- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Tuesday, 23 October 2018

इन फीचर्स से ढूंढे अपना खोया फोन...
नई दिल्ली
Google News ऐप में एक बग आ गया है जिसकी वजह से यूजर्स के स्मार्टफोन का डेटा बहुत तेजी से खत्म हो जा रहा है। कुछ यूजर्स मई-जून से ही इस समस्या से परेशान हैं। यूजर्स का कहना है कि गूगल का न्यूज ऐप बहुत अधिक बैकग्राउंड डेटा की खपत कर रहा है।


द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ यूजर्स ने 'गूगल न्यूज हेल्प फॉरम' पर ऐप में आए इस बग की शिकायत की थी। बता दें कि यह न्यूज ऐप मई में लॉन्च हुआ था और तभी से कुछ यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा खपत की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो गूगल ने सितंबर में इसे ठीक करने का वादा किया था, लेकिन अभी भी यूजर्स इस समस्या से परेशान हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसे ही यूजर्स 'Download via Wi-Fi' ऑन करते हैं, वैसे ही मोबाइल डेटा की खपत तेजी से होने लगती है। यूजर्स का कहना है कि बिना उनकी जानकारी के कई बार तो यह 24 जीबी डेटा तक की खपत कर जाता है।
   
  • इन फीचर्स से ढूंढे अपना खोया फोन...

    Google लगातार अपनी सिक्यॉरिटी को मजबूत करने के लिए नए-नए फीचर्स और टूल्स लाता रहता है। साल 2013 में गूगल ने डिवाइस मैनेजर नाम का एक टूल लॉन्च किया था जिससे आप अपने खोए फोन के बारे में कुछ इन्फॉर्मेशन जान सकते थे। इसके बाद पिछले साल गूगल ने उसी फीचर में कुछ और अपडेट देकर उसे फाइंड माई डिवाइस का नाम दे दिया। यह फीचर ऐंड्रॉयड किटकैट वर्जन से ऊपर काम करने वाले फोन्स में पहले से ही इनेबल होता है। अब इसमें गूगल ने कई और ऑप्शन ऐड किए हैं। यहां जानिए...

  • इन फीचर्स से ढूंढे अपना खोया फोन...

    आपका फोन खो जाता है और चोरी करने वाले ने इसे इंटरनेट से कनेक्ट नहीं किया है तो यह करेंट लोकेशन नहीं दिखा पाएगा। ऐसी स्थिति में गूगल का फाइंड माई डिवाइस पिछली जानी पहचानी लोकेशन दिखाता है। इसके जरिए आप समझ जाएंगे कि आपका फोन दिखाई गई बड़ी लोकेशन के आसपास के एरिया में काम कर रहा है।

  • इन फीचर्स से ढूंढे अपना खोया फोन...

    गूगल के फाइंड माई डिवाइस से आप पता कर सकते हैं कि आपका फोन लास्ट बार किस वाईफाई से कनेक्ट हुआ है। ऐसा करके आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपका फोन किस क्षेत्र में काम कर रहा है। इससे यूजर को अपने फोन को ट्रैस करने में आसानी होगी।

  • इन फीचर्स से ढूंढे अपना खोया फोन...

    इस फीचर से आप गुम हुए फोन को लॉक कर सकते हैं, उसे रिंग कर सकते हैं। अगर आपके फोन में काम का कोई डेटा है और आप चाहते हैं कि वह किसी और के हाथ ना लगे तो इस फीचर के द्वारा आप अपने फोन के डेटा को डिलीट भी कर सकते हैं।

  • इन फीचर्स से ढूंढे अपना खोया फोन...

    अब फाइंड माई डिवाइस आपके फोन का बैटरी लेवल भी दिखाता है। इससे आपको पता चलेगा कि आपका फोन कितना फीसदी चार्ज है और कितनी देर तक ऑन रह सकता है।

  • इन फीचर्स से ढूंढे अपना खोया फोन...

    इसके अलावा गूगल के स्मार्ट प्रॉडक्ट्स के जरिए भी आप अपने खोए फोन का पता कर सकते हैं। जैसे आप अपना फोन कहीं रखकर भूल गए हैं तो ऐसी स्थिति में गूगल होम स्मार्ट स्पीकर, गूगल स्मार्ट वॉच आपके काम के हो सकते हैं। ये आपके फोन से कनेक्टेड होते हैं जिसके कारण आप जब चाहेंगे आपका फोन रिंग करने लग जाएगा। इसके लिए आपको सिर्फ 'Ok Google, where is my Phone?' बोलना होगा जिसके बाद आपका फोन रिंग करने लगेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समस्या से बचने के लिए यूजर्स या तो ऐप को डिलीट कर सकते हैं या फिर बैकग्राउंड डेटा को डिसेबल कर सकते हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages