- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Saturday, 20 October 2018

नई दिल्ली
पिछले महीने यानी सितंबर में ही बीएसएनएल ने अपने एफटीटीएच (फाइबर टू द होम) ब्रॉडबैंड प्लान्स को अपडेट किया था और अब एक बार फिर टेलिकॉम कंपनी द्वारा उसके ब्रॉडबैंड प्लान्स में बदलाव की खबर आई है। यह बदलाव इसलिए किया गया ताकि चेन्नै क्षेत्र में पहले से तेज स्पीड के साथ ज्यादा डेटा दिया जा सके। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नै क्षेत्र में 999 रुपये, 1,299 रुपये, 1,699 रुपये, 1,999, 2,999 रुपये और 4,999 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान्स को अपग्रेड किया गया है ताकि वहां के यूज़र्स को और फायदा दिया जा सके।


टेलिकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार, 999 रुपये के बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्लान में 600जीबी लिमिट के साथ अब 80Mbps की डाउनलोड/अपलोड स्पीड मिलेगी। एक बार एफयूपी खत्म हो जाने के बाद यूजर्स 2Mbps की स्पीड पर इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। इस प्लान के तहत देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स की जा सकती हैं। इससे पहले इस प्लान में 250जीबी की लिमिट के साथ 60Mbps की स्पीड मिलती थी।

how to use whatsapp in jio
Jio Phone में ऐसे चलाएं वॉट्सऐप
Loading
X

वहीं 1,299 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में अब 800जीबी की लिमिट के साथ 100Mbps की स्पीड मिलेगी, जबकि पहले इस प्लान में 400जीबी की लिमिट के साथ 80Mbps की स्पीड मिलती थी। इसी तरह 1,699 रुपये के प्लान में भी बदलाव किया गया है। अब इसमें 1,100 जीबी की लिमिट के साथ 100Mbps की डाउनलोड स्पीड मिलेगी। वहीं 1,999 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान को अपग्रेड कर उसमें 100Mbps की डाउनलोड स्पीड की सुविधा दी जाएगी।

hackers using these tricks to hack your whatsapp account
आपके WhatsApp को ऐसे हैक कर सकते हैं हैकर्स
Loading
X

बात करें बीएसएनएल के फाइब्रो कोम्बो यूएलडी (Fibro Combo ULD) 2,999 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान की, तो इसमें 100Mbps की डाउनलोड स्पीड मिलेगी। इस प्लान में पहले चेन्नै में 80Mbps की डाउनलोड स्पीड पर 900जीबी तक का डेटा दिया जा रहा था।

इन सभी प्लान्स में 2Mbps की पोस्ट एफयूपी स्पीड है। इसके अलावा इन सभी में देशभर में फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा है। सभी सब्सक्राइबर्स को 1जीबी फ्री स्टोरेज के साथ फ्री ईमेल आईडी दी जाएगी।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages