संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी का मेन्स एग्जाम (Mains Exam) शुक्रवार यानी 28 सितंबर 2018 से शुरू हो गया है और यह 7 अक्टूबर तक चलेगा। ऐसे में छात्रों ने UPSC की ऑफिशल वेबसाइट से ऐडमिट कार्ड तो डाउनलोड कर ही लिए होंगे, लेकिन हम कुछ टिप्स बता रहें हैं, जो एग्जाम के दौरान छात्रों को ध्यान रखनी होंगी:
1- सबसे पहली बात तो यह कि एग्जाम के लिए ऐडमिट कार्ड ले जाना न भूलें। चाहें तो पहले ही इसे डाउनलोड कर अपने बैग में साथ रख लें।
2- इसके अलावा अपनी एग्जाम शीट में सारी डीटेल्स ध्यान से भरें। कोई भी डीटेल भरने से पहले दिए गए निर्देश अच्छी तरह पढ़ लें क्योंकि ज़रा-सी भी चूक हुई तो एग्जाम कैंसल हो सकता है।
3- एग्जाम हॉल में कैलकुलेटर, घड़ी, मोबाइल फोन, नोट पैड या बुक भूलकर भी न ले जाएं। एग्जाम के दौरान टाइम का ध्यान रखें और अपने पेपर पर फोकस करें।
4- जो आसान सवाल हों यानी जिनके उत्तर आते हों, सबसे पहले उनका जवाब दें। इससे आपका आत्मविश्वास बढे़गा और टाइम भी बचेगा। बाद में मुश्किल सवालों को सुलझाएं।
5- एग्जाम वाले दिन पेपर शुरू होने से करीब आधे या एक घंटे पहले एग्जाम सेंटर पहुंच जाएं। ताकि आप अपनी सीट देख सकें और किसी भी तरह की अन्य परेशानी से बच सकें।
1- सबसे पहली बात तो यह कि एग्जाम के लिए ऐडमिट कार्ड ले जाना न भूलें। चाहें तो पहले ही इसे डाउनलोड कर अपने बैग में साथ रख लें।
2- इसके अलावा अपनी एग्जाम शीट में सारी डीटेल्स ध्यान से भरें। कोई भी डीटेल भरने से पहले दिए गए निर्देश अच्छी तरह पढ़ लें क्योंकि ज़रा-सी भी चूक हुई तो एग्जाम कैंसल हो सकता है।
3- एग्जाम हॉल में कैलकुलेटर, घड़ी, मोबाइल फोन, नोट पैड या बुक भूलकर भी न ले जाएं। एग्जाम के दौरान टाइम का ध्यान रखें और अपने पेपर पर फोकस करें।
4- जो आसान सवाल हों यानी जिनके उत्तर आते हों, सबसे पहले उनका जवाब दें। इससे आपका आत्मविश्वास बढे़गा और टाइम भी बचेगा। बाद में मुश्किल सवालों को सुलझाएं।
5- एग्जाम वाले दिन पेपर शुरू होने से करीब आधे या एक घंटे पहले एग्जाम सेंटर पहुंच जाएं। ताकि आप अपनी सीट देख सकें और किसी भी तरह की अन्य परेशानी से बच सकें।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment