- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Tuesday 21 August 2018

नई दिल्ली
Oppo ने मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में अपना फ्लैशिप स्मार्टफोन एफ9 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। ओप्पो एफ9 प्रो को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 3500 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा Oppo F9 Pro में 6.3 इंच फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है और 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे जैसी अहम खूबियां भी हैं।


Oppo F9 Pro की कीमत व ऑफर्स

Oppo F9 सनराइज़ रेड, ट्विलाइट ब्लू और स्टारी पर्पल कलर में मिलेगा। कंपनी ने फोन के 6 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 23,990 रुपये रखी है। फोन के लिए 31 अगस्त से बिक्री शुरू होगी जबकि मंगलवार से प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। फोन फ्लिपकार्ट, पेटीएम और ऐमज़ॉन इंडिया के अलावा देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर बिकेगा। प्री-ऑर्डर्स करने पर जियो ऑफर और वन टाइम स्क्रीन रीप्लेसमेंट ऑफर भी है।

Oppo F9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो एफ9 प्रो में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Oppo F9 में 6.3 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080x2280 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी की स्किन है।

ओप्पो एफ9 प्रो 6 जीबी रैम विकल्प मिलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस ड्यूल-सिम फंक्शनालिटी सपॉर्ट करता है और इसमें रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/1.8 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.0 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ सोनी आईएमएक्स576 सेंसर वाला 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है जो एआई सपॉर्ट के साथ आता है।

स्मार्टफोन में 3500 एमएएच की बैटरी है जो VOOC फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 156.7x74x7.9 मिलीमीटर है। इसमें 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स मौज़ूद हैं। ओप्पो एफ9 प्रो का वज़न 169 ग्राम है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages