Flipkart, Amazon की तरह ही पेटीएम पर भी इंडेपेंडेंस डे के मौके पर 'फ्रीडम कैशबैक सेल' चल रही है। इस सेल में ऑनर, वीवो, सैमसंग, ऐपल जैसे बड़े ब्रैंड्स के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं। हमने ऑनर और वीवो स्मार्टफोन्स की कुछ बेस्ट डील्स को चुना है। अगर आप स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए ये डील्स काम की हो सकती हैं...
हुवावे की सब ब्रैंड ऑनर के स्मार्टफोन्स की बात करें तो 'कैशबैक सेल' के दौरान इन स्मार्टफोन्स पर 15% तक का कैशबैक मिल रहा है।
Honor 7X (64जीबी): सेल में इस डिवाइस की प्रभावी कीमत 14,499 रुपये है। इस स्मार्टफोन की MRP 17,999 रुपये है जिस पर 6% का डिस्काउंट उपलब्ध मिल रहा है। साथ ही इस पर 2,550 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है। सेल के दौरान 32 जीबी के इस वेरियंट को आप 11,474 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर 10% डिस्काउंट के साथ 2,025 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।
पढ़ें: फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन, स्नैपडील: जानें बंपर डील्स
ऑनर का एक अन्य स्मार्टफोन ऑनर हॉली 3 प्लस है। इस पर 32% के डिस्काउंट के साथ 1,425 रुपये का कैशबैक भी उपलब्ध है। ऑनर हॉली 3 प्लस को 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
पेटीएम मॉल Vivo स्मार्टफोन्स पर 20% का कैशबैक दे रहा है। इस सेल के दौरान वीवो का सबसे महंगा स्मार्टफोन वीवो X21 है। इसकी कीमत 36,990 रुपये है। ग्राहकों को इस पर 3% छूट और 3,599 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इसके कारण वीवो X21 की कीमत घटकर 32,391 रुपये हो जाती है।
इस सेल के दौरान अगर सबसे अधिक कैशबैक की बात करें तो वह वीवो वी7 प्लस पर मिल रहा है। ग्राहकों को इस पर 3,998 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। 22,990 रुपये की कीमत वाले वीवो वी7 प्लस को कैशबैक और 13% डिस्काउंट के बाद 15,992 रुपये में खरीद सकते हैं।
पढ़ें: WhatsApp पर इन तीन तरीकों से मेसेज से छेड़छाड़ कर सकते हैं हैकर्स!
इस सेल में Vivo V9 को 18,891 रुपये में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन 23,990 रुपये की कीमत के साथ आता है लेकिन ग्राहकों को इस पर 13% डिस्काउंट और 2,099 रुपये कैशबैक मिल रहा है। सेल के दौरान ग्राहकों को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10% का कैशबैक भी मिलेगा।
देखें: ₹1000 से कम के इन गैजट्स पर मिल रही छूट
फ्लिपकार्ट की बिग फ्रीडम सेल चल रही है। 12 जुलाई तक चलने वाली इस सेल में ग्राहकों को कई तरह के धमाकेदार ऑफर्स मिल रहे हैं। नीचे की स्लाइड्स में हम आपको बता रहे हैं ₹1000 से कम के वे गैजट्स जिन पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है। देखिए...
फ्लिपकार्ट की इस सेल में Syska कंपनी का 10,000 mAh पावर वाला पावर बैंक 61% कम कीमत पर मिल रहा है। यह दो कलर में आता है। इसमें दो यूएसबी आउट पोर्ट दिए गए हैं। कंपनी इस पर 6 महीने की वारंटी देती है। अच्छे डिजाइन और लुक्स वाला पावर बैंक आपके लिए एक अच्छी डील हो सकतीहै। अगर आप किसी को गिफ्च भी करना चाहें तो कर सकते हैं।
Blaupunkt कंपनी का यह ब्लूटूथ स्पीकर सेल में आपको छूट के साथ मिल रहा है। 2,499 रुपये की कीमत वाले इस स्पीकर को सेल में मात्र 899 रुपये में खरीद सकते हैं। आप इसे अपने फोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट करके आप मनपसंद गानों का मजा ले सकते हैं। इसमें 400 mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही कंपनी 1 साल की वारंटी भी देती है।
अगर आप बार-बार माऊस खराब होने से परेशान हो गए हैं और एक अच्छे गेमिंग माऊस की तलाश में हैं तो आपकी खोज यहां पूरी हो सकती है। फ्लिपकार्ट की फ्रीडम सेल में Logitech कंपनी के गेमिंग माऊस पर 58% की छूट मिल रही है। छूट के बाद इसे 949 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ कंनपनी 2 साल की वारंटी दे रही ह।
सेल में फ्लिपकार्ट के ही वायरलेस ब्लूटूथ हेडसेट भी अच्छे खासे डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। 1,749 रुपये की कीमत वाले हेडसेट को सेल में मात्र 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह वायरलेस है और इसमें माइक की सुविधा भी है। साथ ही यह फ्लिपकार्ट का स्मार्टबाय प्रॉडक्ट है।
Red Diamond कंपनी का बैक पैक खरीदने पर आपको 87% की छूट मिल रही है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। सेल में यह आपको 1,000 रुपये से कम में ही मिल जाएगा। सेल में इसे आप 848 रुपये में पा सकते हैं। इसमें 3 कम्पार्टमेंट दिए गए हैं। साथ ही यह वाटरप्रूफ है।
अगर आप फोन आने पर बार-बार अपनी जेब से फोन निकालकर परेशान हो गए हैं तो फ्लिपकार्ट का ब्लूटूथ मोनो हेडसेट आपके काम का हो सकता है। सेल में यह 40% कम कीमत पर मिल रहा है। इसे आप 799 में खरीद पाएंगे। बता दें, इसकी कीमत 1,349 रुपये है। यह मोबाइल, लैपटॉप टैबलेट सभी डिवाइस के साथ लग जाता है।
अपने घर को वाईफाई जोन बनाने के लिए यह एक अच्छा समय हो सकता है। Tenda कंपनी के रॉटर पर 35% का डिस्काउंट मिल रहा है। छूट के बाद इसे 899 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 1,400 रुपये है। इसके साथ कंपनी 3 साल की वारंटी देती है। इसमें तीन ऐंटीना दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि यह 300 mbps तक की वायरलेस स्पीड सपॉर्ट करता है।
अगर आप कोई अच्छी कंपनी का चार्जर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह डील आपके काम की हो सकती है। Syska कंपनी के अडाप्टर पर भी 30% की छूट मिल रही है। इसे आप 349 रुपये में खरीद पाएंगे। बता दें, इसकी कीमत 499 रुपये है। इस पर कंपनी 6 महीने की वारंटी दे रही है।
इंटेक्स कंपनी के इस स्पीकर की कीमत 1,199 रुपये है। 41% छूट के साथ यह मात्र 699 रुपये में मिल रहा है। इसमें मेमरी कार्ड स्लॉट है और Aux केबल दिया गया है। इनके जरिए आप अपने मनपसंद गानें चला सकते हैं। साथ ही इसमें FM रेडियो भी दिया गया है। पावर के लिए इसमें 500 mAh की बैटरी दी गई है।
अगर आप भी स्टोरेज की समस्या से परेशान हैं तो इस सेल में आपके लिए कई डील्स हैं। सोनी कंपनी का 32 जीबी मेमरी वाला पेन ड्राइव आपको सिर्फ 699 रुपये में मिल जाएगा। इसकी कीमत 1,285 रुपये है। सेल में खरीदने पर आप 45% की छूट पाएंगे।
1,150 रुपये की MRP वाला सैनडिस्क का 32 जीबी पेनड्राइव भी सेल में डिस्काउंट पर मिल रहा है। 30% छूट के साथ आप इसे मात्र 799 रुपये में खरीद सकते हैं। यह लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर और मोबाइल सबके लिए काम आ सकता है।
अगर आप अपने फोन की बैटरी से परेशान हो चुके हैं तो इस सेल में कई पावर बैंक्स पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में फिलिप्स के 11,000 mAh पावर बैंक पर 59% की छूट मिल रही है। 2,199 रुपये की कीमत वाले इस पावर बैंक को 899 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पावर बैंक में 323 ग्राम वजन है और इसमें 3 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment