- OnePlus 6T स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है
- इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है
- फोन में 6.41 इंच फुल एचडी+ ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है
- भारत में इसकी कीमत 37,999 रुपये से शुरू हो रही है
- वनप्लस 6T की बिक्री 2 नवंबर से शुरू होगी
OnePlus कंपनी ने मंगलवार रात नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में नया वनप्लस 6टी भारत में लॉन्च कर दिया है। नया हैंडसेट इसी साल मई में लॉन्च हुए वनप्लस 6 का अपग्रेडेड वेरियंट है। नए OnePlus 6T में पिछले वनप्लस 6 की तुलना में कुछ अपग्रेड किए गए हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, बड़ी बैटरी है। OnePlus ने नए फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। वनप्लस ने किफायती दाम में एक पर्फेक्ट प्रीमियम स्मार्टफोन देने की कोशिश की है। बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले 29 अक्टूबर को न्यू यॉर्क में आयोजित एक इवेंट में वनप्लस 6टी से पर्दा उठाया गया था।
OnePlus 6T: भारत में कीमत और उपलब्धता
बात करें कीमत की तो वनप्लस 6टी के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये, 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 41,999 रुपये व 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 45,999 रुपये है। फोन मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक कलर में मिलेगा।
पहले ही पुष्टि हो चुकी है कि स्मार्टफोन भारत में ऐमजॉन इंडिया एक्सक्लूसिव होगा। फोन की बिक्री 2 नवंबर से शुरू होगी। हालांकि, ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स के लिए 1 नवंबर से ही फोन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वनप्लस लॉन्च ऑफर के तहत फोन की खरीद पर कई ऑफर्स भी दे रही है। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ऐमजॉन से फोन को आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड व सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। वनप्लस ने रिलायंस जियो के साथ भी साझेदारी की है।
वनप्लस 6 लॉन्च हो गया है और वनप्लसडॉटइन, ऐमजॉन व क्रोमा आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध भी है। फ्लैगशिप किलर के टैग के साथ इसका लक्ष्य आईफोन 8, आईफोन 8+, गूगल पिक्सल 2 और सैमसंग गैलेक्सी एस9 व एस9+ को पीछे छोड़ना था। ऐसा माना जा रहा था कि वनप्लस 6 में अपने प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा से ज्यादा फ्लैगशिप फीचर होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। आज यहां हम आपको उन 6 चीजों के बारे में बताएंगे जो अन्य फ्लैगशिप फोन्स में तो है लेकिन वनप्लस 6 में नहीं हैं।
वनप्लस 6 ग्लास बैक डिजाइन वाला वनप्लस का पहला स्मार्टफोन है लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिगं का विकल्प नहीं है। हालांकि इसमें डैश चार्जिंग दी गई है जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह सबसे तेज चार्ज करता है।
स्मार्टफोन्स का वॉटरप्रूफ होना अब आम हो चुका है लेकिन आश्चर्य की बात है कि वनप्लस 6 वॉटरप्रूफ नहीं है। साथ ही अगर यह पता चलता है कि आपका फोन में पानी चला गया है तो आपको वारंटी भी नहीं मिलेगी।
एक तरफ जहां ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन निर्माता अपने फ्लैगशिप फोन्स में क्वाडएचडी रेजॉलूशन (1440x2960 पिक्सल) की डिस्प्ले दे रहे हैं तो वहीं वनप्लस 6 में सिर्फ फुलएचडी+ डिस्प्ले ही है जिसकी रेजॉलूशन 1080x2280 पिक्सल ही है।
वनप्लस में अभी भी बेसिक स्लो मोशन विडियो दिया गया है जबकि सोनी और सैमसंग के फ्लैगशिप फोन्स में 960 फ्रेम प्रति सेंकड का स्लो मोशन विडियो फीचर दिया गया है।
वनप्लस 6 में अच्छा कैमरा दिया गया है लेकिन फिर भी इसमें एचडीआर विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं है। अगर हल्के प्रकाश में विडियो शूट किया जाए तो इसकी विडियो क्वॉलिटी सैमसंग एस9+ से अच्छी नहीं होगी।
वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप वनप्लस 6 के ऑडियो सिस्टम पर ज्यादा काम नहीं किया है। वनप्लस 6 में स्टीरियो स्पीकर्स नहीं है जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एस9+ में डॉल्बी सपॉर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
OnePlus 6T: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
फोन में आगे की तरफ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले डिज़ाइन दी गई है। फोन में 6.41 इंच फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। वनप्लस 6टी में डिवाइस की ऊपरी स्क्रीन पर कुछ शॉर्टकट भी मौज़ूद हैं। वनप्लस ने इस बार अपने फ्लैगशिप हैंडेसट के बेस वेरियंट की स्टोरेज 64 जीबी से बढ़ाकर 128 कर दी है। वनप्लस 6टी में 6 जीबी रैम/8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज व 256 जीबी स्टोरेज विकल्प में मिलेगा। नया वनप्लस 6टी लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड ऑक्सीजन ओएस पर चलता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 लेटेस्ट प्रोसेसर भी मौज़ूद है और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 630 जीपीयू है।
वनप्लस 6टी में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यानी स्क्रीन का निचला आधा हिस्से पर टच करके फोन को अनलॉक किया जा सकता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला यह सबसे किफायती स्मार्टफोन्स में से एक है। फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आता है।
वनप्लस 6टी को पावर देने के लिए 3700mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। बैटरी डैश चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो दोनों फोन्स में 4जी वीओएलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे पोर्ट दिए गए हैं। वनप्लस 6 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है जबकि वनप्लस 6टी में यूजर्स को यह फीचर नहीं मिलेगा।
वनप्ललस 6टी और वनप्लस 6 में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। वनप्लस 6टी में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है जबकि वनप्लस 6 में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। दोनों फोन्स में सॉफ्टवेयर बेस्ड फेस अनलॉक सेंसर दिए गए हैं। वनप्लस 6टी का डाइमेंशन 157.5x74.8x8.2 मिलीमीटर और वज़न 185 ग्राम है। वहीं वनप्लस 6 का डाइमेंशन 155.7x75.4x7.75 मिलीमीटर और वज़न 177 ग्राम है। वनप्लस 6टी में बेहतर ऐप एक्सपीरियंस के लिए स्मार्ट बूस्ट फीचर भी दिया गया है।
No comments:
Post a Comment