- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Wednesday 21 November 2018

WhatsApp: ये फीचर्स बदल देंगे आपके चैट करने का तरीका
नई दिल्ली
कई लीक्स और रिपोर्ट के बाद आखिरकार ऑनर ने अपना नया ऑनर 10 लाइट फोन लॉन्च कर दिया है। हुवावे के मालिकाना हक वाली ऑनर ने ऑनर 10 के इस लाइट वर्ज़न को पेश किया है। डिज़ाइन की बात करें तो Honor 10 Lite देखने में ऑनर 10 की तरह ही लगता है।


ऑनर 10 लाइट के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 चीनी युआन (करीब 14,370 रुपये) है। वहीं 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 17,450 रुपये) है। फोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,899 चीनी युआन (करीब 19,500 रुपये) में पेश किया गया है। हैंडसेट मिडनाइट ब्लैक, वाइट, ग्रेडियंट ब्लू और ग्रेडियंट रेड कलर में मिलेगा। फोन की बिक्री 22 नवंबर से शुरू होगी।
WhatsApp: ये फीचर्स बदल देंगे आपके चैट करने का तरीका
WhatsApp पर यूं करें मजेदार स्टिकर्स का इस्तेमाल
Loading
X

भारत में उपलब्धता की बात करें तो ऑनर 10 लाइट को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसका हाई-ऐंड वेरियंट ऑनर 10 भी लॉन्च किया गया है। ऑनर 10 लाइट की सबसे अहम खासियत है इसमें मौज़ूद वॉटरड्रॉप डिस्प्ले डिज़ाइन, 3400mAh और दमदार प्रोसेसर।

Honor 10 Lite: स्पेसिफिकेशन्स

ऑनर 10 लाइट में 6.21 इंच फुल एचडी+ (2340 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। फोन में हुवावे का ऑक्टा-कोर किरिन 710 प्रोसेसर है जो 1.7 गीगहर्ट्ज़ पर चलता है। फोन में एआरएम माली-जी51 एमपी4 जीपीयू है। ऑनर 10 लाइट में 4 जीबी रैम/6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड ईएमयूआई 9.0 पर चलता है। फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। ऑप्टिक्स की बात करें तो अपर्चर एफ/1.8, एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जबकि 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है।

कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 3400mAh बैटरी दी गई है।
   
  • WhatsApp: ये फीचर्स बदल देंगे आपके चैट करने का तरीका

    फेसबुक भले ही यूजर्स के डेटा लीक और अन्य कारणों की वजह से विवादों में छाया हो, लेकिन उसके इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप यानी WhatsApp पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। वॉट्सऐप को और दमदार और यूज़र फ्रेंडली बनाने के लिए उसमें आए दिन नए-नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। बीते कुछ दिनों में वॉट्सऐप में कई बेजोड़ फीचर्स जोड़े गए हैं और कुछ जोड़े जाने हैं। ये फीचर्स यकीनन आपके चैट करने का तरीका ही बदल देंगे। आइए जानते हैं कि ये फीचर्स कौन-कौन से हैं:

  • WhatsApp: ये फीचर्स बदल देंगे आपके चैट करने का तरीका

    वकेशन मोड पर फिलहाल काम चल रहा है। वॉट्सऐप पिछले कई महीनों से इस फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर साइलेंट मोड पर बेस्ड है, जो ऐंड्रॉयड डिवाइसेज़ में पहले से ही उपलब्ध है। कहा जा रहा है कि जब भी यह फीचर रोल आउट होगा ऐंड्रॉयड और आईओएस प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। यह नया फीचर यूजर्स को बिना किसी रुकावट के फ्री हॉलिडे इंजॉय करने की सुविधा देगा और इसीलिए इसका नाम वकेशन मोड रखा है।

  • WhatsApp: ये फीचर्स बदल देंगे आपके चैट करने का तरीका

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, silent mode फीचर रोल आउट किया जाना शुरू हो चुका है और हो सकता है कि कुछ ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में यह फीचर पहले से ही उपलब्ध हो। इस फीचर के ज़रिए यूजर मेसेज और चैट नोटिफिकेशन को हाइड (छिपाया) जा सकता है। यह फीचर वकेशन मोड के साथ काम करेगा। अगर आप कहीं पर छुट्टियां मनाने गए हैं और वहां मेसेजेस के नोटिफिकेशन या फिर चैट से परेशान हैं, तो फिर आप उन्हें म्यूट (mute) कर सकते हैं। इससे आपकी छुट्टियों में कोई रुकावट नहीं आएगी।

  • WhatsApp: ये फीचर्स बदल देंगे आपके चैट करने का तरीका

    वकेशन और साइलेंट फीचर के अलावा वॉट्सऐप Linked Accounts के फीचर पर भी काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को अन्य सर्विसेज़ के साथ लिंक कर सकते हैं। इस फीचर का टारगेट वॉट्सऐप बिजनस ऐप है। रोल आउट हो जाने के बाद यह फीचर प्रोफाइल सेटिंग्स टैब के नीचे नज़र आएगा। इस फीचर का असली काम क्या होगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर का इस्तेमाल पासवर्ड रिकवर करने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा इस फीचर के ज़रिए इंस्टाग्राम पर आपका वॉट्सऐप स्टेटस भी खुद-ब-खुद शेयर हो जाएगा।

  • WhatsApp: ये फीचर्स बदल देंगे आपके चैट करने का तरीका

    ऐड्रॉयड फोन्स में उपलब्ध इस फीचर की मदद से ग्रुप में मौजूद सभी मेंबर्स की लिस्ट छिप जाती है और उसकी जगह पर 'More'लिखा नज़र आ आता है। इस पर क्लिक करने पर पूरी लिस्ट खुल जाती है।

  • WhatsApp: ये फीचर्स बदल देंगे आपके चैट करने का तरीका

    पिछले काफी वक्त से वॉट्सऐप चैट स्टिकर्स पर काम कर रहा है। ऐप के अंदर यह ऑप्शन इमोजी सेक्शन में नज़र आएगा।

  • WhatsApp: ये फीचर्स बदल देंगे आपके चैट करने का तरीका

    वॉट्सऐप 'Swipe to Reply' फीचर पर काम कर रहा है। WhatsApp आईफोन ऐप में 'स्वाइप टू रिप्लाई' फीचर पहले ही आ चुका है। यह ऐंड्रॉयड बीटा में भी उपलब्ध है और अब यह ऐंड्रॉयड डिवाइसेज़ में आने को तैयार है। नए फीचर के आने के बाद वॉट्सऐप यूजर्स बस दांयीं तरफ स्वाइप कर जवाब दे सकेंगे।

  • WhatsApp: ये फीचर्स बदल देंगे आपके चैट करने का तरीका

    कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब वॉट्सऐप पर स्टेटस अपेडट के रूप में विज्ञापन भी नज़र आएंगे। हालांकि इसके बारे में अभी कोई कन्फर्म जानकारी नहीं है।

  • WhatsApp: ये फीचर्स बदल देंगे आपके चैट करने का तरीका

    Picture-in-picture या PiP मोड PiP मोड से यूजर्स विडियो देखते वक्त या फिर विडियो टैटिंग करते वक्त स्क्रीन पर एक छोटे से बॉक्स के अंदर कॉन्टेंट ब्राउज करने, विडियो देखने या कुछ और करने की सुविधा मिलेगी। PiP के लिए यूजर्स ऐस्पेक्ट रेशो भी सेट कर सकते हैं। इस फीचर से उपयुक्त हार्डवेयर और ऐप्स वाले डिवाइसेज नजदीक के डिवाइसेज से वाई-फाई के जरिए कनेक्ट कर सकेंगे । इसके लिए इंटरनेट की जरूरत भी नहीं होगी।

  • WhatsApp: ये फीचर्स बदल देंगे आपके चैट करने का तरीका

    बीते महीने ही वॉट्सऐप WA Beta Info ने एक ट्वीट के ज़रिए कन्फर्म किया था कि वॉट्सऐप ने डार्क मोड पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसके बाद कुछ कॉन्सेप्ट इमेजेस भी शेयर की गईं। हालांकि अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं किया गया है। यह फीचर फिलहाल बीटा वर्ज़न में भी उपलब्ध नहीं है।

  • WhatsApp: ये फीचर्स बदल देंगे आपके चैट करने का तरीका

    वॉट्सऐप चैट पर भेजे गए मेसेज को अभी तक भेजने के एक घंटे के अंदर डिलीट किया सकता था, लेकिन अब मेसेज डिलीट करने की लिमिट बढ़ाकर 13 घंटे कर दी जाएगी। यह फीचरअभी टेस्टिंग फेस में है।


Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages