Xiaomi का नया मी ए2 स्मार्टफोन आखिरकार भारत में बुधवार को लॉन्च हो गया है। गुरुवार से Xiaomi Mi A2 के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गईं हैं। अगर आप भी फोन खरीदना चाहते हैं तो जानें क्या हैं इस फोन की खूबियां व कमियां...
न खरीदने की वजह:
1. हेडफोन जैक नहीं
शाओमी के मी ए2 वेरियंट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। इसका मतलब है कि यूजर्स आम वायर्ड हेडफोन का यूज नहीं कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें यूएसबी टाइप-सी कनेक्टर यूज करना होगा। क्योंकि वह चार्जिंग पोर्ट भी है इसलिए यूजर्स को हैंडसेट चार्ज करने या वायर्ड हेडफोन यूज करने दोनों में से किसी एक विकल्प को ही चुनना होगा।
2. ऐक्सपेंडेबल स्टोरेज सपॉर्ट मौज़ूद नहीं
शाओमी मी ए2 माइक्रोएसडी कार्ड सपॉर्ट नहीं करता है। इसका मतलब है कि आपको 64 जीबी स्टोरेज के साथ ही काम चलाना पड़ेगा।
3. बैटरी क्षमता कम
पिछले शाओमी मी ए1 से तुलना करें तो मी ए2 में कम क्षमता वाली बैटरी दी गई है। मी ए1 में जहां 3080 एमएएच की बैटरी दी गई थी वहीं मी ए2 में 3010 एमएएच की बैटरी है।
खरीदने की वजह:
1. गूगल ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा, समय पर अपडेट मिलने की गारंटी
शाओमी मी ए2 उन स्मार्टफोन्स में से एक है जो गूगल के ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा हैं। 2014 में लॉन्च हुए ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का मुख्य मकसद है समय पर सॉफ्टवेयर और सिक्यॉरिटी अपडेट देना।
2. पहले से बेहतर कैमरा
शाओमी मी ए2 में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 20 मेगापिक्सल+12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। जबकि मी ए1 में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था। शाओमी मी ए1 में जहां अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया था, वहीं नए मी ए2 में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
शाओमी ने ग्लोबल लॉन्च इवेंट के दो हफ्तों बेद भारत में ऐंड्रॉयड वन फोन मी ए1 का अपग्रेडेड वेरियंट मी ए2 लॉन्च कर दिया। स्मार्टफोन लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन की कीमत 16,999 रुपये है। इस कीमत के साथ स्मार्टफोन को ऑनर 9एन, सैमसंग गैलेक्सी जे8 और 6 जीबी रैम वाले आसुस ज़ेनफोन मैक्स एम1 प्रो से चुनौती मिलेगी। जानें स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करने पर ये स्मार्टफोन्स एक-दूसरे को किस तरह टक्कर देते हैं।
शाओमी मी ए2: स्टॉक ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो (ऐंड्रॉयड वन)
सैमसंग गैलेक्सी जे8: ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड सैमसंग एक्सपीरियंस
ऑनर 9एन: ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ईएमयूआई 8.0
आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 (6 जीबी): प्योर ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियोशाओमी मी ए2: 5.99 इंच फुलएचडी+ (2160x1080 पिक्सल) रेज़ॉलूशन डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 18:9
सैमसंग गैलेक्सी जे8: 6 इंचएचडी+ (1480x720 पिक्सल) रेज़ॉलूशन सुपर एमोलेड डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9
ऑनर 9एन: 5.84 इंच फुलएचडी+ (2280x1080 पिक्सल) रेज़ॉलूशन डिस्प्ले, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो
आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 (6 जीबी): 5.99 इंच फुलएचडी+ (2160x1080 पिक्सल) रेज़ॉलूशन डिस्प्ले, 18:9 आस्पेक्ट रेशियोशाओमी मी ए2: एआई इंजन के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोससेर
सैमसंग गैलेक्सी जे8: 1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर
ऑनर 9एन: 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर
आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 (6 जीबी): ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसरशाओमी मी ए2: 64 जीबी नॉन-ऐक्सपेंडेबल
सैमसंग गैलेक्सी जे8: 64 जीबी स्टोरेज (256 जीबी तक ऐक्सपेंडेबल)
ऑनर 9एन: 128 जीबी (256 जीबी तक ऐक्सपेंडेबल)
आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 (6 जीबी): 64 जीबी (2 टीबी तक ऐक्सपेंडबेल)शाओमी मी ए2: 20 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/1.7) और 12 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/1.7) वाला ड्यूल कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी जे8: 16 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/1.7) और 5 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/1.9) ड्यूल कैमरा
ऑनर 9एन: 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल वाला ड्यूल कैमरा
आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 (6 जीबी): 16 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल वाला ड्यूल कैमराशाओमी मी ए2: 16,999 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी जे8: 18,999 रुपये
ऑनर 9एन: 17,999 रुपये
आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 (6 जीबी): 14,999 रुपयेशाओमी मी ए2: अपर्चर एफ/2.2 के साथ 20 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी जे8: अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल सिंगल कैमरा
ऑनर 9एन: 16 मेगापिक्सल सिंगल कैमरा
आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 (6 जीबी): बोकेह मोड के साथ 16 मेगापिक्सल कैमराशाओमी मी ए2: 4 जीबी रैम
सैमसंग गैलेक्सी जे8: 4 जीबी रैम
ऑनर 9एन: 4 जीबी रैम
आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 (6 जीबी): 6 जीबी रैमशाओमी मी ए2: क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट के साथ 3010 एमएएच बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी जे8: फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 3500 एमएएच बैटरी
ऑनर 9एन: 3000 एमएएच बैटरी
आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 (6 जीबी): फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी
3. स्नैपड्रैगन 660 के साथ यह सबसे किफायती हैंडसेट
16,999 रुपये वाले शाओमी मी ए2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एआईई प्रोसेसर है। हाल ही में लॉन्च किए गए दूसरे हैंडसेट्स, जैसे ब्लैकबेरी ईवॉल्व एक्स ( 34,990 रुपये), वीवो एक्स एक्स21 (35,990 रुपये) और नोकिया 7 प्लस (25,999 रुपये) इसकी तुलना में मंहगे है।
No comments:
Post a Comment