- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Tuesday, 2 October 2018

नई दिल्ली
जाने-माने अर्थशास्त्री और टेक्नॉलजी क्रिटिक का मानना है कि एक दिन दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन के तौर पर गूगल अपनी पकड़ खो देगा।

अपनी किताब 'लाइफ आफ्टर गूगल: द फॉल ऑफ बिग डेटा ऐंड द राइज़ ऑफ ब्लॉकचेन इकॉनमी' में जॉर्ज गिल्डर ने दावा किया है कि इंटरनेट यूजर्स अपने डेटा के मालिकाना हक के लिए आवाज उठाएंगे।

उनके मुताबिक, आने वाले समय में यूजर्स की रुचि ब्लॉकचेन जैसी टेक्नॉलजीज़ में बढ़ेगा। ब्लॉकचेन एक टेक्नॉलजी या कह सकते हैं एक प्लेटफॉर्म है, जहां ना सिर्फ डिजिटल करेंसी बल्कि किसी भी चीज को डिजिटल बनाकर उसका रेकॉर्ड रखा जा सकता है। यानी ब्लॉकचैन एक डिजिटल लेजर (डिजिटल बहीखाता) हैं। उनका मानना है कि यूजर्स अपने डेटा की प्रिवेसी पर ज्यादा कंट्रोल मांगेंगे और 'नए इंटरनेट' के चलते आज के बड़े सर्च दिग्गजों जैसे Google को झटका लगेगा।
best smartphones under 5000 rupees
5,000 रुपये से कम में आने वाले इन स्मार्टफोन्स में है दम
Loading
X

डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने दावा किया कि गूगल के पास यूजर डेटा के खजाने को झटका लग सकता है। यूजर्स आने वाले समय में अपने डेटा और जानकारी को अपने पास रखने का अधिकार मांग सकते हैं।

उनका मानना है कि ऐसा होने से इंटरनेट पर व्यवसाय को बहुत ज्यादा बढ़ावा मिलेगा, लेकिन यह वर्ल्ड वाइड वेब के शुरुआती दिनों की तरह नहीं होगा। उदाहरण के लिए, न्यूज़ पब्लिकेशन्स अपने कॉन्टेन्ट को यूजर्स को 'माइक्रोपेमेंट्स' में बेच सकते हैं। गिल्डर ने इस बात को स्पष्ट करते हुए बताया कि उनका मानना है कि ऐसा होने से विज्ञापनों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी।
most expensive smartphone of the world
ये हैं दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन्स
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages