
50 करोड़ मोबाइल फोन कनेक्शन यानी देशभर में फोन इस्तेमाल करने वाले करीब आधे यूजर्स को केवाईसी से जुड़ी नई समस्या हो सकती है। आधार वेरिफिकेशन के आधार पर जारी किए गए सिम कार्ड अगर नई वेरिफिकेशन में फेल हो जाते हैं, तो इन सिम कार्ड को डिसकनेक्ट किया जा सकता है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला दिया था कि प्राइवेट कंपनियां, वेरिफिकेशन के लिए यूनीक आईडी यानी आधार का इस्तेमाल नहीं कर सकतीं हैं। फोन कनेक्शन या बैंक खातों को अब आधार से लिंक कराने की जरूरत नहीं है। प्राइवेट कंपनियां यूजर्स से इसकी मांग भी नहीं कर सकती हैं। इस मुद्दे पर सरकार में उच्च स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है, क्योंकि अगर बड़ी संख्या में मोबाइल नंबर्स को डिसकनेक्ट किया जाता है तो नागरिकों के ऊपर इसका बड़ा प्रभाव पड़ सकता है। अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि सरकार नई केवाईसी कराने के लिए यूजर्स को पर्याप्त समय देगी।
बुधवार को टेलिकॉम सेक्रेटरी अरुणा सुंदरराजन ने मोबाइल कंपनियों से मुलाकात की। इस मीटिंग में केवाईसी से एक दूसरे विकल्प पर बातचीत हुई, जिससे इस परेशानी का कोई हल निकाला जा सके। टेलिकॉम डिपार्टमेंट भी इस बारे में यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ इस मुद्दे पर बातचीत कर रहा है।
सब्सक्राइबर्स के लिए नई केवाईसी हो आसान
सुंदरराजन ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि सरकार इस बारे में गंभीरता से सोच-विचार कर रही है। इस बारे में जल्द से जल्द कोई हल निकाले जाने की कोशिश है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि ग्राहकों को ट्रांजिशन के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा, 'हम यह कहना चाहते हैं कि सब्सक्राइबर्स को बहुत कम परेशानी हो और वेरिफिकेशन की नई प्रक्रिया आसान रहे।'
आधार नंबर वेरिफिकेशन आधारित ज्यादातर मोबाइल कनेक्शन रिलायंस जियो द्वारा जारी किए गए हैं। 2016 में मोबाइल इंडस्ट्री में कदम रखने वाली टेलिकॉम कंपनियो ने सिर्फ बायोमीट्रिक तरीके से ही ग्राहकों को सिम कार्ड जारी किए थे। जियो के अलावा, दूसरी कंपनियों ने भी भारती एयरटेल, वोडाफोन-इंडिया और बीएसएनएल और एमटीएनएल ने भी कुछ सिम कार्ड्स को सिर्फ आधार ऑथेंटिकेशन के आधार पर सिम कार्ड्स जारी किए हैं।
इन सबके अलावा, लाखों ग्राहक ऐसे भी हैं जिनकी वेरिफिकेशन सिर्फ डिजिटल आधार के जरिए। ऐसा भी हो सकता है कि कंपनियों द्वारा ग्राहकों के फोन नंबर को आधार से लिंक करने के बाद टेलिकॉम कंपनियों ने प्री-आधार केवाईसी पेपर भी नष्ट कर दिए हों। पिछले साल मार्च में सरकार ने डिजिटल आधार लिंकिंग के बाद टेलिकॉम कंपनियों को पुराने डॉक्यूमेंट्स नष्ट करने को आजादी दी थी।
नई केवाईसी प्रक्रिया में खर्च होगा पैसा
मोबाइल कंपनियां इस मुद्दे पर टेलिकॉम डिपार्टमेंट से दिशा-निर्देश मिलने का इंतजार कर रही हैं। एक लीडिंग मोबाइल कंपनी के अधिकारी ने कहा, 'वे ग्राहक सत्यापन की नई प्रक्रिया बनाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (DoT) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं लेकिन अचानक आधार पर आधारित e-KYC प्रक्रिया को बंद करने से होने वाला खर्चे बढ़ने की संभावना है।'
सूत्र ने बताया कि ग्राहकों को केवाईसी प्रक्रिया के लिए पूरी तरह से नई आईडेंटिफिकेशन डॉक्यूमेंट को सबमिट करने पड़ सकते हैं। हो सकता है कि ग्राहकों को पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल, गैस बिल या पैन कार्ड की कॉपी जमा करनी पड़े। टेलिकॉम डिपार्टमेंट द्वारा कंपनियों को इस मामले में जल्द नया आदेश दिए जाने की उम्मीद है।
एक कंपनी ने UIDAI को लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद अगर आधार पर आधारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरी तरह से खत्म किया जाता है तो e-KYC प्रक्रिया को लागू करने में हुआ अब तक का सारा पैसा खराब हो जाएगा। ऑपरेटर्स ने अपने पत्रों में यह भी बताया कि आधार आधारित सत्यापन प्रक्रिया गांवों और छोटे कस्बों में अच्छी तरह से काम कर रही थी लेकिन अब कंपनियों को टेलिकॉम डिपार्टमेंट के साथ मिलकर कोई नया प्लान बनाना होगा। इसके लिए कंपनियों को अपने कर्मचारियों को भी ट्रेनिंग देनी होगी जिसमें काफी समय लग सकता है।
गूगल प्ले स्टोर पर खतरनाक ऐप्स का मौज़ूद होना कोई नई बात नहीं है। सर्च इंजन के तमाम प्रयासों के बावज़ूद प्ले स्टोर पर मैलिशस ऐप की भरमार है। हाल ही में, रिसर्च फर्म ESET ने गूगल को कुछ फर्जी बैंकिंग ऐप्स को लेकर चेतावनी दी, जिन्हें भारत में गूगल प्ले स्टोर पर देखा गया था। IBM X-Force के मोबाइल मालवेयर रिसर्चर्स ने भी प्ले स्टोर पर कई डिवेलपर्स बैंकिंग मैलवेयर को देखा है। इससे पहले इसी साल, गूगल ने ऐलान किया था कि 2017 के दौरान कंपनी ने प्ले स्टोर से करीब 700,000 फर्जी ऐप्स को हटा दिया था। इस साल भी सिमैंटेक, ESET और चेक पॉइंट जैसी सिक्यॉरिटी फर्म्स ने गूगल प्ले स्टोर पर छिपे हुए ऐप मैलवेयर को लेकर चेतावनी दी थी। इनमें से कुछ ऐप्स यूटिलिटी ऐप्स जबकि कुछ ऐप्स सिक्यॉरिटी ऐप्स होने का दावा करते हैं।
इसके अलावा गेम्स, ऐजुकेशन और क्रिप्टोकरेंसी जैसे ऐप्स होने का भी दावा किया जा रहा है। यूजर्स को लुभाने के लिए हैकर्स अधिकतर उनके डिवाइस की होम स्क्रीन से ऐप आइकन हटा देते हैं। इनमें से कई ऐप प्ले स्टोर पर एक बार लॉन्च होने के बाद यूजर को अपने डिवाइस में इन मैलिशस ऐप इंस्टॉल करने के लिए फोर्स करते हैं। 2018 का यह 8वां महीना है और हम आपको बता रहे हैं उन अनसेफ ऐंड्रॉयड ऐप्स के बार में जिन्हें रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर पर इस साल खतरनाक करार दिया है। ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ये ऐप्स रिस्की हैं और इन्हें तुरंत अनइंस्टॉल करने की जरूरत है।न्यूनतम डाउनलोड: 10
अधिकतम डाउनलोड: 50न्यूनतम डाउनलोड: 10
अधिकतम डाउनलोड: 50न्यूनतम डाउनलोड: 100
अधिकतम डाउनलोड: 500न्यूनतम डाउनलोड: 5,000,000
अधिकतम डाउनलोड: 10,000,000न्यूनतम डाउनलोड: 1,000,000
अधिकतम डाउनलोड: 50,000,000फोन में यह ऐप है, तो इसे डिलीट कर दें।
न्यूनतम डाउनलोड: 10,000
अधिकतम डाउनलोड: 50,000यह ऐप भी गूगल प्ले स्टोर पर मौज़ूद खतरनाक ऐप्स में से एक है।
न्यूनतम डाउनलोड: 10,000
न्यूनतम डाउनलोड: 5,000
अधिकतम डाउनलोड: 10,000न्यूनतम डाउनलोड: 10,000
न्यूनतम डाउनलोड: 100
अधिकतम डाउनलोड: 500न्यूनतम डाउनलोड: 1000
न्यूनतम डाउनलोड: 1न्यूनतम डाउनलोड: 500
अधिकतम डाउनलोड: 1000न्यूनतम डाउनलोड: 1000
न्यूनतम डाउनलोड: 10,000
अधिकतम डाउनलोड: 5,000न्यूनतम डाउनलोड: 1
न्यूनतम डाउनलोड: 50
अधिकतम डाउनलोड: 100अगर आपके फोन में यह ऐप है, तो इसे तुरंत डिलीट कर दें।
न्यूनतम डाउनलोड: 500
अधिकतम डाउनलोड: 1000अगर आपके फोन में यह ऐप है, तो इसे हटा दें।
न्यूनतम डाउनलोड: 500,000
अधिकतम डाउनलोड: 1,000,000
No comments:
Post a Comment