Reliance Jio GigaFiber के पब्लिक लॉन्च से पहले, टाटा स्काई ने देशभर के 12 शहरों में अपनी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस को रोलआटउट कर दिया है। टाटा स्काई ब्रॉडबैंड सर्विस अभी नई दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, ठाणे, पुणे, अहमदाबाद, मीरा भायंदर, भोपाल, चेन्नई और बेंगलुरू में उपलब्ध है। टाटा स्काई ब्रॉडबैंड प्लान्स एक महीने, तीन महीने, 5 महीने, 9 महीने और 12 महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं।
एक महीने वाले वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 999 रुपये है और इसमें 5 एमबीपीएस तक की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 1 एमबीपीएस स्पीड रह जाएगी। जहां तक बात है इंटरनेट स्पीड की तो ग्राहक, 5Mbps, 10Mbps, 30Mbps और 50Mbps स्पीड वाले डेटा प्लान चुन सकते हैं। इन प्लान्स को अनलिमिटेड डेटा और लिमिटेड डेटा के बीच बांटा गया है। अभी अनलिमिटेड प्लान्स की डेटा लिमिट के बारे में सीमित जानकारी है और लिमिटेड डेटा वाले प्लान की स्पीड लिमिट की जानकारी भी सीमित है।
टाटा स्काई ब्रॉडबैंड का एक महीने वाले प्लान
टाटा स्काई के एक महीने वाले प्लान में 5Mbps, 10Mbps, 30Mbps, 50Mbps और 100Mbps स्पीड मिलती है जिसकी कीमत क्रमशः 1,150 रुपये, 1,500 रुपये, 1,800 रुपये और 2,500 रुपये है। सभी प्लान्स में अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। सब्सक्राइबर्स को 1,200 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा और उन्हे वाई-फाई राउटर मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा 60 जीबी लिमिट वाले डेटा प्लान की कीमत 999 रुपये जबकि 125 जीबी डेटा लिमिट वाले प्लान की कीमत 1,250 रुपये है।
टाटा स्काई ब्रॉडबैंड का तीन महीने वाले प्लान
तीन महीने की वैधता के साथ टाटा स्काई 5Mbps, 10Mbps, 30Mbps, 50Mbps और 100Mbps स्पीड वाले प्लान्स ऑफर करती है जिनकी कीमत क्रमशः 2,997 रुपये, 3,450 रुपये, 4,500 रुपये, 5,400 रुपये और 7,500 रुपये है। सभी प्लान्स अनलिमिटेड डेटा ऑफर के साथ आते हैं। सब्सक्राइबर्स को इन प्लान्स के लिएभी 1,200 रुपये इंस्टॉलेशन फीस देनी होगी जबकि वाई-फाई राउटर मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा 60 जीबी लिमिट वाले डेटा प्लान की कीमत 2,997 रुपये जबकि 125 जीबी डेटा लिमिट वाले प्लान की कीमत 3,750 रुपये है।
टाटा स्काई ब्रॉडबैंड के 12 महीने वाले प्लान
12 महीने वाले टाटा स्काई प्लान में 5Mbps, 10Mbps, 30Mbps, 50Mbps और 100Mbps स्पीड मिलती है जिनकी कीमत क्रमशः 11,988 रुपये, 13,800 रुपये, 18,000 रुपये, 21,600 रुपये और 30,000 रुपये है। सभी प्लान्स में अनलिमिटेड डेटा मिलता है। सब्सक्राइबर्स को इंस्टॉलेशन के लिए 1,200 रुपये देने होंगे और वाई-फाई राउटर ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा। यूजर्स को अतिरिक्त तीन महीने की सुविधा मुफ्त मिलेगा। 60 जीबी डेटा लिमिट और 125 जीबी डेटा लिमिट वाले प्लान्स की कीमत 11,988 रुपये और 15,000 रुपये है।
इसके अलावा पांच महीने वाले प्लान में एक महीने की अतिरिक्त सुविधा 4,995 रुपये में जबकि 9 महीने वाले प्लान में दो महीने की अतिरिक्त सुविधा 8,991 रुपये वाले प्लान में मिलती है।
रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी ने पिछले महीने जुलाई में अपनी सालाना आम बैठक में जियो गीगाफाइबर का ऐलान किया था। जानें जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस से जुड़ी अहम बातें...
जियो की ब्रॉडबैंड सेवा लेने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की वेबसाइट जियोडॉटकॉम पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। जियो ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए अभी मायजियो ऐप पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प नहीं दिया गया है।
बता दें कि जियो ब्रॉडबैंड सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए यूजर्स को कोई चार्ज नहीं देना है क्योंकि रजिस्ट्रेशन पूरी तरह मुफ्त हैं।
कंपनी के मुताबिक, जियोगीगाफाइबर के साथ ग्राहकों को 1 जीबीपीएस की स्पीड मिलेगी। जियो ने दावा किया कि यूजर्स जियो के नेटवर्क पर 4के विडियो स्ट्रीमिंग और वीआर गेम्स का मजा ले पाएंगे।
कंपनी ने अभी तक सिर्फ ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए हैं। लेकिन ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि ग्राहकों को टैरिफ प्लान और दूसरी जानकारी के लिए अभी इंतज़ार करना होगा।
जो लोग जियो की गीगाफाइबर सर्विस के लिए इच्छुक हैं, वे जियो की वेबसाइट पर जाकर घर या ऑफिस का पता और मोबाइल नंबर एंटर कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ओटीपी के जरिए मोबाइल नंबर को वेरिफाई किया जाता है। मोबाइल नंबर की पुष्टि के बाद, रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
खबर है कि जियो की हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा जियो गीगा फाइबर दिवाली (7 नवंबर) से पहले ही देश के मेट्रो शहरों के साथ-साथ 80 बड़े शहरों में शुरू हो सकती है। हालांकि, अभी तक जियो ने इसर्विस की उपलब्धता से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।
रिलायंस जियो पिछले कुछ महीनों से गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस का बीटा ट्रायल कर रही है। कंपनी ने जनरल मीटिंग में ऐलान किया था कि देशभर के 10,000 घरों में सर्विस को टेस्ट किया जा रहा है।
गीगाटीवी वॉयस कमांड्स को सपॉर्ट करेगी। इसका मतलब है कि यूजर्स के पास बोलकर कमांड देने का विकल्प भी होगा।
जियो गीगाफाइबर ग्राहकों के पास टीवी सेट-टॉप बॉक्स खरीदने का विकल्प भी होगा। इसे कंपनी ने जियो गीगाटीवी नाम दिया है। जियो फोन की तरह ही यह सेट-टॉप बॉक्स भी वॉयस कमांड्स सपॉर्ट करता है।
खास बात है कि गीगाफाइबर के इंस्टॉलेशन के लिए रिलायंस जियो ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लेगी यानी यह सेवा मुफ्त नहीं होगी।
जियो गीगाफाइबर का इंस्टॉलेशन हालांकि मुफ्त है, लेकिन रिपोर्ट्स में दावा है कि कंपनी ग्राहकों से एक फिक्स्ड सिक्यॉरिटी डिपॉज़िट चार्ज लेगी।
जिस शहर में जियो गीगाफाइबर के लिए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन रिलायंस जियो को मिलेंगे, वहीं सबसे पहले जियो गीगाफाइबर की शुरुआत होगी। मुकेश अंबानी ने एजीएम में कहा था, 'सुनिश्चित करें कि आप रजिस्ट्रेशन करें और उससे भी जरूरी है कि आपके पड़ोसी भी रजिस्ट्रेशन करें ताकि आपके एरिया में सबसे पहले गीगाफाइबर पहुंच सके।'
जिस शहर में जियो गीगाफाइबर के लिए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन रिलायंस जियो को मिलेंगे, वहीं सबसे पहले जियो गीगाफाइबर की शुरुआत होगी। मुकेश अंबानी ने एजीएम में कहा था, 'सुनिश्चित करें कि आप रजिस्ट्रेशन करें और उससे भी जरूरी है कि आपके पड़ोसी भी रजिस्ट्रेशन करें ताकि आपके एरिया में सबसे पहले गीगाफाइबर पहुंच सके।'
गीगाफाइबर ब्रॉडबैडंस के साथ कंपनी ग्राहकों को अपना जियो गीगाराउटर भी देगी।
जियो गीगाटीवी एक स्मार्ट रिमोट के साथ आता है जो वॉयस कमांड्स सपॉर्ट करता है। टीवी में प्लग करने पर, सेट-टॉप बॉक्स के जरिए यूजर्स विडियो कॉल कर पाएंगे। इसके लिए कैमरा अक्सेसरी को भी ऐड करना होगा।
No comments:
Post a Comment