सांकेतिक तस्वीर
इस साल जॉइंट ऐडमिशन टेस्ट (जैम) 2019 का आयोजन 10 फरवरी, 2019 को होगा। इसके लिए 1 सितंबर से आवेदन शुरू हो चुका है और 10 अक्टूबर, 2018 तक जारी रहेगा। आईआईटी में एमएससी (चार सेमेस्टर), संयुक्त एमएससी पीएचडी, एमएससी पीएचडी डुअल डिग्री प्रोग्राम और आईआईएससी में इंटेग्रेटिड पीएचडी डिग्री प्रोग्राम में दाखिले के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा। http://www.jam.iitkgp.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
आईआईटी जैम 2019 का पाठ्यक्रम
यह तीन सेक्शनों-सेक्शन ए, बी और सी में बंटा होता है। पाठ्यक्रम में विभिन्न विषय जैसे बीएल (बायोलॉजिकल साइंसेज), बीटी (बायॉटेक्नॉलजी), जीजी (जिऑलजी) एमएस (मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स), सीवाई (केमिस्ट्री), पीएच (फीजिक्स) और एमए (मैथमेटिक्स) शामिल होंगे।
परीक्षा का शेड्यूल
सेशन I: सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक- बायोलॉजिकल साइंसेज (बीएल), मैथमेटिक्स (एमए), फीजिक्स (पीएच)
सेशन II: दिन के 2 बजे से 5 बजे तक-बायॉटेक्नॉलजी (बीटी), केमिस्ट्री (सीवाई), जिऑलजी (जीजी), मैथमेटिकल स्टैटिक्स (एमएस)
योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री। जनरल और ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर कैंडिडेट्स के लिए कम से कम ग्रैजुएशन में 55 फीसदी अंक और एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। जो छात्र अपने क्वॉलिफाइंग एग्जाम के फाइनल इयर में हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा: आयु पर कोई रोक नहीं है और कैंडिडेट भारतीय नागरिक या विदेशी भी हो सकता है।
आईआईटी जैम 2019 के लिए यूं करें आवेदन
1. अपना नाम, वैलिड ईमेल अड्रेस, मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करें
2. एक ईमेल भेजा जाएगा जिसमें कैंडिडेट की इनरोलमेंट आईडी होगी
4. आईडी को अपने पासवर्ड इन्फर्मेशन के साथ सुरक्षित और गोपनीय रखें
आईआईटी जैम 2019 की अहम तारीख
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 1 सितंबर, 2018
आवेदन की आखिरी तारीख: 10 अक्टूबर, 2018
ऐडमिट कार्ड उपलब्ध होगा: 10 जनवरी, 2019
जैम 2019 का एग्जाम: 10 फरवरी, 2019
रिजल्ट जारी होगा: 20 मार्च, 2019
यह तीन सेक्शनों-सेक्शन ए, बी और सी में बंटा होता है। पाठ्यक्रम में विभिन्न विषय जैसे बीएल (बायोलॉजिकल साइंसेज), बीटी (बायॉटेक्नॉलजी), जीजी (जिऑलजी) एमएस (मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स), सीवाई (केमिस्ट्री), पीएच (फीजिक्स) और एमए (मैथमेटिक्स) शामिल होंगे।
परीक्षा का शेड्यूल
सेशन I: सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक- बायोलॉजिकल साइंसेज (बीएल), मैथमेटिक्स (एमए), फीजिक्स (पीएच)
सेशन II: दिन के 2 बजे से 5 बजे तक-बायॉटेक्नॉलजी (बीटी), केमिस्ट्री (सीवाई), जिऑलजी (जीजी), मैथमेटिकल स्टैटिक्स (एमएस)
योग्यता मापदंड
शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री। जनरल और ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर कैंडिडेट्स के लिए कम से कम ग्रैजुएशन में 55 फीसदी अंक और एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। जो छात्र अपने क्वॉलिफाइंग एग्जाम के फाइनल इयर में हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा: आयु पर कोई रोक नहीं है और कैंडिडेट भारतीय नागरिक या विदेशी भी हो सकता है।
1. अपना नाम, वैलिड ईमेल अड्रेस, मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करें
2. एक ईमेल भेजा जाएगा जिसमें कैंडिडेट की इनरोलमेंट आईडी होगी
4. आईडी को अपने पासवर्ड इन्फर्मेशन के साथ सुरक्षित और गोपनीय रखें
आईआईटी जैम 2019 की अहम तारीख
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 1 सितंबर, 2018
आवेदन की आखिरी तारीख: 10 अक्टूबर, 2018
ऐडमिट कार्ड उपलब्ध होगा: 10 जनवरी, 2019
जैम 2019 का एग्जाम: 10 फरवरी, 2019
रिजल्ट जारी होगा: 20 मार्च, 2019
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment