Airtel पिछले कुछ समय से अपनी पोस्टपेड सेवाओं पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। अब कंपनी ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों को एक और तोहफा दिया है। कंपनी यूजर्स को 399 रुपये वाले प्लान पर 6 महीने के लिए 300 रुपये (50 रुपये/माह) का डिस्काउंट दे रही है। इस छूट के बाद ग्राहक के लिए कंपनी के 399 वाले पैक की प्रभावी लागत 349 रुपये रह जाएगी।
टेलिकॉम रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपने माई इनफिनिटी प्लान 399 रुपये पर 50 रुपये की छूट देने की घोषणा की है। सुविधाओं की बात करें तो कंपनी के 399 रुपये के myPlan में ग्राहक को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग, 100 मेसेज/प्रतिदिन और एयरटेल ऐप्स का सब्सक्रिप्शन जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। इनके अलावा ग्राहक को महीनेभर के लिए 20 जीबी मिलता है। इसमें डेटा रोलओवर सुविधा भी है यानी अगर किसी महीने में आप पूरा डेटा यूज ना कर पाएं तो आपका बचा डेटा अगले महीने के प्लान में ऐड हो जाएगा।
इतना ही नहीं एयरटेल अपने ग्राहकों को इस प्लान में 20 जीबी डेटा अतिरिक्त दे रहा है। पहले खबर थी कि यूजर्स को सालभर के लिए केवल 20 जीबी डेटा मिलेगा लेकिन अब पता चला है कि ग्राहक को हर महीने 20 जीबी मिलेगा। इस एक्स्ट्रा डेटा ऑफर की वैधता 12 महीने है। यानी अब ग्राहक को 399 के प्लान में कुल 40 जीबी डेटा मिलेगा। बात करें Vodafone के 399 रुपये पोस्टपेड प्लान की तो कंपनी के ग्राहकों को इस प्लान में 1 महीने के लिए 40 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस रोज मिलते हैं।
स्मार्टफोन्स में हिंदी टाइपिंग आसान बनाएंगे ये ऐप्स
स्मार्टफोन्स में हिंदी टाइपिंग का ऑप्शन मिलने से हिंदी में लिखने का प्रचलन बढ़ा है। खासकर, सोशल मीडिया आदि पर लोग हिंदी में लिखने लगे हैं। अगर आपके स्मार्टफोन में हिंदी में टाइपिंग का ऑप्शन नहीं है, तो इसके लिए ऐप इंस्टॉल कर हिंदी टाइपिंग का मजा ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं बेस्ट हिंदी टाइपिंग ऐप।
इसमें हिंदी समेत कई भाषाओं का विकल्प मौजूद है। यह कीबोर्ड कई मोड सपॉर्ट करता है। ट्रांसलिटरेशन मोड में आप हिंदी में लिखने के लिए अंग्रेजी के अक्षरों से टाइप करेंगे और स्क्रीन पर टाइपिंग हिंदी में होगी। नेटिव मोड में नेटिव स्क्रिप्ट में टाइप कर सकते हैं। हैंडराइटिंग मोड में आप अपने फोन की स्क्रीन पर उंगली की मदद से टाइप कर सकते हैं। इसके अलावा हिंग्लिश मोड का भी ऑप्शन मिलेगा। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इस ऐप को अभी तक 100 मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
स्विफ्ट की कीबोर्ड आपकी राइटिंग स्टाइल को जानने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है। इससे आपको ऑटोकरेक्ट और प्रिडिक्टिव टेक्स की सुविधा मिलती है। इस कीबोर्ड में इमोजी, 89 से ज्यादा कलर्स आदि के विकल्प मौजूद हैं। इस ऐप को भी 100 मिलियन लोग डाउनलोग कर चुके हैं। आप गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप की मदद से आप आसानी से हिंदी में ई-मेल, फेसबुक पोस्ट और वॉट्सऐप मेसेज टाइप कर सकते हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। अभी तक इसे एक मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके हैं। यूजर्स ने इस ऐप को 4.2 रेटिंग दी है।
यह डिक्शनरी के साथ आता है, जिससे आपको स्पेलिंग सही करने में भी मदद मिलती है। इसके अलावा यह बड़ी संख्या में लोकल लैंग्वेज को सपॉर्ट करता है और उन्हें ट्रांसलेट करता है। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको 800 से ज्यादा इमोजी के ऑप्शन मिलेंगे।
इस ऐप से हिंदी टाइप करना काफी आसान है। आप अंग्रेजी के अक्षर से टाइप करेंगे और वह हिंदी में टाइप होगा। इसमें हिंदी फिल्मों के डायलॉग के स्टीकर, जीआईएफ और इमोजी की सुविधा उपलब्ध है। इस ऐप को भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment