नई दिल्ली
Jio ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में अपने दो साल पूरे होने पर ग्राहकों को मुफ्त डेटा और कैशबैक देने का ऐलान किया है। अब जियो की प्रतिद्वन्दी एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया पैक लॉन्च किया है। नए एयरटेल रीचार्ज की कीमत 419 रुपये है और इस पैक में ग्राहकों को 1.4 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। Airtlel ग्राहकों को पहले से कंपनी 399 रुपये और 448 रुपये के रीचार्ज पैक भी ऑफर कर रही है। इन दोनों पैक्स की कीमत क्रमशः 70 दिन और 82 दिन है।
419 रुपये वाला एयरटेल का रीचार्ज पैक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप के जरिए उपलब्ध है। इस पैक की वैधता 75 दिन है। ग्राहकों को इस पैक में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉल (हर रोज 300 मिनट और 1,000 मिनट हर हफ्ते) मिलते हैं। सब्सक्राइबर्स को इस रीचार्ज पैक में मुफ्त नैशनल रोमिंग और 100 एसएमएस हर मिलते हैं। एयरटेल टीवी ऐप का भी ऐक्सेस इस पैक में मिलता है।
बात करें रिलायंस जियो की तो 349 रुपये वाले जियो रीचार्ज में 1.5 जीबी डेटा मिलता है। 70 दिनों की वैलिडिटी वाले इस पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस हर रोज मिलते हैं। इसके अलावा, जियो ऐप्स का भी मुफ्त ऐक्सेस ग्राहकों को इस पैक में मिलता है। अभी मिल रहे Jio Offers के तहत 300 रुपये और ज्यादा के रीचार्ज पर 50 रुपये कैशबैक मिलेगा यानी पैक की प्रभावी कीमत घटकर 249 रुपये रह जाती है।
आपको बता दें हाल ही में वोडाफोन और आइडिया के एक साथ आने के बाद एयरटेल ने देश में सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर का खिताब खो दिया।
Jio ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में अपने दो साल पूरे होने पर ग्राहकों को मुफ्त डेटा और कैशबैक देने का ऐलान किया है। अब जियो की प्रतिद्वन्दी एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया पैक लॉन्च किया है। नए एयरटेल रीचार्ज की कीमत 419 रुपये है और इस पैक में ग्राहकों को 1.4 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। Airtlel ग्राहकों को पहले से कंपनी 399 रुपये और 448 रुपये के रीचार्ज पैक भी ऑफर कर रही है। इन दोनों पैक्स की कीमत क्रमशः 70 दिन और 82 दिन है।
419 रुपये वाला एयरटेल का रीचार्ज पैक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप के जरिए उपलब्ध है। इस पैक की वैधता 75 दिन है। ग्राहकों को इस पैक में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉल (हर रोज 300 मिनट और 1,000 मिनट हर हफ्ते) मिलते हैं। सब्सक्राइबर्स को इस रीचार्ज पैक में मुफ्त नैशनल रोमिंग और 100 एसएमएस हर मिलते हैं। एयरटेल टीवी ऐप का भी ऐक्सेस इस पैक में मिलता है।
बात करें रिलायंस जियो की तो 349 रुपये वाले जियो रीचार्ज में 1.5 जीबी डेटा मिलता है। 70 दिनों की वैलिडिटी वाले इस पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस हर रोज मिलते हैं। इसके अलावा, जियो ऐप्स का भी मुफ्त ऐक्सेस ग्राहकों को इस पैक में मिलता है। अभी मिल रहे Jio Offers के तहत 300 रुपये और ज्यादा के रीचार्ज पर 50 रुपये कैशबैक मिलेगा यानी पैक की प्रभावी कीमत घटकर 249 रुपये रह जाती है।
आपको बता दें हाल ही में वोडाफोन और आइडिया के एक साथ आने के बाद एयरटेल ने देश में सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर का खिताब खो दिया।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment