- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Monday 10 September 2018

रेडमी 6 प्रो और रेडमी नोट 5 प्रो में कौन है बेहतर?
रेडमी 6 प्रो
नई दिल्ली
Xiaomi ने पिछले हफ्ते भारत में अपनी रेडमी 6 सीरीज के तीन नए फोन्स लॉन्च किए थे। लॉन्च किए गए स्मार्टफोन्स में Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro शामिल हैं। रेडमी 6 प्रो की पहली फ्लैशल आज यानी 11 सितंबर को ई-कॉमर्स साइट Amazon और मी.कॉम पर आयोजित की जाएगी। सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। सेल में हैंडसेट का 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वाला वेरियंट सेल बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।


पहली सेल में फोन को खरीदने पर ग्राहकों को कई ऑफर्स मिलेंगे। HDFC बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहक को 500 रुपये की इंस्टेंट छूट मिलेगी। इस ऑफर का लाभ ग्राहक EMI पर भी ले सकेंगे। मालूम हो कि रेडमी 6 फोन की पहली सेल 10 सितंबर को Flipkart पर आयोजित की गई। इसमें फोन चंद मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था।

Redmi 6 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi के नए रेडमी 6 प्रो की 3 जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है जबकि 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में नॉच स्क्रीन दी गई है। फोन में 5.84 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन को 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वाले दो वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। डिवाइस के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। शाओमी का यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 8.0 आधारित मीयूआई 9.6 पर चलता है। रेडमी 6 प्रो में 4000 एमएएच बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी 6 प्रो में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 149.33x71.68x8.75 मिलीमीटर और वज़न 178 ग्राम है।

रेडमी 6 प्रो vs रेडमी नोट 5 प्रो में कौन है दमदार?
   
  • रेडमी 6 प्रो और रेडमी नोट 5 प्रो में कौन है बेहतर?

    शाओमी लगातार अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है। खास बात है कि अब कंपनी के हैंडेट्स आपस में ही एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं। Xiaomi Redmi 6 Pro को मिड-रेंज में पेश किया गया है। रेडमी 6 प्रो रेडमी सीरीज़-वाला कंपनी का पहला फोन है जो डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। शाओमी रेडमी 6 प्रो को कंपनी के ही रेडमी नोट 5 प्रो से चुनौती मिलेगी। आइये जानते हैं किन शाओमी के इन दोनों डिवाइस में क्या फर्क है और आपके लिए कौन सा ऑप्शन है सबसे बेहतर?

  • रेडमी 6 प्रो और रेडमी नोट 5 प्रो में कौन है बेहतर?

    शाओमी रेडमी 6 प्रो में 5.84 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेज़ॉलूशन 1080x2280 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में एक डिस्प्ले नॉच और 2.5डी कर्व्ड ग्लास है।

  • रेडमी 6 प्रो और रेडमी नोट 5 प्रो में कौन है बेहतर?

    शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेज़ॉलूशन 1080×2160 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।

  • रेडमी 6 प्रो और रेडमी नोट 5 प्रो में कौन है बेहतर?

    शाओमी रेडमी 6 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है और यह 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज में आता है। फोन में रियर पर एक फिगंरप्रिंट सेंसर है जो एआई बेस्ड फेस अनलॉक टेक्नॉलजी के साथ आता है। स्मार्टफोन ड्यूल-सिम कनेक्टिविटी सपॉर्ट करता है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी अलग से दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरिया आधारित मीयूआई 9.5 पर चलता है।

  • रेडमी 6 प्रो और रेडमी नोट 5 प्रो में कौन है बेहतर?

    शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है। फोन 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज व 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 7.1.2 नूगा आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर, एआई-बेस्ड फेशियल रिकग्निशन और ड्यूल सिम कनेक्टिविटी दी गई है।

  • रेडमी 6 प्रो और रेडमी नोट 5 प्रो में कौन है बेहतर?

    शाओमी रेडमी 6 प्रो में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। कैमरा अपर्चर एफ/2.0, वाइड-ऐंगल लेंस, एलईडी फ्लैश और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस सपॉर्ट करता है। फोन में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

  • रेडमी 6 प्रो और रेडमी नोट 5 प्रो में कौन है बेहतर?

    बात करें शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो की तो इसमें 12 मेगापिक्सल प्राइमरी व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.0, डेप्थ सेंसिंग टेक्नॉलजी, एलईडी फ्लैश और पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है। फोन में अपर्चर एफ/2.2, एलईडी फ्लैश और सोनी आईएमएक्स376 सेंसर के साथ 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

  • रेडमी 6 प्रो और रेडमी नोट 5 प्रो में कौन है बेहतर?

    शाओमी रेडमी 6 प्रो को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है लेकिन यह फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट नहीं करती। वहीं रेडमी नोट 5 प्रो में 4000 एमएएच बैटरी है जो क्विक चार्ज 2.0 सपॉर्ट करती है।

    कीमत
    कीमत की बात करें तो रेडमी 6 प्रो की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) है। फोन के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 12,500 रुपये) और 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 13,700 रुपये) है।

    शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो तीनों हैंडसेट में सबसे महंगा है और इसके 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है।


Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages