- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Monday 10 September 2018

आ रहे हैं ऐपल के ये 6 नए प्रॉडक्ट्स!
नए आईफोन्स की कीमत लीक!
नई दिल्ली
Apple का लॉन्च इवेंट 12 सितंबर को है। खबरों की मानें तो इस दिन कंपनी अपने 3 नए आईफोन्स से पर्दा उठा सकती है। कंपनी की ओर से अभी किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अब ताजा लीक हुई नई जानकारी से तीनों आईफोन्स के डिजाइन और चीन में कीमत का पता चला है। रिपोर्ट की मानें तो लॉन्च होने वाले ये स्मार्टफोन्स आईफोन XS, आईफोन XS प्लस और ड्यूल सिम आईफोन XC हो सकते हैं।

iPhone XS में 5.8 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले, iPhone XS+ में 6.5 इंच की ओएलईडी स्क्रीन और आईफोन एक्ससी में 6.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले हो सकती है। तीनों हैंडसेट्स में नॉच डिस्प्ले, फेसआईडी सपॉर्ट और कंपनी का लेटेस्ट ए12 प्रोसेसर हो सकता है। लीक खबरों की मानें तो चीन में iPhone XS की कीमत लगभग 7388 चीनी युआन (77684 रुपये), iPhone XS+ की कीमत 8388 चीनी युआन (88210 रुपये) और सबसे 'सस्ते' iPhone XC की कीमत 5888 चीनी युआन (61,986 रुपये) रखी गई है।

तीनों ही डिवाइस 64 जीबी और 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट में पेश किए जाएंगे। हालांकि खबरें हैं कि आईफोन एक्सएस सीरीज में एक वेरियंट 512 जीबी स्टोरेज भी हो सकता है। आईफोन एक्सएस सीरीज में ड्यूल रियर कैमरा तो एक्ससी आईफोन में सिंगल कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही कलर वेरियंट की बात करें तो नए आईफोन्स के लिए रेड, ब्लू, ऑरेंज, ग्रे और वाइट विकल्प होंगे।

12 सितंबर को लॉन्च हो सकते हैं ऐपल के ये गैजेट्स
   
  • आ रहे हैं ऐपल के ये 6 नए प्रॉडक्ट्स!

    साल के सबसे बड़े ऐपल इवेंट के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कंपनी 12 सितंबर को अपने सालाना आईफोन इवेंट का आयोजन कर रही है। यह इवेंट क्यूपर्टिनो में स्टीव जॉब्स थिअटर में होगा। जानें ऐपल के इवेंट में क्या-क्या प्रॉडक्ट लॉन्च किए जा सकते हैं...

  • आ रहे हैं ऐपल के ये 6 नए प्रॉडक्ट्स!

    इस साल कंपनी द्वारा सबसे छोटी स्क्रीन वाला ऐपल iPhone XS लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन में 5.8 इंच ओलेड स्क्रीन होने की उम्मीद है। नया हैंडसेट कंपनी की 10वीं ऐनिवर्सरी पर आए आईफोन X का अपग्रेडेड वेरियंट हो सकता है। स्मार्टफोन में नया प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और ड्यूल रियर कैमरे होने की उम्मीद है।

    (इमेज: ConceptsiPhone)

  • आ रहे हैं ऐपल के ये 6 नए प्रॉडक्ट्स!

    iPhone XS Max इस साल सबसे बड़ी स्क्रीन वाला आईफोन हो सकता है। फोन में 6.5 इंच स्क्रीन हो सकती है और यह सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को टक्कर देगा। इसमें ऐपल पेंसिल और तीन रियर कैमरे भी दिए जा सकते हैं।

    (इमेज: ConceptiPhone)

  • आ रहे हैं ऐपल के ये 6 नए प्रॉडक्ट्स!

    खबरें हैं कि 2018 में आने वाली ऐपल आईफोन सीरीज़ का सबसे सस्ता स्मार्टफोन आईफोन 9 होगा। स्मार्टफोन में 6.1 इंच एलसीडी स्क्रीन और सिंगल रियर कैमरा हो सकता है। यह डिवाइस ड्यूल-सिम सपॉर्ट के साथ रेड व ब्लू कलर में लॉन्च हो सकती है।

    (इमेज: slashleaks)

  • आ रहे हैं ऐपल के ये 6 नए प्रॉडक्ट्स!

    ऐपल द्वारा इस इवेंट में नई सीरीज़ की स्मार्टवॉच भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ऐपल वॉच सीरीज़ 4 की डिज़ाइन की बात करें तो इसमें इस साल काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। खबरों की माने तो इसमें एक गोल डायल, ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले, ज्यादा रेज़ॉलूशन वाली डिस्प्ले हो सकती है।

    (इमेज: 9to5Mac)

  • आ रहे हैं ऐपल के ये 6 नए प्रॉडक्ट्स!

    इस साल ऐपल द्वारा हाई-ऐंड आईपैड प्रो के एक और वेरियंट को लॉन्च किए जाने की भी खबरें हैं। नए आईपैड प्रो में बिना बेज़ल वाली स्क्रीन, फेस आईडी जैसे फीचर्स हो सकते हैं।

    (इमेज: @OnLeaks (via MySmartPrice)

  • आ रहे हैं ऐपल के ये 6 नए प्रॉडक्ट्स!

    आईफोन और ऐपल वॉच के अलावा, कंपनी द्वारा 12 सितंबर को होने वाले इवेंट में रेटिना डिस्प्ले के साथ नया मैकबुक एयर भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इंटेल के 8-जेनरेशन प्रोसेसर के साथ नए आईमैक्स भी लॉन्च हो सकते हैं।


Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages