- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Saturday, 29 September 2018

जानें, वनप्लस 6टी से जुड़ी सारी बातें
फोटो: विडियो
नई दिल्ली
Oneplus का लेटेस्ट स्मार्टफोन Oneplus 6T अक्टूबर के महीने में लॉन्च होने जा रहा है। अगर आप लॉन्चिंग से पहले फोन को लेना चाहते हैं तो आपको सिर्फ कंपनी के एक कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना होगा। वनप्लस ने लॉन्चिंग से पहले The Lab नाम से एक प्रोग्राम शुरू किया है। इसमें कंपनी कुछ चुनिंदा लोगों को अपना नया फ्लैगशिप डिवाइस 'गिफ्ट' करेगी। इसके बाद ग्राहकों को फोन का रिव्यू लिखकर कंपनी को देना होगा।


प्रोग्राम के तहत इच्छुक ग्राहकों को वनप्लस कम्युनिटी पर फॉरम पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। कंपनी 10 चुनिंदा ग्राहकों को आने वाला फ्लैगशिप डिवाइस देगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। आए कुल आवेदनों में से कंपनी 10 ग्राहकों का चुनाव करेगी और उन्हें फोन लॉन्च होने से पहले रिव्यू यूनिट भेजेगी। बता दें, कंपनी अपने फैंस को हर बार अपना नया स्मार्टफोन प्री लॉन्च रिव्यू के लिए देती है। वनप्लस ने अपने नए प्रोग्राम के लिए ट्वीट कर जानकारी दी है।

The Lab is looking for applicants! Apply for the chance to review the #OnePlus6T before anyone else.… https://t.co/pFwdERpNwh

— OnePlus (@oneplus) 1538139600000

कंपनी ने अपना पहला लैब प्रोग्राम वनप्लस 3 के लॉन्च के समय मई 2016 में आयोजित किया था। वनप्लस ने कहा, 'अगर आप सिलेक्ट हुए तो हम आपको वनप्लस 6टी की रिव्यू यूनिट भेजेंगे। फिर आप भी उन लोगों में शामिल हो जाएंगे जिन्हें सबसे पहले वनप्लस 6टी डिवाइस मिलेगा।' गौर करने वाली बात है कि कंपनी केवल अंग्रेजी में आवेदन स्वीकार करेगी। अगर आप सिलेक्ट होते हैं तो आपको फोन मिलने के बाद वनप्लस कम्युनिटी पर अनबॉक्सिंग और रिव्यू लिखना होगा।

वनप्लस 6टी: डिजाइन से लेकर कीमत तक की सभी जानकारी
   
  • जानें, वनप्लस 6टी से जुड़ी सारी बातें

    OnePlus ने अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस वनप्लस 6टी को अगले महीने लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। टीवी पर वनप्लस 6टी के ऐड भी आने शुरू हो गए हैं। कंपनी ने भी अपने आने वाले इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि कर दी है। तो आइए जानते हैं आने वाले वनप्लस 6टी के बारे में सभी बातें...

  • जानें, वनप्लस 6टी से जुड़ी सारी बातें

    वनप्लस के बाकी स्मार्टफोन्स की तरह वनप्लस 6टी डिवाइस भी ऐमजॉन एक्सक्लूसिव होगा। टीवी पर इसका प्रमोशन सुपरस्टार अमिताभ बच्चन कर रहे हैं। कंपनी ने आने वाले स्मार्टफोन के लिए एक टीजर पेज बनाया है जिस पर यूजर्स के लिए नोटिफाई मी का विकल्प भी दिया गया है।

  • जानें, वनप्लस 6टी से जुड़ी सारी बातें

    अभी तक आई खबरों की मानें तो वनप्लस 6टी की ग्लोबल लॉन्चिंग 17 अक्टूबर को होगी। CNET ने हाल ही में स्मार्टफोन की एक तस्वीर शेयर की है जिस पर लॉन्च की संभावित तारीख 17 अक्टूबर लिखी हुई है।

  • जानें, वनप्लस 6टी से जुड़ी सारी बातें

    वनप्लस के को-फाउंडर कार्ल पाई के मुताबिक वन प्लस 6टी में पहले की तुलना मे बेहतर बैटरी होगी। रिपोर्ट की मानें तो इसमें VOOC फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करने 3500 mAh की बैटरी दी जाएगी। बता दें, वनप्लस 6 में 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

  • जानें, वनप्लस 6टी से जुड़ी सारी बातें

    वनप्लस ने कहा है कि आने वाले 6टी फ्लैगशिप में हेडफोन जैक नहीं दिया जाएगा। कंपनी के को-फाउंडर कार्ल पाई ने एक वेबसाइट को बताया कि जैक को हटाने से बचे स्पेस में हम फोन में कुछ और नई तकनीकी जोड़ सकते हैं।'

  • जानें, वनप्लस 6टी से जुड़ी सारी बातें

    यह भी कन्फर्म है कि आने वाला वनप्लस 6टी फ्लैगशिप डिवाइस भी वनप्लस 6 की तरह क्वॉलक्वॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर काम करेगा।

  • जानें, वनप्लस 6टी से जुड़ी सारी बातें

    वनप्लस ने कन्फर्म किया है कि आने वाले स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। कंपनी इसे 'Screen Unlock' नाम दे रही है। कंपनी ने सीएनईटी को भेजे गए अपने एक ईमेल में कहा है कि 'हम अपने स्मार्टफोन को दिनभर में कई बार अनलॉक करते हैं और स्क्रीन अनलॉक फीचर फोन को अनलॉक करने के स्टेप्स में कमी करेगा। इस फीचर को फेस अनलॉक जैसे दूसरे डिस्प्ले अनलॉकिंग विकल्प के रूप में जोड़ने पर यूजर्स अपनी सुविधानुसार फोन को अनलॉक कर सकेंगे।

  • जानें, वनप्लस 6टी से जुड़ी सारी बातें

    रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस 6टी इस समय के वनप्लस 6 की तुलना में थोड़ा सा महंगा भी होगा। सीएनईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस 6टी की कीमत यूएस में 550 डॉलर यानी लगभग 40,000 रुपये है। यह कीमत वनप्लस 6 कि तुलना में थोड़ी ज्यादा है। यूएस में वनप्लस 6 की कीमत 529 डॉलर यानी लगभग 38,000 रुपये है।


Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages