Vivo का '100 पर्सेंट हैपीनेस ऑफर' शुरू हो चुका है। 15 नवंबर तक चलने वाले इस ऑफर में Vivo V11, V11 Pro, X21, NEX स्मार्टफोन पर 100% कैशबैक पाने का मौका दिया जा रहा है। इस स्पेशल ऑफर में तीन तरह के कैशबैक दिए जा रहे हैं। आइए जानें कैसे आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं...
कैसे मिलेगा 100% कैशबैक
100 फीसदी कैशबैक यानी फ्री में यह स्मार्टफोन आपका हो सकता है। इसके लिए आपको वीवो की ओर से आयोजित किए जाने वाले कॉन्टेस्ट में भाग लेना होगा और अगर आप इस ऑफर में पार्टिसिपेट करने वाले 110 लकी कस्टमर्स में से एक हुए तो फोन के लिए भुगतान की गई पूरी राशि आपको वापस कर दी जाएगी।
अब बारी आती है दूसरी कैटिगरी की जिसमें स्मार्टफोन की कीमत का 11 पर्सेंट कैशबैक के तौर पर दिया जाएगा। ये उन्हें मिलगा जो इस ऑफर में भाग लेने वाले प्रत्येक 11 लकी कस्टमर्स में से एक होंगे। और अगर आपका नाम इन दोनों ही लिस्ट में आ जाता है तो आपको दोनों में से ज्यादा अमाउंट वाला कैशबैक यानी 100 पर्सेंट कैशबैक मिलेगा।
इन्हें मिलेगा 500 रुपये का कैशबैक
इन दोनों ऑफर्स से चूक जाने वाले यूजर्स को भी निराश होने की जरूरत नहीं है। जी हां, इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले सभी पार्टिसिपेन्ट्स को 500 रुपये का निश्चित कैशबैक दिया जाएगा।
ऐमजॉन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का दूसरा एडिशन चल रहा है। यह सेल 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चलेगी। आज सेल का दूसरा दिन है। इस सेल में ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स, गैजेट्स समेत ढेरों सामानों पर बंपर छूट मिल रही है। सेल के पहले दिन ग्राहकों को सैमसंग, वनप्लस, नोकिया फोन्स पर आकर्षक ऑफर्स दिये गये। आइए हम आपको उन 10 गैजेट्स के बारे में बताते हैं जिनपर ग्राहकों को आज शानदार ऑफर्स मिलेंगे...
वैसे तो इस स्मार्टफोन की कीमत 14,990 रुपये है लेकिन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन को ग्राहक आज 11,990 रुपये में खरीद सकते हैं। ग्राहक इस स्मार्टफोन को 1,998 रुपये/माह की दर से ईएमआई पर भी खरीद सकतें हैं।
4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन को ग्राहक आज 10,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
इस स्मार्ट टीवी में 55-इंच 4के एलईडी स्क्रीन है। इसमें यूएचजी रेजॉलूशन दी गई है। छूट के बाद इस स्मार्ट टीवी को ग्राहक 43,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
इस पोर्टेबल स्पीकर पर 50% की छूट मिल रही है। छूट के बाद इसे 849 रुपये में खरीदा जा सकता है।
सेल में फ्यूजीफिल्म इन्सटैक्स मिनी 8 इन्सटैंट फिल्म कैमरे पर 46% की छूट मिल रही है। ग्राहक इसे 3,000 रुपये में खरीद सकते हैं।
इस हेडफोन पर 54% का छूट मिल रहा है। हेडफोन की कीमत 3,990 रुपये है लेकिन छूट के बाद ग्राहक इसे 1,849 रुपये में खरीद सकते हैं।
इस हेडफोन पर 58% की छूट मिल रही है। ग्राहक इसे 549 रुपये में खरीद सकते हैं।
इस हार्ड ड्राइव पर 66% की छूट मिल रही है। वैसे तो इसकी कीमत 23,999 रुपये है लेकिन छूट के बाद ग्राहक इसे 8,099 रुपये में खरीद सकते हैं।
इस हेडफोन की कीमत 25,200 रुपये है। छूट के बाद ग्राहक इस हेडफोन को 12,600 रुपये में खरीद सकते हैं।
इस हेडफोन पर 44% की छूट मिल रही है। छूट के बाद इसे 1,399 रुपये में खरीदा जा सकता है।
No comments:
Post a Comment