- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Sunday, 30 September 2018

सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली
एनआईओएस तीसरे डीएलएड पब्लिक एग्जाम का आयोजन दिसंबर 2018 में करेगा। दूसरे डीएलएड एग्जाम का समापन 29 सितंबर को हुआ है जिसकी शुरुआत 25 सितंबर को हुई थी। दिसंबर में नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) अप्रशिक्षित सेवारत शिक्षकों के लिए परीक्षा के तीसरे संस्करण का आयोजन करेगा।

पहले एग्जाम में करीब 12 लाख कैंडिडेट्स बैठे थे। पहले डीएलएड एग्जाम का रिजल्ट 1 सितंबर, 2018 को जारी किया गया था। परीक्षा मई-जून में हुई थी। दिसंबर में 506 और 507 मॉड्युल के लिए परीक्षा हुई थी। 508, 509/510 मॉड्युल के लिए फरवरी-मार्च 2019 में परीक्षा होगी।

एनआईओएस के तीसरे डीएलएड एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अक्टूबर से होगा। इच्छुक अभ्यर्थी 1000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करके आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है।

एनआईओएस के डीएलएड दिसंबर एग्जाम 2018 के लिए विषयों की सूची

NIOS D.El.Ed December Exam 2018: Subject Details

Understanding Children in Inclusive Context (506)
Community and Elementary Education (507)
Learning in Art, Health, Physical and Work Education at Elementary Level (508)
Learning Social Science at Upper Primary Level (509)
Learning Science at Upper Primary Level (510)

अभी तक एनआईओएस ने परीक्षा की वास्तविक तारीख की घोषणा नहीं की है। आपको बता दें कि संसद में आरटीई कानून में एक संशोधन पारित किया गया था जिसके बाद से एनआईओएस डीएलएड प्रोग्राम शुरू किया गया। इसका मकसद प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने के लिए सेवारत अप्रशिक्षित शिक्षकों को खुद को क्वॉलिफाई करने में मदद करना था। एनआईओएस एक संस्था है जो केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages