- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Saturday 10 November 2018

नई दिल्ली
शाओमी ने इस साल अपने रेडमी नोट 5 प्रो और मी टीवी 4 55 इंच 4के टीवी के दाम बढ़ाए थे। अब एक बार फिर चीनी कंपनी ने अपने रेडमी 6, रेडमी 6ए और मी टीवी व मी पावरबैंक की कीमतों में इजाफा कर दिया है। शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने शनिवार को ट्विटर पर यह जानकारी साझा की।


मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा कि रेडमी 6, रेडमी 6ए, 10000mAh पावरबैंक 2आई और मी टीवी (32 इंच प्रो व 49 इंच प्रो) आज रात से महंगे हो जाएंगे। Xiaomi शाओमी ने दामों में इजाफे के लिए रुपये में लगातार जारी गिरावट (इस साल की शुरुआत से अब तक 15 प्रतिशत गिरावट) को जिम्मेदार ठहराया है। आपको याद दिला दें कि कंपनी ने रेडमी 6 सीरीज़ के लॉन्च इवेंट में ही कहा था कि कंपनी आने वाले समय में डॉलर के मुकाबले रुपये की लगातार जारी गिरावट को देखते हुए दो महीने बाद अपने प्रॉडक्ट्स के दाम बढ़ा सकती है।

Mi Fans! INR has depreciated against US$ by ~15% since the beginning of this year, resulting in significant rise in… https://t.co/Xdp0f5xSEV

— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) 1541842970000

-नई कीमत की बात करें तो शाओमी रेडमी 6ए के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 600 रुपये बढ़ाई गई है और अब यह 5,999 रुपये की जगह 6,599 रुपये में मिलेगा।

-रेडमी 6ए के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 500 रुपये बढ़ गई है। अब यह 6,999 रुपये की जगगह 7,499 रुपये में मिलेगा।

-वहीं रेडमी 6 का 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट भी अब 500 रुपये महंगा मिलेगा। 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाले इस वेरियंट को अब 7,999 रुपये की जगह 8,499 रुपये में बेचा जाएगा।

-शाओमी मी एलईडी टीवी 4सी प्रो के 32 इंच वेरियंट की कीमत 1,000 रुपये बढ़ाई गई है। अब यह टीवी 15,999 रुपये में मिलेगा।

-शाओमी मी एलईडी टीवी 4ए प्रो 49 इंच अब 2,000 रुपये महंगा हो गया है। यह अब 31,999 रुपये में मिलेगा।

-शाओमी 10000mAh मी पावर बैंक 2आई ब्लैक अब 100 रुपये महंगा मिलेगा। इसकी कीमत अब 899 रुपये है।

गौर करने वाली बात है कि शाओमी ने इसी हफ्ते अपनी रेडमी 6 सीरीज़ के तीनों हैंडसेट्स रेडमी 6, रेडमी 6ए और रेडमी 6 प्रो को ओपन सेल में उपलब्ध कराया गया है। इन तीनों हैंडसेट्स को इसी साल सितंबर की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages