने ट्विटर पर कुछ स्क्रीन शॉट्स शेयर किए हैं। स्क्रीनशॉट में लिखा है कि फेसबुक का यह फीचर सिर्फ उन अमेरिकन एंप्लॉयीज के लिए है जिन्होंने इसे चुना है। साथ ही लिखा है कि इस फीचर का यह मकसद नहीं है कि कर्मचारी अपने ऑफिस में काम करने वालो लोगों को डेट करें।
Facebook is internally testing Facebook Dating. I can't go past the signup screen because they are not activating… https://t.co/pcYwng0uK9
— Jane Manchun Wong (@wongmjane) 1533327298000
इस फीचर को टेस्ट करने के पीछे कंपनी का मकसद है कि वह अपने नए फीचर को यूजर्स तक पहुंचाने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल करे ताकि इसमें कोई बग्स ना रहें। फेसबुक ने अपने एंप्लॉयीज को कहा है कि इस फीचर को टेस्ट करने के लिए नकली डेटा इस्तेमाल करें और ऐप को लॉन्च होने से पहले यह डेटा डिलीट कर दें। रिपोर्ट में लिखा है कि इस फीचर को टेस्ट करने का मकसद कर्मचारियों से सहयोग लेना है। इससे किसी के काम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
कंपनी ने कहा है कि यह नया फीचर फेसबुक के ही ऐप में होगा और अभी इस पर टेस्ट जारी है। मई में हुई एफ8 डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में फेसबुक ने डेटिंग फीचर लॉन्च करने के बारे में बताया था। फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग का मानना है कि इस फीचर की मदद से अच्छे और बेहतर रिलेशनशिप बन सकेंगे। इस फीचर को बनाने के लिए पूरी सावधानी बरती गई है।
फेसबुक प्रॉडक्ट चीफ क्रिस कॉक्स ने लोगों को अपने नए डेटिंग प्रॉजेक्ट का डिजाइन दिखाया। फेसबुक के डेटिंग प्लैटफॉर्म पर एक अनलॉकिंग फीचर मिलता है जिसकी सहायता से यूजर्स अपनी प्रोफाइल को दूसरे ग्रुप या इवेंट के लोगों को दिखा सकते हैं।

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment