- वोडाफोन ने अपने पोस्टपेड रोमिंग प्लान्स की कीमतो में बढ़ोतरी कर दी है
- कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बढ़ी हुई कीमतें 15 नवंबर से लागू हो चुकी हैं
- वोडाफोन ने अपने इंटरनैशनल रोमिंग प्लान्स पर 99 रुपये और 499 रुपये की वृद्धि की है
- बढ़ोतरी के बाद भी इन प्लान्स पर मिलने वाली सुविधाओं को पहले के जैसा ही रखा गया है
Vodafone ने अपने इंटरनैशनल रोमिंग प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी केवल पोस्टपेड यूजर्स के लिए की गई है। बता दें कि वोडाफोन का 'आईरोमफ्री' प्लान 20 देशों में अनलिमिटेड डेटा और कॉल्स की सुविधा देता है और 46 देशों में फ्री इनकमिंग के साथ लिमिटेड डेटा उपलब्ध कराता है। वोडाफोन ने अपने पोस्टपेड रोमिंग प्लान में न्यूनतम 99 रुपये और अधिकतम 499 रुपये की वृद्धि की है।
इस वक्त वोडाफोन के चार रोमिंग प्लान उपलब्ध हैं। 500 रुपये के बेसिक प्लान में यूजर्स को 24 घंटे की वैलिडिटी मिलती है। कंपनी ने इस प्लान की कीमत बढ़ाकर अब 599 रुपये कर दी है। प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और इंटरनैशनल कॉलिंग के साथ 24 घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलती है और यह प्लान हर 24 घंटे में ऑटोमैटिकली रीफ्रेश होता रहता है।
वोडाफोन के बाकी तीन प्लान्स की कीमतों में 499 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ोतरी के बाद वोडाफोन के दूसरे प्लान की कीमत 2,999 रुपये हो गई है। इसमें आपको 7 दिन की वैलिडिटी मिलती है। बात अगर इसके तीसरे प्लान की करें तो यह बढ़कर 3,999 रुपये का हो गया है और इसमें यूजर्स को 10 दिन की वैलिडिटी मिलती है। वोडाफोन का आखिरी और सबसे महंगा रोमिंग प्लान है 5,999 रुपये का। इसमें आपको 25 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इन तीनों प्लान्स में पहले प्लान के जैसे ही 20 देशों में वैलिडिटी रहने तक अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा की सुविधा मिलती है।
बात अगर उन देशों की करें जहां यूजर्स को लिमिटेड कॉल्स और डेटा दिया जा रहा है उसमें 599 रुपये के प्लान में आपको 50 मिनट लोकल + आउटगोइंग कॉल्स और 300 एमबी डेटा के साथ 10 फ्री एसएमएस दिया जाएगा। वहीं 2,999 रुपये वाले प्लान में 2जीबी डेटा के साथ 25 फ्री एसएमएस और 200 मिनट की कॉलिंग मिलेगी जिसकी वैलिडिटी 7 दिन की है। 3,999 रुपये के प्लान में 10 दिन की वैलिडिटी, 300 मिनट की कॉलिंग, 50 फ्री एसएमएस के साथ 3जीबी डेटा दिया जा रहा है। वहीं बात अगर इसके 5,999 रुपये वाले प्लान की करें तो इसमें 5जीबी डेटा के साथ 500 मिनट की कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस 28 दिन के लिए मिलते हैं।
नवंबर के महीने में भारत में कई फोन्स लॉन्च हुए। सैमसंग से लेकर वीवो और शाओमी से लेकर ओप्पो, सभी ब्रैंड्स ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स पेश किए। यहां हम आपको बता रहे हैं इस महीने देश में लॉन्च हुए सभी फोन्स के बारे में...
महीने के आखिर में रियलमी ने भी अपना दांव चला और 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाला रियलमी यू1 लॉन्च कर दिया। फोन एक बजट स्मार्टफोन है। इसके 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 14,499 रुपये है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें यू1 के सभी स्पेसिफिकेशन्स29 तारीख को ऑनर ने अपना ऑनर 8सी डिवाइस भारत में लॉन्च किया। Honor 8C में नया स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। ऑनर 8सी के 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये जबकि 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। फोन ऐमजॉन से खरीदा जा सकता है।
क्लिक करें और जानें फोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स
इस महीने में सैमसंग गैलेक्सी ए9 ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। फोन की सबसे बड़ी खूबी फोन के 4 रियर कैमरे हैं। यह दुनिया का पहला फोन है जिसमें 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन को 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के वेरियंट्स में पेश किया गया। फोन के 6जीबी रैम वेरियंट की कीमत 36,990 रुपये और 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 39,990 रुपये है।
यहां क्लिक कर जानें फोन के सारे स्पेसिफिकेशन्सवीवो की तरह ही Oppo ने भी अपना नया स्मार्टफोन पेश कर दिया। Oppo A7 स्मार्टफोन की कीमत 16,990 रुपये है। नए फोन में इस स्मार्टफोन में 64 जीबी स्टोरेज, वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और दो रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है।रैम 4 जीबी है जबकि इनबिल्ट स्टोरेज के लिए 64 जीबी का विकल्प मिलता है।
क्लिक कर पढ़ें A7 फोन के सारे स्पेसिफिकेशन्समहीने के अंत में आसुस के गेमिंग ब्रैंड रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (ROG) ने अपना गेमिंग स्मार्टफोन आरओजी फोन पेश किया। फोन गेमिंग के दीवानों के लिए एक सौगात है। फोन की कीमत 69,999 रुपये है। भारत में फोन का 128जीबी मेमरी वेरियंट लॉन्च किया गया है। आसुस का गेमिंग फोन ऐंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर आधारित आरओजी गेमिंग यूआई पर काम करता है। फोन में 6 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजॉलूशन 1080x2160 पिक्सल है।
क्लिक करें और जानें इस गेमिंग फोन की सभी खूबियां
इस महीने के अंत में 27 तारीख को हुवावे ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Huawei Mate 20 Pro भारत में लॉन्च कर दिया। फोन की सबसे अहम खासियत दिए गए 3 रियर कैमरे, ग्लास बॉडी और वाटर व डस्ट रेसिस्टेंस होना है। हुवावे मेट 20 प्रो के 6 जीबी रैम/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें मेट 20 प्रो की सारी खूबियांशाओमी ने इसी महीने अपने रेडमी नोट 5 प्रो का अपग्रेडेड वेरियंट रेडमी नोट 6 प्रो लॉन्च कर दिया। डिजाइन में फोन लगभग रेडमी नोट 5 प्रो जैसा ही है। बड़े बदलावों के रूप में फोन का सेल्फी कैमरा और नॉट डिस्प्ले है। फोन को 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के वेरियंट्स में पेश किया गया है। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 64 जीबी का विकल्प मिलता है। फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है।
क्लिक कर पढ़ें रेडमी नोट 6 प्रो की सारी खूबियांVivo ने भी इस महीने अपना Y95 फोन पेश कर दिया। इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमरी वेरियंट में पेश किया गया है। वीवो के इस डिवाइस की कीमत 16,990 रुपये है। हैंडसेट स्टारी ब्लैक और नेब्यूला पर्पल कलर में मिलेगा।
क्लिक करें और जानें वाई95 के सभी स्पेसिफिकेशन्सइसी महीने इनफिनिक्स ने भी अपना स्टायलस पेन वाला फोन Infinix Note 5 Stylus लॉन्त किया है। 15,999 रुपये की कीमत वाले इस फोन में 5.93 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले (2240 x 1080 पिक्सल) दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 2.5 डी ग्लास है। फोन में मीडियाटेक पी23 ऑक्टा-कोर 64-बिट प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह एक ऐंड्रॉयड वन फोन है।
क्लिक करें और इनफिनिक्स स्टायलस फोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स जानें
No comments:
Post a Comment