- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Saturday 17 November 2018

नई दिल्ली
बिग बिलियन डेज़ सेल, फेस्टिव धमाका डेज़ और बिग दिवाली सेल के बाद अब फ्लिपकार्ट एक और सेल लेकर आ रहा है, जिसमें स्मार्टफोन्स पर धांसू ऑफर मिलेंगे। यह सेल Mobiles Bonanza नाम से 19 नवंबर से शुरू होकर 22 नवंबर तक चलेगी, जिसमें लोग अपनी पसंद के फोन नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर, एचडीएफसी बैंक डिस्काउंट जैसे कई ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं।


आइए जानते हैं कि इस सेल में किन-किन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिलेगा:

1- देश के टॉप सेलर स्मार्टफोन्स में शामिल शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो का 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरियंट इस सेल में 13,999 रुपये में मिलेगा। हाल ही में इस फोन की कीमत में हजार रुपये की कटौती की गई थी।
2- सेल के दौरान Poco F1 भी उपलब्ध होगा और उस पर ग्राहक 2 हजार रुपये तक की छूप पा सकते हैं।
3- 10,999 रुपये की कीमत वाला आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 (Asus Zenfone Max Pro M1) का 4GB RAM+64GB स्टोरेज वेरियंट फ्लिपकार्ट की Mobiles Bonanza सेल में 10,999 रुपये में मिलेगा।
flipkart amazon sale tips to keep in mind while buying smartphone
सेल में स्मार्टफोन खरीदते वक्त ये बातें रखें ध्यान
Loading
X

4- हाल ही में भारत में लॉन्च किए गए रियलमी 2 प्रो और रियमी सी1 को भी ग्राहक फ्लिपकार्ट सेल में खरीद पाएंगे। हालांकि इन दोनों फोन्स पर क्या ऑफर और छूट होगी, इसका खुलासा नहीं किया गया है।
5- G Q Stylus पर 5 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा, जबकि वीवो एक्स21 (Vivo X21) पर 6 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर है।
6- इसी तरह वीवो वी11 और वीवो वी11 प्रो पर 2 हजार रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा आईफोन्स पर भी कुछ आकर्षक डील और ऑफर्स होंगे। Google Pixel 2XL को आप इस सेल में छूट के बाद 40,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

WhatsApp
WhatsApp पर यूं करें मजेदार स्टिकर्स का इस्तेमाल
Loading
X

7- कुछ एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स पर भी फ्लिपकार्ट की इस सेल में बंपर ऑफर दिए जाएंगे। इन फोन्स में इन्फिनिक्स स्मार्ट 2, माइक्रोमैक्स भारत 5 प्रो, iVoomi iPro जैसे कई फोन्स शामिल हैं। Honor 9 Lite पर भी इस सेल में आकर्षक ऑफर शामिल होंगे।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages