- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Saturday 3 November 2018

Jio दिवाली धमाका: जानें कैशबैक ऑफर की 10 बड़ी बातें
नई दिल्ली
कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते और ग्राहकों को लुभाने के लिए टेलिकॉम कंपनियां समय-समय पर नए प्लान्स और रीचार्ज पैक्स लॉन्च करती रहती हैं। जियो के आने के बाद यह प्रतिस्पर्धा दोगुनी हो गई, जिसकी वजह से एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनल जैसी अन्य कंपनियों को भी अपने प्लान्स को और विस्तार देना पड़ा। बात करें प्रीपेड प्लान्स की, तो फिलहाल रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के अलावा वोडाफोन आइडिया के पास अलग-अलग डेटा और वैधता वाले कुछ बेहतरीन प्लान्स हैं। लेकिन इनमें से किसके प्लान्स बेहतर हैं, आइए जानते हैं:


रिलायंस जियो के रीचार्ज प्लान्स

149 रुपये का प्लान
149 रुपये के इस प्रीपेड प्लान में, जियो रोजाना 42 जीबी का हाई स्पीड 4जी डेटा समेत अन्य फायदे मिल रहे हैं। इसकी वैधता 28 दिनों की है। साथ ही इसमें हर रोज 1.5जीबी का डेटा मिलता है।

Jio दिवाली धमाका: जानें कैशबैक ऑफर की 10 बड़ी बातें
Jio Phone में ऐसे चलाएं वॉट्सऐप
Loading
X

349 रुपये का प्लान

इसमें 105 जीबी का हाई स्पीड 5जी डेटा रोजाना मिलता है। 70 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में रोजाना 1.5जीबी का डेटा मिलता है।

399 रुपये का प्लान
जियो के इस प्रीपेड प्लान की वैधता 84 दिनों की है और इसमें ग्राहकों को रोजाना 126जीबी का हाई स्पीड 4जी डेटा और रोजाना 1.5जीबी डेटा का फायदा मिलता है।

449 रुपये का प्लान

इस प्लान में जियो रोजाना 136जीबी का हाई स्पीड 4जी डेटा और 1.5जीबी डेटा देता है। इसकी वैधता 91 दिनों का है।

Jio दिवाली धमाका: जानें कैशबैक ऑफर की 10 बड़ी बातें
देखें, Jio के अलावा कौन से हैं 4G VoLTE फोन
Loading
X

1,699 रुपये का प्लान
यह जियो का वार्षिक प्लान है, जिसमें ग्राहकों को रोजाना 547.5 जीबी का हाई स्पीड 4जी डेटा और प्रतिदिन 1.5जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही इसमें अनलिमिटेड डेटा और वॉइस कॉल की भी सुविधा है। जियो की ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक, इन पांचो प्रीपेड प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉइस कॉल्स के साथ 100 मुफ्त एसएमएस भी मिलते हैं।

   
  • Jio दिवाली धमाका: जानें कैशबैक ऑफर की 10 बड़ी बातें

    टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio जियो ने अपने ग्राहकों के लिए दिवाली के मौके पर नए ऑफर का ऐलान किया है। इस ऑफर का नाम है दिवाली 100 पर्सेंट कैशबैक, जिसमें जियो अपने ग्राहकों को 100 पर्सेंट कैशबैक दे रहा है। इसके अलावा कंपनी ने एक नया सालाना प्लान भी लॉन्च किया है। आइए जानते हैं कि रिलायंस जियो के दिवाली 100 पर्सेंट कैशबैक ऑफर्स में क्या-क्या खास है और क्या टैरिफ प्लान्स हैं:

  • Jio दिवाली धमाका: जानें कैशबैक ऑफर की 10 बड़ी बातें

    रिलायंस जियो का यह ऑफर 149 रुपये से ज़्यादा के सभी रीचार्ज प्लान्स पर वैध है। यानी इस प्लान में आप उन सभी रीचार्ज प्लान्स पर 100 पर्सेंट कैशबैक पा सकते हैं, जो 149 रुपये से ज्यादा के हैं। जैसे कि 149 रुपये, 198 रुपये, 299 रुपये, 349 रुपये, 398 रुपये, 399 रुपये, 448 रुपये, 449 रुपये, 449 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये, 1,999 रुपये, 4,999 रुपये और 9,999 रुपये वाले प्लान्स।

  • Jio दिवाली धमाका: जानें कैशबैक ऑफर की 10 बड़ी बातें

    इन प्लान्स को रीचार्ज कराने वाले ग्राहकों को 100 पर्सेंट कैशबैक कूपन के रूप में मिलेंगे। ये कूपन MyJio ऐप में MyCoupons सेक्शन में दिख जाएंगे और यहां से ग्राहक इन्हें पा सकते हैं।

  • Jio दिवाली धमाका: जानें कैशबैक ऑफर की 10 बड़ी बातें

    ग्राहकों को मिलने वाले कूपन और रीचार्ज पैक की वैल्यू समान होगी। यानी अगर आपने 149 रुपये का प्लान लिया है, तो उसमें आपको 149 रुपये के ही कूपन मिलेंगे।

  • Jio दिवाली धमाका: जानें कैशबैक ऑफर की 10 बड़ी बातें

    100 पर्सेंट कैशबैक का यह ऑफर मल्टीपल रीचार्ज पर भी वैध है। यानी अगर ग्राहक ऑफर पीरियड के अंदर एक से अधिक रीचार्ज पैक लेते हैं, तो उन्हें उतने ही कूपन मिलेंगे। अगर आपने पांच रीचार्ज पैक लिए हैं, तो आपको उन्हीं की वैल्यू वाले पांच कूपन मिलेंगे।

  • Jio दिवाली धमाका: जानें कैशबैक ऑफर की 10 बड़ी बातें

    यह ऑफर जियो के नए और पुराने सभी ग्राहकों के लिए है।

  • Jio दिवाली धमाका: जानें कैशबैक ऑफर की 10 बड़ी बातें

    ध्यान देने वाली बात यह है कि कैशबैक का यह ऑफर सिर्फ प्री-पेड रीचार्ज पर लागू है और इसमें पोस्टपेड पैक शामिल नहीं है।

  • Jio दिवाली धमाका: जानें कैशबैक ऑफर की 10 बड़ी बातें

    ग्राहक इन कूपनों का इस्तेमाल रिलायंस डिजिटल या रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी स्टोर पर कर सकते हैं।

  • Jio दिवाली धमाका: जानें कैशबैक ऑफर की 10 बड़ी बातें

    इन कूपनों को इस्तेमाल करने के लिए कम से कम 5,000 रुपये की खरीददारी करनी होगी।

  • Jio दिवाली धमाका: जानें कैशबैक ऑफर की 10 बड़ी बातें

    इन नए ऑफर्स का फायदा 18 अक्टूबर से 30 नवंबर 2018 तक लिया जा सकता है। जबकि यूजर्स को मिलने वाले कैशबैक कूपन का इस्तेमाल 31 दिसंबर 2018 तक किया जा सकेगा।


एयरटेल के प्रीपेड प्लान्स

199 रुपये का प्लान
इस रीचार्ज पैक की वैधता 28 दिनों की है, जिसमें रोजाना 39.2 जीबी डेटा व अन्य बेनिफिट्स मिलते हैं। इसमें प्रतिदिन 1.4जीबी डेटा मिलता है।

399 रुपये का प्लान
70 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में 98जीबी का डेटा मिलता है। यानी प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा।

448 रुपये का प्लान
एयरटेल के इस प्रीपेड रीचार्ज पैक में 82 दिनों के लिए 114.8 जीबी डेटा मिलता है। यानी आपको प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा मिलता है। वहीं बात करें इसके 509 रुपये के प्लान की, तो इसकी वैधता 90 दिनों की है, जिसमें वैध पीरियड के दौरान 126 जीबी का डेटा मिलता है। प्रतिदिन के हिसाब से देखें, तो यह 1.4 जीबी है।

इन रीचार्ज पैक्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉइस कॉल्स के अलावा 100 मुफ्त एसएमएस की भी सुविधा मिलती है।

Jio दिवाली धमाका: जानें कैशबैक ऑफर की 10 बड़ी बातें
सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो काम आएंगे ये ऐप्स
Loading
X

वोडाफोन के प्रीपेड सुपरुप्लान्स

458 रुपये और 799 रुपये का प्लान
इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है और इसमें 1.4जीबी का 4जी डेटा और प्रतिदिन 3जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा इसमें रोजाना 100 मुफ्त एसएमएस, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स जैसे फायदे भी मिलते हैं। बात करें 799 रुपये के प्लान की, तो इसमें भी 100 मुफ्त एसएमएस, अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स जैसे फायदे हैं, लेकिन इसकी वैधता 28 दिनों की है। इसमें प्रतिदिन 3जीबी डेटा के अलावा 4.5जीबी 4जी डेटा मिलता है।

529 रुपये का प्लान
इसमें 90 दिनों के लिए 1.5जीबी 4जी डेटा और 3जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स के अलावा इसमें 100 एसएमएस मुफ्त भी मिलते हैं।

Jio दिवाली धमाका: जानें कैशबैक ऑफर की 10 बड़ी बातें
इन ऐप्स से बनाएं अपने फोन को सुपरस्मार्ट
Loading
X

509 रुपये का प्लान
90 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में रोजाना 1.4जीबी का 4जी डेटा और 3जीबी डेटा मिलता है। साथ ही इसमें भी अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स के अलावा 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं।

479 रुपये और 399 रुपये का प्लान
479 रुपये के प्लान की वैधता 84 दिनों की है, जिसमें प्रतिदिन 1.5जीबी 4जी डेटा के अलावा 3जी डेटा मिलता है। वहीं 399 रुपये के प्लान में रोजाना 1.4जीबी का 4जी डेटा और 3जी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 70 दिनों की है। इन दोनों प्लान्स में भी अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स के अलावा 100 एसएमएस मुफ्त का फायदा मिलता है।

Jio दिवाली धमाका: जानें कैशबैक ऑफर की 10 बड़ी बातें
देखें, एंड्रॉयड के 22 खतरनाक ऐप्स जिनको तुरंत करना चाहिए अनइंस्टाल
Loading
X

209 और 199 रुपये का प्लान
अनिलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स की सुविधा सहित 209 रुपये के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें रोजाना 1.5जीबी का 4जी डेटा और 3जी डेटा मिलता है। 199 रुपये के प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है और इसमें रोजाना 1.4जीबी का 4जी डेटा और 3जीबी डेटा मिलता है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages