- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Wednesday, 31 October 2018

नई दिल्ली
Huawei की सब-ब्रैंड कंपनी ऑनर ने अपना नया स्मार्टफोन ' Honor Magic 2' चीन में लॉन्च कर दिया है। पिछले काफी वक्त से यह फोन अपने 6 कैमरे को लेकर सुर्खियां बटोर रहा था। आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और कंपनी ने अब इस फोन से पर्दा उठा दिया है। आइए जानें क्या है इसकी खासियत और कीमत...


जानें स्पेसिफिकेशन्स
Honor Magic 2 में 6.4 इंच फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 2340x1080 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और टॉप पर कर्व्ड 2.5D ग्लास दिया गया है। ऑक्टा-कोर किरिन 980 SoC प्रोसेसर के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है।

इसके 6GB RAM/ 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,799 युआन (करीब 40,200 रुपये) और 8GB RAM/ 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,299 युआन (करीब 45,500 रुपये) है। वहीं इसके 8GB RAM/ 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,799 युआन (करीब 50,800 रुपये) रखी गई है। चीन में इसकी बिक्री 6 नवंबर से शुरू होगी। इसके अलावा एक 8GB+512GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट वाला मॉडल भी है जो दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं, फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
things to check and keep in mind before selling or exchanging old smartphone
पुराना फोन बेचने से पहले चेक करें ये चीजें, हो सकती है परेशानी
Loading
X
फ्रंट और बैक, दोनों ही साइड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए गए हैं। फोन में 16MP+24MP+16MP के ट्रिपल रियर कैमरे हैं। इसमें पहला कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा f/1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का ब्लैक ऐंड वाइट मोनोक्रोम सेंसर और तीसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 16MP+2MP+2MP का फ्रंट कैमरा सेटअप है, जिसमें 16MP फ्रंट कैमरे का सेंसर f/2.0 और 2 मेगापिक्सल के 2 कैमरो का अपर्चर f/2.4 है।

जैसा कि उम्मीद थी नए फोन में ट्रिपल फ्रंट कैमरा सेटअप के लिए स्लाइडर दिया गया है। हालांकि यह ओप्पो X और वीवो Nex जैसा ऑटोमैटिक नहीं है, इस स्लाइडर को मैनुअली ऑपरेट करना पड़ेगा। फोन के बैक पर हुवावे P20 जैसा वर्टिकली ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। स्लाइडिंग मेकनिज़म की वजह से फोन के फ्रंट में कोई नॉच नहीं दी गई है।

फोन को पावर देने के लिए 3400 mAh की बैटरी होगी। साथ ही यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिट सेंसर से भी लैस है। इसके 8GB+512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिंयट में 3D फेस अनलॉक फीचर भी है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages