द इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) आईसीएमएआई जून 2018 की परीक्षा के परिणाम आज यानी 23 अगस्त को घोषित कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने इस साल जून में ICMAI की परीक्षा दी थी, वे इसका रिजल्ट संस्था की ऑफिशल वेबसाइट http://www.examicmai.in या फिर http://www.examicmai.org पर चेक कर सकते हैं।
ऑफिशल वेबसाइट पर पोस्ट किए गए नोटिस के अनुसार, इस साल जून में हुई परीक्षा का परिणाम गुरुवार दोपहर जारी हो जाएगा। नोटिस में वे लिंक भी शेयर किए गए हैं, जहां क्लिक कर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ICMAI CMA June 2018 का रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना ID नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करना होगा।
ज़्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी ICMAI की मुख्य साइट के यूआरएल यानी http://icmai.in/icmai/index.php पर क्लिक कर भी देख सकते हैं।
ऐसे करें ICMAI CMA June 2018 का रिजल्ट चेक:
1- सबसे पहले icmai की साइट के लिंक यानी icmai.in पर क्लिक करें।
2- CMA result 2018 ऑप्शन पर क्लिक करें।
3- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर आईडी नंबर डालकर सब्मिट करें। इसके बाद आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑफिशल वेबसाइट पर पोस्ट किए गए नोटिस के अनुसार, इस साल जून में हुई परीक्षा का परिणाम गुरुवार दोपहर जारी हो जाएगा। नोटिस में वे लिंक भी शेयर किए गए हैं, जहां क्लिक कर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ICMAI CMA June 2018 का रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना ID नंबर या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करना होगा।
ज़्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी ICMAI की मुख्य साइट के यूआरएल यानी http://icmai.in/icmai/index.php पर क्लिक कर भी देख सकते हैं।
ऐसे करें ICMAI CMA June 2018 का रिजल्ट चेक:
1- सबसे पहले icmai की साइट के लिंक यानी icmai.in पर क्लिक करें।
2- CMA result 2018 ऑप्शन पर क्लिक करें।
3- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर आईडी नंबर डालकर सब्मिट करें। इसके बाद आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment