- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Saturday, 15 September 2018

नई दिल्ली
शाओमी ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपने नए ब्रैंड पोको का पहला स्मार्टफोन पोको एफ1 लॉन्च किया। Xiaomi Poco F1 किफायती दाम में फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 के साथ आता है। चीनी कंपनी Xiaomi अभी तक इस स्मार्टफोन को फ्लैश सेल के जरिए बेच रही था। लेकिन अब यह डिवाइस ओपन सेल में उपलब्ध हो गया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर फोन खरीदा जा सकता है।


ओपन सेल में शाओमी पोको एफ1 का 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट ही खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये है। कंपनी के मुताबिक, आने वाले दिनों में आर्मर्ड एडिशन के अलावा बाकी वेरियंट्स भी ओपन सेल में जल्द उपलब्ध होंगे।

पोको एफ1 ग्रेफाइट ब्लैक, स्टील ब्लू और रोसो रेड कलर में उपलब्ध है। कंपनी ने केवलर फाइबर बैक वाला एक स्पेशल एडिशन भी पेश किया है। हैंडसेट तीन स्टोरेज वेरियंट में खरीदने के लिए उपलब्ध है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,999 रुपये है।

Xiaomi Poco F1 के स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी के Poco F1 में 6.18 इंच फुलएचडी+ नॉच डिस्प्ले दी गई है। फोन की नॉच को सेटिंग में जाकर ऑफ भी किया जा सकता है। फोन में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में लिक्विड कूल टेक्नॉलजी का प्रयोग किया गया है। इसके कारण हेवी गेमिंग के दौरान फोन में हीटिंग जैसी समस्या नहीं आएगी। ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में अड्रेनो 630 GPU दिया गया है।

शाओमी का यह नया हैंडसेट ऐंड्रॉयड के 8.1 ओरियो पर चलेगा। कंपनी ने बताया कि इस साल की चौथी तिमाही में फोन के लिए ऐंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट आ जाएगा। कैमरे की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स365 और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है। सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का हाई रेजॉलूशन कैमरा दिया गया है। कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि क्विक चार्ज 3.0 को सपॉर्ट करती है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को ब्लैक, ब्लू और रेड तीन कलर वेरियंट्स में पेश किया गया है। कंपनी ने पोको के लिए खास तौर पर नया मीयूआई डिजाइन किया है। नए मीयूआई में पोको लॉन्चर दिया गया है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages