- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Sunday, 11 November 2018

Apple iPhone XS vs iPhone X: किसका कैमरा बेहतर
नई दिल्ली
दुनिया की दो बड़ी कंपनियां Apple और Amazon शुरू से ही एक दूसरे की प्रतिद्वंदी रही हैं। यही वह मुख्य वजह है कि ऐपल के प्रॉडक्ट्स ऐमजॉन पर नहीं बिकते हैं, लेकिन अब ये दोनों कंपनियां एक दूसरे से हाथ मिलाने वाली हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल और ऐमजॉन अपना प्रॉफिट बढ़ाने के लिए आपस में एक करार करने वाली हैं। ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन ने ऐपल से होने वाले अपने इस टाइअप की घोषणा करते हुए कहा कि वह अब अपने पोर्टल के जरिए ऐपल को प्रॉडक्ट्स को बेचेगी।


Apple iPhone XS vs iPhone X: किसका कैमरा बेहतर
ऐपल आईफोन XS, XS मैक्स और आईफोन XR हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
Loading
X

ऐमजॉन दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर है और आने वाले हफ्तों में यह ऐपल के लगभग सभी नए प्रॉडक्ट्स को अपनी साइट के माध्यम से बेचेगी। इस डील से पहले ऐमजॉन पर ऐपल के केवल कुछ मैक और बीट्स के हेडफोन बेचे जाते थे। शुरुआत में ऐमजॉन ऐपल के प्रॉडक्स को कुछ गिने चुने देशो में बेचेगा जिनमें भारत भी शामिल है।

Apple iPhone XS vs iPhone X: किसका कैमरा बेहतर
WhatsApp पर यूं करें मजेदार स्टिकर्स का इस्तेमाल
Loading
X

इस डील के बारे में ऐपल ने एक बयान जारी कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों को ऐपल प्रॉडक्ट्स की खरीददारी का बेहतर अनुभव कराने के लिए ऐमजॉन से बात कर रही है और जल्द ही ग्राहक ऐमजॉन से ऐपल के लगभग सभी प्रॉडक्ट्स खरीद सकेंगे। हालांकि ऐपल का होमपॉड ऐमजॉन पर उपलब्ध नहीं होगा।

   
  • Apple iPhone XS vs iPhone X: किसका कैमरा बेहतर

    हर साल ऐपल के आईफोन्स के लॉन्च होने के पहले ढेरों कयास लगाए जाने लगते हैं। इस साल आईफोन XS और आईफोन XS Max के साथ भी ऐसा ही हुआ। आईफोन के कैमरे को लेकर तो लोग और भी उत्सुक रहते हैं। सब यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि इस बार के नए आईफोन में पिछले आईफोन की तुलना में कौन से नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। हमने पिछले साल के फ्लैगशिप डिवाइस 'आईफोन X' और लेटेस्ट आईफोन मॉडल 'आईफोन XS' के कैमरों की तुलना करने जा रहे हैं। यहां हम आपके लिए आईफोन X और आईफोन XS के कैमरों से ली गई कुछ तस्वीरें लेकर आए हैं। आप तस्वीरों को खुद ही देखिए और निर्णय करिए कि कौन सा कैमरा बेहतर हैं...

  • Apple iPhone XS vs iPhone X: किसका कैमरा बेहतर

    आईफोन XS: अपर्चर-f/1.8, ISO-25, एक्सपोज़र टाइम – 1/21739 सेकंड्स, फोकल लेंथ – 4 एमएम
    आईफोन X: अपर्चर-f/1.8, ISO-40, एक्सपोज़र टाइम – 1/50000 सेकंड्स, फोकल लेंथ – 4 एमएम

  • Apple iPhone XS vs iPhone X: किसका कैमरा बेहतर

    आईफोन XS: अपर्चर-f/2.4, ISO-16,एक्सपोज़र टाइम – 1/978 सेकंड्स, फोकल लेंथ – 6 एमएम
    आईफोन X: अपर्चर-f/2.4, ISO-16, एक्सपोज़र टाइम – 1/857 सेकंड्स, फोकल लेंथ – 6 एमएम

  • Apple iPhone XS vs iPhone X: किसका कैमरा बेहतर

    आईफोन XS: अपर्चर-f/1.8, ISO-25, एक्सपोज़र टाइम – 1/145 सेकंड्स, फोकल लेंथ – 4 एमएम
    आईफोन X: अपर्चर-f/1.8, ISO-20, एक्सपोज़र टाइम – 1/331 सेकंड्स, फोकल लेंथ – 4 एमएम

  • Apple iPhone XS vs iPhone X: किसका कैमरा बेहतर

    आईफोन XS: अपर्चर-f/1.8, ISO-500, एक्सपोज़र टाइम – 1/25 सेकंड्स, फोकल लेंथ – 4 एमएम
    आईफोन X: अपर्चर-f/1.8, ISO-125, एक्सपोज़र टाइम– 1/4 सेकंड्स, फोकल लेंथ – 4 एमएम

  • Apple iPhone XS vs iPhone X: किसका कैमरा बेहतर

    आईफोन XS: Aperture-f/1.8, ISO-400, एक्सपोज़र टाइम – 1/33 सेकंड्स, फोकल लेंथ – 4 एमएम
    आईफोन X: Aperture-f/1.8, ISO-80, एक्सपोज़र टाइम– 1/7 सेकंड्स, फोकल लेंथ – 4 एमएम

  • Apple iPhone XS vs iPhone X: किसका कैमरा बेहतर

    आईफोन XS: अपर्चर-f/1.8, ISO-320, एक्सपोज़र टाइम – 1/50 सेकंड्स, फोकल लेंथ – 4 एमएम
    आईफोन X: अपर्चर-f/1.8, ISO-100, एक्सपोज़र टाइम – 1/17 सेकंड्स, फोकल लेंथ – 4 एमएम

  • Apple iPhone XS vs iPhone X: किसका कैमरा बेहतर

    आईफोन XS: अपर्चर-f/2.4, ISO-400, एक्सपोज़र टाइम – 1/50 सेकंड्स, फोकल लेंथ – 6 एमएम
    आईफोन X: अपर्चर-f/2.4, ISO-160, एक्सपोज़र टाइम – 1/10 सेकंड्स, फोकल लेंथ – 6 एमएम

  • Apple iPhone XS vs iPhone X: किसका कैमरा बेहतर

    आईफोन XS: अपर्चर-f/2.4, ISO-125, एक्सपोज़र टाइम – 1/119 सेकंड्स, फोकल लेंथ – 6 एमएम
    आईफोन X: अपर्चर-f/2.4, ISO-32, एक्सपोज़र टाइम – 1/50 सेकंड्स, फोकल लेंथ – 6 एमएम

  • Apple iPhone XS vs iPhone X: किसका कैमरा बेहतर

    आईफोन XS: अपर्चर-f/1.8, ISO-25, एक्सपोज़र टाइम – 1/1845 सेकंड्स, फोकल लेंथ – 4 एमएम
    आईफोन X: अपर्चर-f/1.8, ISO-20, एक्सपोज़र टाइम – 1/1656 सेकंड्स, फोकल लेंथ – 4 एमएम


Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages