Lenovo ने काफी वक्त से अपना कोई नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च नहीं किया है। लेनोवो के चाहने वालों को लम्बे वक्त से किसी नए स्मार्टफोन का इंतजार है। बाजार में आए दिन लॉन्च हो रहे एक से बढ़कर एक एक स्मार्टफोन्स ने लेनोवो को चिंता में डालना शुरू कर दिया था। हालांकि कुछ खबरों की मानें तो लेनोवो ने अपने जबरदस्त कमबैक की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि कंपनी ने अभी हाल ही में चीन में अपने Z-Series के कई डिवाइसेज को लॉन्च करने के साथ ही अपने K-Series के भी दो नए डिवाइसेज K5S और K5 Pro को लॉन्च किया है।
रिपोर्ट्स की अगर मानें तो लेनोवो जल्द ही के-सीरीज स्मार्टफोन की श्रृंखला में एक नया नाम K5X जोड़ने वाला है। हालांकि इस फोन को लॉन्च होने में अभी थोड़ा वक्त है, लेकिन इसकी स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स की अगर मानें तो लेनोवो के5एक्स ऐंड्रॉयड 8.1 ऑरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा और इसमें 6जीबी रैम और 370Mhz एड्रीनो 509 जीपीयू के साथ क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट मौजूद होगा।
हालांकि इस फोन के स्क्रीन के बारे में ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आ सकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि फोन में 1,080x2,160 पिक्सल के साथ फुल एचडी+ डिस्प्ले होगा। इसके साथ ही 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ नॉच-लेस डिस्प्ले मिलेगा। बात अगर इस फोन के स्टोरेज वेरियंट की करें तो यह तीन वेरियंट 32जीबी, 64जीबी और 128जीबी में आएगा।
शाओमी ने नए रेडमी नोट 6 प्रो के लॉन्च के साथ भारतीय मार्केट में एक और स्मार्टफोन पेश कर दिया है। नया रेडमी नोट 6 प्रो पिछले रेडमी नोट 5 प्रो का अपग्रेडेड वेरिंट है। रेडमी नोट 5 प्रो कंपनी के सबसे सफल स्मार्टफोन्स में से एक है। 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो बाजार में पहले से मौज़ूद ऑनर 8एक्स, रियलमी 2 प्रो और नोकिया 6.1 प्लस को टक्कर देगा। जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से ये हैंडसेट्स एक-दूसरे को किस तरह चुनौती देते हैं।
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो: 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज (13,999 रुपये), 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज (15,999 रुपये)
ऑनर 8एक्स: 4 जीबी/64 जीबी स्टोरेज (14,999 रुपये), 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज (16,999 रुपये), 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज (18,999 रुपये)
रियलमी 2 प्रो: 4 जीबी रैम/64 जीबी (15,990 रुपये), 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज (16,990 रुपये), 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज (17,990 रुपये)
नोकिया 6.1 प्लस: 4 जीीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज (15,999 रुपये)शाओमी रेडमी नोट 6: ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड MIUI 10
ऑनर 8एक्स: ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड EMUI 8.2
रियलमी 2 प्रो: ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलरओएस 5.2
नोकिया 6.1 प्लस: स्टॉक ऐंड्रॉयड ओरियो (ऐंड्रॉयड वन)शाओमी रेडमी नोट 6: 12 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/1.9) और 5 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.2)
ऑनर 8एक्स: 20 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/1.8) और 2 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.4)
रियलमी 2 प्रो: 16 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/1.7) और 2 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.4)
नोकिया 6.1 प्लस: 16 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.0) और 5 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.4)शाओमी रेडमी नोट 6: 6.26 इंच फुलएचडी+ (1080x2246 पिक्सल) डिस्प्ले
ऑनर 8एक्स: 6.5 इंच फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी (2340x1080 पिक्सल) डिस्प्ले
रियलमी 2 प्रो: 6.3 इंच फुलएचडी+ (2340x1080 पिक्सल) डिस्प्ले
नोकिया 6.1 प्लस: 5.8 इंच फुलएचडी+ (1080x2246 पिक्सल) डिस्प्लेशाओमी रेडमी नोट 6: ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर
ऑनर 8एक्स: ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर
रियलमी 2 प्रो: ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर
नोकिया 6.1 प्लस: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसरशाओमी रेडमी नोट 6: 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम
ऑनर 8एक्स: 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम
रियलमी 2 प्रो: 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम
नोकिया 6.1 प्लस: 4 जीबी रैमशाओमी रेडमी नोट 6: 20 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.0) और 2 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.2)
ऑनर 8एक्स: 16 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.0)
रियलमी 2 प्रो: 16 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.0)
नोकिया 6.1 प्लस: 16 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.0)शाओमी रेडमी नोट 6: 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
ऑनर 8एक्स: 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
रियलमी 2 प्रो: 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
नोकिया 6.1 प्लस: 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेजशाओमी रेडमी नोट 6: 4000mAh बैटरी
ऑनर 8एक्स: 3750mAh बैटरी
रियलमी 2 प्रो: 3500mAh बैटरी
नोकिया 6.1 प्लस: 3060mAh बैटरी
No comments:
Post a Comment