- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Wednesday 1 August 2018

iPhones पर बंपर ऑफर
नई दिल्ली
जैसे-जैसे
ऐपल X 2018 सीरीज के नए फोन के लॉन्च होने का समय करीब आ रहा है, इसके बारे में चर्चाएं गर्म होती जा रही हैं। अब इसके बारे में एक नई खबर सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है। ऐपल के नए फोन में ऐंड्रॉयड फोन का सबसे आम फीचर शामिल किया जा सकता है। खबर है कि नए फोन में ड्यूल सिम की सुविधा होगी।

इससे पहले भी एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि iPhone X plus और एलसीडी डिस्प्ले के साथ आने वाले एक अन्य iPhone में ड्यूल सिम फंक्शन दिया जाएगा। ऐपल अपने iPhone में यह सुविधा खास एशियाई बाजार के लिए ला सकती है। ड्यूल सिम के आने से कंपनी का भारत में 2 फीसदी तक यूजर बेस बढ़ने की उम्मीद है।

बता दें कि ऐपल इस साल तीन iPhone लॉन्च करने वाली है। इनमें से एक लो-बजट का फोन होगा जिसमें 6.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है। हाल ही में रिसर्च फर्म IDC ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें 2018 की दूसरी तिमाही के स्मार्टफोन ग्लोबल शिपमेंट की जानकारी दी गई थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक चीनी स्मार्टफोन कंपनी Huawei ने ऐपल को पछाड़ दिया है। इसके साथ वॉवे दुनिया में स्मार्टफोन का दूसरा सबसे बड़ा वेंडर बन गया है।

   
  • iPhones पर बंपर ऑफर

    अगर आप iPhone खरीदने का सोच रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय है। ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स पर ऐपल के iPhones पर भारी छूट मिल रही है। जानिए, कौन सा पोर्टल कितना सस्ता दे रहा है iPhone...

  • iPhones पर बंपर ऑफर

    फ्लिपकार्ट iPhone पर 30 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है। फ्लिपकार्ट पर ऐपल iPhone SE 26,000 रुपये की जगह सिर्फ 17,999 रुपये में मिल रहा है। iPhone SE में 4 इंच का रेटिना डिस्प्ले, 12MP का रियर कैमरा और 1.2 MP का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट अन्य iPhones जैसे, iPhone 6, iPhone 6s plus, iPhone 7 पर भी अच्छी छूट दे रहा है। यहां इन फोन्स के अलग-अलग आकर्षक कलर वेरियंट भी उपलब्ध हैं। फ्लिपकार्ट iPhones पर एक्सचेंज ऑफर और ईएमआई भी ऑफर कर रहा है।

  • iPhones पर बंपर ऑफर

    iPhone पर सबसे ज्यादा स्नैपडील छूट दे रहा है। 32% की छूट के साथ iPhone 5s 25 हजार रुपये की जगह 16,999 रुपये में मिल रहा है। यह ऑफर 16 जीबी वाले iPhone 5s के गोल्ड वेरियंट पर है। इसके अलावा स्नैपडील अन्य iPhones भी अपने मूल्य से काफी सस्ते दाम पर बेच रहा है।

  • iPhones पर बंपर ऑफर

    पेटीएम मॉल पर 32जीबी का ग्रे iPhone 6 23 प्रतिशत की छूट के साथ 31,900 रुपये की जगह केवल 24,550 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा इस फोन पर 25 हजार रुपये के कैशबैक का भी ऑफर है। पेटीएम मॉल कई अन्य iPhone पर भी छूट दे रहा है और इनपर भी कैशबैक का ऑफर है।

  • iPhones पर बंपर ऑफर

    ऐमजॉन पर 32 हजार रुपये का iPhone SE अपनी MRP 26 हजार रुपये की जगह 22,900 रुपये में मिल रहा है। इस पर ईएमआई भी उपलब्ध है। इसके अन्य मॉडल्स पर भी ऐमजॉन पर छूट है।


Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages