HMD Global के स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9 PureView जल्द ही लॉन्च कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि यह फोन इस साल के अंत में लॉन्च कर दिया जाएगा, वहीं लीक हुई नई जानकारी के मुताबिक इसकी लॉन्चिंग अगले साल के लिए टाल दी गई है।
नोकिया 9 प्योरव्यू से जुड़ी एक नई जानकारी लीक हुई है। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि यह वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट के साथ पेश किया जाएगा। GizmoChina ने अपनी रिपोर्ट में नोकिया के 2 नए वायरलेस चार्जर ऑनलाइन लीक होने की बात कही है।
इनमें से एक स्मार्टफोन की वायरलेस चार्जिंग अक्सेसरी रेग्युलर चार्जिंग पैड की तरह ही नजर आ रही है, जिसका शेप डिस्क जैसा है। वहीं दूसरा मॉडल 10W फास्ट चार्जिंग डिवाइस है। लिस्टिंग के मुताबिक यह दूसरा चार्जर 'पोर्टेंबल वायरलेस चार्जर' है। यह दिखने में एक पावरबैंक जैसा है। इसमें USB टाइप A और C दोनों ही पोर्ट दिए गए हैं। दूसरे वाले चार्जर के साइड में एक पावर बटन भी दिया गया है।
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक और वॉट्सऐप तो सभी इस्तेमाल करते हैं। इसके कई ऐसे फीचर्स भी हैं जो आपके काफी काम आ सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं फेसबुक और वॉट्सऐप के वे बेस्ट फीचर्स जो आपको भी जानने चाहिए...
यह फीचर सबसे काम का है। इमर्जेंसी स्थिति में अगर आपको ब्लड की जरूरत है तो आप फेसबुक के इस फीचर से अपने आसपास के ब्लड डोनर्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं। अगर आप खुदको इस लिस्ट में जोड़ना चाहते हैं तो आप भी साइन अप करके एक ब्लड डोनर बन सकते हैं। फेसबुक आपको उन ब्लड डोनर्स की जानकारी देगा जो आपके आसपास हैं।
अगर आप फेसबुक पर कोई विडियो देख रहे हैं या कोई पोस्ट पढ़ रहे हैं लेकिन अचानक आपको कोई काम याद आ जाए और आपको बीच में ही फेसबुक बंद करनी पड़े। ऐसी स्थिति में फेसबुक का सेव फीचर आपके काम आ सकता है। इसके जरिए आप उस पोस्ट या विडियो के लिंक को सेव तक सकते हैं। फिर दोबारा फेसबुक ओपन करके सीधे फेसबुक के सेव ऑप्शन पर टैप करके आप वह स्टोरी पढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी तरह का सर्च या फिर लिंक नहीं ढूंढना पड़ेगा।
फेसबुक के जॉब्स फीचर पर क्लिक कर आप अपनी लोकेशन के आसपास की जॉब्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से फिल्टर लगाकर नौकरी ढूंढ सकते हैं। अगर आपको पार्ट टाइम नौकरी चाहिए तो आप बाईं ओर फिल्टर में पार्ट टाइम पर टिक कर दें। इसके बाद आपको सिर्फ पार्ट टाइम जॉब्स ही मिलेंगी। इसके अलावा अगर आप कोई कंपनी चलाते हैं तो अपनी जरूरत के हिसाब से नौकरी के लिए लोगों से आवेदन भी मांग सकते हैं। यहां पर आपको क्रिएट जॉब के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
फेसबुक के इस फीचर की मदद से आप किसी खास समय पर चल रहे लाइव विडियोज को एक जगह पर देख सकते हैं। यहां पर क्लिक करने से एक निश्चित समय पर जितने भी पेज या लोग लाइव विडियो कर रहे होंगे, वे आपको दिख जाएंगे।
फेसबुक के वेदर फीचर में आपको अपनी लोकेशन के ताजा मौसम की जानकारी मिलती रहती है। अपनी वर्तमान लोकेशन पर मौसम कैसा है या फिर आनेवाले दिनों में कैसा होगा। इसकी जानकारी आप यहां से ले सकते हैं। इसके लिए किसी अलग वेबसाइट या ऐप पर जाने की जरूरत नहीं होती है। साथ ही इस फीचर में लोकेशन हिस्ट्री को ऑन करने पर आपको मौसम से जुड़े लाइव अपडेट्स भी मिलते रहते हैं।
अगर आपने किसी दूसरे व्यक्ति या फिर ग्रुप में गलती से कोई दूसरा मेसेज भेज दिया है तो यह फीचर आपको होने वाली शर्मिंदगी से बचा सकता है। इस फीचर के जरिए आप एक निश्चित समय के दौरान भेजे गए मेसेज को सभी के लिए डिलीट कर सकते हैं। पहले मेसेज को सभी के लिए डिलीट करने की टाइम लिमिट केवल 7 मिनट थी फिर कंपनी ने इसे बढ़ाकर 1 घंटे से अधिक कर दिया है। यानी कि अब आप 1 घंटे तक भेजे गए मेसेज को सभी के लिए डिलीट कर सकते हैं। मेसेज डिलीट करने के लिए भेजे गए मेसेज पर टैप कर रखें और फिर डिलीट फॉर एवरीवन पर क्लिक कर दें।
वॉट्सऐप ने हाल ही में सभी यूजर्स के लिए ग्रुप कॉलिंग फीचर को रोल आउट किया था। इसके जरिए यूजर्स एक टाइम पर एक से अधिक लोगों से विडियो कॉल कर सकते हैं।
पूरा तरीका जानने के लिए यहां क्लिक करें
वॉट्सऐप ने यूजर्स को मजेदार अनुभव देने के लिए विडियो और फोटोज को स्टेटस के तौर पर लगाने का फीचर भी शुरू किया था। इस फीचर के तहत आप पसंद के फोटो/विडियो को वॉट्सऐप स्टेटस के तौर पर लगा सकते हैं। यह 1 दिन के बाद अपने आप हट जाता है। लगाने के लिए वॉट्सऐप में जाएं और सबसे ऊपर बीच में Status पर टैप करें। यहां आपको माई स्टेटस नाम से विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर मनचाहा विडियो या फोटो को स्टेटस के तौर पर लगा सकते हैं।
अगर कोई स्टेटस विडियो पसंद आ गया है तो डाउनलोड करने का तरीका यहां क्लिक कर जान सकते हैं।
वॉट्सऐप पर विडियो और ऑडियो तो आपने कई भेजे होंगे लेकिन इस फीचर के जरिए आप कोई डॉक्युमेंट भी भेज सकते हैं। इसके लिए वॉट्सऐप के अटैच आइकन पर टैप करें और इसके बाद डॉक्युमेंट पर क्लिक करके भेजे जाने वाली फाइल अटैच कर दें।
अब तक लीक हुई खबरों की मानें तो यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड वन पर आधारित होगा। गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ इसमें 6.01 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और 3900 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसकी लीक हुई तस्वीर से साफ है कि स्मार्टफोन में 5 रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस तस्वीर में स्मार्टफोन के बैक पर सात कटआउट दिए गए हैं।
इनमें पांच कटआउट कैमरे के लिए हैं। तीन कैमरे ऊपर से नीचे की ओर और दो कैमरे इन तीनों के अगल-बगल हैं। एक कटआउट एलईडी फ्लैश के लिए दिया गया है, जबकि एक अन्य कटआउट के बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं है कि इसमें क्या सुविधा दी गई है। चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo पर एक पोस्ट के अनुसार, इसकी कीमत 4799 चीनी युआन (लगभग 50,700 भारतीय रुपये) हो सकती है।
No comments:
Post a Comment