- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Monday, 12 November 2018

शाओमी ने अपनी प्रिवेसी पॉलिसी की है अपडेट
नई दिल्ली
भारत की नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रैंड Xiaomi ने ऐलान किया है कि उसने फेस्टिव सीजन के दौरान एक महीने में करीब 85 लाख शाओमी डिवाइसेज की बिक्री की है। यह बिक्री 9 अक्टूबर से 8 नवंबर 2018 के बीच की गई है। कंपनी का दावा है कि इस दौरान प्रति सेकंड उसके 3 से ज्यादा डिवाइस बिके हैं।


इन डिवाइसेज में शाओमी स्मार्टफोन, मी LED टीवी, मी बैंड 3, मी पावर बैंक, ईयर फोन, राउटर्स, इकोसिस्टम और दूसरे अक्सेसरीज की बिक्री शामिल है। बात की जाए केवल फोन की तो कंपनी का कहना है कि फेस्टिव सीजन में उसने 60 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे हैं। यह अब तक की बिक्री का सबसे बड़ा आंकड़ा है, पिछले साल कंपनी ने इसी अवधि में करीब 40 लाख स्मार्टफोन की बिक्री की थी।
   
  • शाओमी ने अपनी प्रिवेसी पॉलिसी की है अपडेट

    चीनी इंटरनेट स्टार्टअप Xiaomi पिछली कुछ तिमाहियों में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नंबर एक खिलाड़ी के रूप में उभरकर सामने आई है। यूरोपियन जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (जीडीआरपी) के मद्देनजर शाओमी ने भारतीय यूजर्स के लिए अपनी प्रिवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है। साथ ही इसमें कई नए क्लॉज जोड़े गए हैं। शाओमी इंडिया की नई प्रिवेसी पॉलिसी 25 मई से प्रभावी है। आइये आपको इस प्रिवेसी पॉलिसी से जुड़ी 10 ऐसी बातें बताते हैं, जिन्हें शाओमी फोन खरीदने या एमआई की सर्विस यूज करने से पहले आपको जरूर जान लेनी चाहिए।

  • शाओमी ने अपनी प्रिवेसी पॉलिसी की है अपडेट

    प्रिवेसी पॉलिसी के मुताबिक, शाओमी नाम, बर्थडे और जेंडर जैसी बेसिक पर्सनल इन्फर्मेशन जुटा सकती है।

  • शाओमी ने अपनी प्रिवेसी पॉलिसी की है अपडेट

    शाओमी स्मार्टफोन के साथ कई शाओमी सर्विसेज मिलती हैं। इन्हें यूज करने के लिए शाओमी को आपके फोन में मौजूद मोबाइल नंबर, ई-मेल अड्रेस और अन्य सभी कॉन्टैक्ट इन्फर्मेशन इकट्ठा करने की अनुमति देनी पडे़गी।

  • शाओमी ने अपनी प्रिवेसी पॉलिसी की है अपडेट

    प्रिवेसी पॉलिसी में स्पष्ट कहा गया है कि शाओमी Mi.com या अन्य शाओमी प्लेटफॉर्म से की गई खरीदारी पूरी करने से संबंधित वित्तीय जानकारी इकट्ठा कर सकती है। इसका मतलब है कि कंपनी बैंक अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर का नाम, क्रेडिट कार्ड नंबर और अन्य जानकारी जुटा सकती है।

  • शाओमी ने अपनी प्रिवेसी पॉलिसी की है अपडेट

    शाओमी आपकी कंपनी, नौकरी, शिक्षा और प्रफेशनल ट्रेनिंग बैकग्राउंड समेत सोशल ऐक्टिविटी से जुड़ी जानकारियां जुटा सकती है।

  • शाओमी ने अपनी प्रिवेसी पॉलिसी की है अपडेट

    शाओमी Mi.com से खरीदारी करने पर आपके होम डिलिवरी अड्रेस को भी रेकॉर्ड कर सकती है।

  • शाओमी ने अपनी प्रिवेसी पॉलिसी की है अपडेट

    शाओमी की प्रिवेसी पॉलिसी में कहा गया है कि सेवाएं प्रदान करने के लिए यह पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य सरकारी आईडी कार्ड की जानकारी इकट्ठा कर सकती है।

  • शाओमी ने अपनी प्रिवेसी पॉलिसी की है अपडेट

    शाओमी एमआई क्लाउड यूज करने पर फोटो, कॉन्टैक्ट लिस्ट जैसी अन्य जानकारियां जुटा सकती है।

  • शाओमी ने अपनी प्रिवेसी पॉलिसी की है अपडेट

    शाओमी ने उल्लेख किया है कि यह यूजर के डिवाइस से संबंधित जानकारियां जुटाएगी। इसका मतलब है कि आईएमईआई नंबर, आईएमएसआई नंबर, एमएसी अड्रेस, सीरियल नंबर, मीयूआई वर्जन और अन्य इन्फर्मेशन जुटा सकती है।

  • शाओमी ने अपनी प्रिवेसी पॉलिसी की है अपडेट

    कुछ सेवाएं प्रदान करने के लिए शाओमी आपकी लोकेशन जैसे कंट्री कोड, सिटी कोड, मोबाइल नेटवर्क कोड, मोबाइल कंट्री कोड, सेल आईडेंटिटी, लॉन्ग्टीट्यूड और लैटिट्यूड इन्फर्मेशन, टाइम जोन सेटिंग और लैंग्वेज सेटिंग जैसी इन्फर्मेशन इकट्ठा करेगी।

  • शाओमी ने अपनी प्रिवेसी पॉलिसी की है अपडेट

    इस डेटा पॉलिसी को पारदर्शी रखने के लिए शाओमी यूजर्स को व्यक्तिगत जानकारियों के उपयोग या खुलासा करने की सहमति वापस लेने का विकल्प देती है। हालांकि, इसका मतलब यह हो सकता है कि यूजर शाओमी के प्रॉडक्ट और सर्विस का आनंद नहीं ले पाएंगे।

बात की जाए दूसरे प्रॉडक्ट्स की तो कंपनी ने 4 लाख से ज्यदा मी एलईडी टीवी और करीब 21 लाख मी इकोसिस्टम और दूसरी अक्सेसरीज की बिक्री की है। कंपनी ने बताया कि उसने शुरुआती 2-3 दिन में ही 25 लाख से ज्यादा डिवाइस बेच लिए थे।

फ्लिपकार्ट की सेल में शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बना, वहीं ऐमजॉन पर रेडमी 6ए की बिक्री सबसे ज्यादा हुई। इतना ही नहीं, Mi के पावर बैक, बैंड और एलईडी टीवी बेस्ट सेलर कैटिगरी में शामिल हुए।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages